जुमा अलविदा के मौके पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। अलीगढ़ के बीएसए ने पूरे जनपद के सभी बोर्ड के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 5 अप्रैल को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही आदेश के अनुपालन को कहा है। इस आदेश के अनुसार, जिले से सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह नियम सभी बोर्ड के स्कूलों पर सामान्य रूप से लागू होगा।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के अनुमोदन पर बीएसए ने यह आदेश जारी किया है। इसका पालन सभी बोर्ड के स्कूलों को करना अनिवार्य है। यह आदेश बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने जारी किया।
नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक से सभी स्कूल बंद
आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के अनुमोदन के अनुपालन में अलीगढ़ जनपद के सभी बेसिक शिक्षा परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक से स्कूल बंद रेहेंगे।
यह अवकाश जमात-उल-विदा के लिए जारी किया गया है। 5 अप्रैल को जुमा अलविदा है। इसी के तहत यह आदेश जिले भर में जारी किया गया है। मस्त विद्यालयों में 5 अप्रैल को जमात-उल-विदा का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सभी स्कूल को इस आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है।