स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 2 अगस्त से 5 अगस्त के बीच आयोजित होनी है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं उनके लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
प्रीलिम्स पास करने वाले देंगे मेन्स
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा तीन खंडों – अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता के लिए 100 मार्क्स की होगी। प्रीलिम्स के बाद अगला चरण मेन्स का होगा। मेन्स एग्जाम में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जो प्रीलिम्स पास कर लेंगे। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट अगस्त के आखिर में या फिर सितंबर में जारी किया जाएगा।
Rajasthan JET 2025 Result: राजस्थान जेईटी रिजल्ट आज होना था जारी, अब इस तारीख को घोषित होगा परिणाम
541 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित होगी परीक्षा
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, SBI का लक्ष्य 541 रिक्तियों को भरना है। SBI PO पदों के लिए इस चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं – चरण- I, चरण- II और चरण- III। इसके बाद, एसबीआई पीओ चरण 2 में चयनित उम्मीदवारों को चरण 3 के लिए बुलाया जाएगा। एसबीआई पीओ चरण 3 यानी अंतिम चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही careers सेक्शन पर क्लिक करें। अब Current Openings पर क्लिक करें।
अब दूसरे नंबर पर ही DOWNLOAD ONLINE EXAM CALL LETTER लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी। वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।