स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की भर्ती प्रक्रिया के लिए होने वाले इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट इस राउंड में शामिल होंगे। बता दें कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 06 नवंबर 2025 को जारी हुआ था। इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार अब साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन/एक्सरसाइज और इंटरव्यू राउंड शामिल होंगे जिसकी शुरुआत 19 नवंबर से हो रही है।
19 नवंबर से शुरू होगी यह प्रक्रिया
एसबीआई की ओर से इस राउंड के शेड्यूल का एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन बैंक की ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, साइकोमेट्रिक टेस्ट 19 नवंबर को आयोजित होगा जबकि ग्रुप डिस्कशन/एक्सरसाइज और इंटरव्यू की प्रक्रिया 24 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलेगी। इस राउंड के एडमिट कार्ड भी बहुत जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।
इंटरव्यू राउंड को लेकर कैंडिडेट्स के लिए अहम दिशानिर्देश
इस भर्ती अभियान के तीसरे राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार कुछ जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लें। इसमें कॉल लेटर, वैलिड आईडी प्रूफ (आधार/पैन/पासपोर्ट), शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट/प्रमाणपत्र और हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ शामिल है।
इसके अलावा कैंडिडेट्स रिपोर्टिंग समय का भी जरूर ध्यान रखें। इंटरव्यू का जो समय एडमिट कार्ड पर दिया होगा उससे कम से कम 30 मिनट पहले अपने सेंटर पर जरूर पहुंचे।
इंटरव्यू राउंड के लिए फॉर्मल कपड़े पहनें। इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों का भी जरूर पालन करें।
541 रिक्त पदों के लिए चलाया जा रहा यह भर्ती अभियान
बता दें कि यह भर्ती अभियान एसबीआई बैंक में कुल 541 वैकेंसी (500 नियमित + 41 बैकलॉग) के लिए चलाया जा रहा है जो कैंडिडेट तीसरे राउंड में सफल होंगे उन्हें नियुक्ति पत्र आवंटित किए जाएंगे। आखिरी राउंड में होने वाले साइकोमेट्रिक टेस्ट में इसमें व्यक्तित्व लक्षणों और बैंकिंग भूमिकाओं के लिए उपयुक्तता का आकलन किया जाएगा। ग्रुप डिस्कशन/प्रैक्टिस में कम्युनिकेशन स्किल देखी जाएगी। टीम वर्क और फैसले लेने की स्किल की भी परख होगी। वहीं पर्सनल इंटरव्यू में पीओ पद के लिए ज्ञान, प्रेरणा और उपयुक्तता का आकलन होगा।
