स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) श्रेणी में असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वह 23 नवंबर 2024 को ऑनलाइन मोड में होने वाली परीक्षा में उपस्थित होंगे। बैंक की ओर से एग्जाम का एक शेड्यूल जारी किया गया है। यह परीक्षा देशभर में निर्धारित सेंटर्स पर आयोजित होगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
इस एग्जाम की पवित्रता को बनाए रखने के लिए बैंक ने परीक्षा की तारीख काफी देरी से जारी की है। वहीं अब बैंक एडमिट कार्ड भी परीक्षा से 3-4 दिन पहले ही जारी करेगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान SBI के अपने तकनीकी कार्यबल को मजबूत करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। इस भर्ती के जरिए बैंक के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम में असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) की नियुक्ति होगी।
14 सितंबर को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्होंने विज्ञापन CRPD/SCO/2024-25/15 के तहत इस पद के लिए आवेदन किया था। यह नोटिफिकेशन 14 सितंबर को जारी हुआ था और यह लिखित परीक्षा इस भर्ती अभियान की चयन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम है। आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वह दिए गए समय पर ही परीक्षा के लिए पहुंचे।
1500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
एसबीआई इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट मैनेजर के 1511 पद भरेगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में शार्टलिस्ट होने के बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हुई थी और 14 अक्टूबर को यह समाप्त हो गई थी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 750 रुपए का शुल्क अदा करना पड़ा था।