स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से 02 दिसंबर 2025, मंगलवार को यह नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस अधिसूचना के मुताबिक, कुल 996 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट लास्ट डेट 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगी।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढे़ं

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अप्लाई करने से पहले सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और इंस्ट्रक्शन के लिए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। SBI Bank SO Recruitment 2025 के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 20 से 42 साल के बीच में होने चाहिए।