जम्मू-कश्मीर सरकार ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर जम्मू संभाग के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए पांच दिन का अवकाश घोषित किया है। निदेशालय स्कूल शिक्षा जम्मू की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जम्मू संभाग में उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी स्कूल 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पूजा अवकाश (Pooja Holidays) मनाएंगे।

यह आदेश मनीषा, पर्सनल ऑफिसर, निदेशालय स्कूल शिक्षा जम्मू द्वारा जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है — “यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थान और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल उच्च माध्यमिक स्तर तक 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पूजा अवकाश पर रहेंगे।”

इससे पहले, जम्मू क्षेत्र में 6 और 7 अक्टूबर को लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद रखे गए थे। सरकार ने स्पष्ट किया था कि यह बंदी वाल्मीकि जयंती के कारण नहीं, बल्कि भारी वर्षा की वजह से थी।

क्या अन्य राज्यों में है स्कूलों की छुट्टी ?

वहीं, राजस्थान में भी स्कूलों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश रहेगा ताकि छात्र अपने परिवारों के साथ त्योहार मना सकें। यह अवकाश राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। नोएडा में स्कूल 20 से 23 अक्टूबर तक बंद रहने की संभावना है, हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है।

जम्मू में रद्द हुई ये परीक्षा

इसी बीच, जम्मू विश्वविद्यालय ने भी त्योहारों को देखते हुए अपनी आगामी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 20, 22 और 23 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं अब नई तिथियों पर आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के संयुक्त रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. राज कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है — “यह सूचित किया जाता है कि 20, 22 और 23 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षाएं त्योहारों के कारण स्थगित की जाती हैं। नई तिथियां शीघ्र ही घोषित की जाएंगी।”

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित कॉलेज वेबसाइटों और नोटिस बोर्डों पर नवीनतम जानकारी के लिए नजर बनाए रखें।