SBI Clerk Mains Result 2018, SBI Junior Associate Mains Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) पदों के नतीजे जारी हो चुके हैं। सभी परीक्षार्थी अब अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। SBI Clerk Mains Exam 2018 results 21 सितंबर को जारी कर दिए गए। SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी कर दिए हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन नतीजे चेक करने का तरीका। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं। वेबसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। वहां से “Recruitment Of Junior Associates” के टैब में जाएं और फिर “Main Exam Result” के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। फाइल में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं। अपना रोल नंबर चेक करने के लिए “Ctrl+F” टाइप करें। अब सर्च बॉक्स में अपना रोल नंबर टाइप करें।
अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में हैं तो आप सिलेक्ट हो गए हैं। आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं। सिलेक्ट हुए फाइनल उम्मीदवारों की जॉइनिंग दिसंबर के पहले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। SBI ने इस साल क्लर्क पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन जनवरी 2018 में जारी किया गया था। बैंक कुल 9,366 पदों पर भर्ती करेगा। बता दें मेन परीक्षा 5 अगस्त 2018 को हुई थी। आवेदन 20 जनवरी से 10 फरवीर 2018 तक चले थे। वहीं प्रीलिमिनरी परीक्षाएं 23, 24 और 30 जून 2018 को आयोजित हुई थीं। प्रीलिमिनरी परीक्षा के नतीजे जुलाई महीने में जारी कर दिए गए थे। वहीं अब मेन परीक्षा के नतीजे भी जारी हो चुके हैं।