स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (26 अगस्त 2025) रात्रि 12 बजे समाप्त हो जाएगी। 6 अगस्त को यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिन इच्छुक और पात्र कैंडिडेट ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह समयसीमा खत्म होने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती कुल 6589 रिक्त पदों के लिए निकली है जिसमें से 5180 रेगुलर वैकेंसी हैं। शेष 1409 पद बैकलॉग के हैं।
रिक्त पदों की जानकारी
रेगुलर वैकेंसी के रिक्त पदों में 2255 अनारक्षित हैं। 788 एससी, 450 एसटी, 1179 ओबीसी और 508 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन 5180 पदों के अलावा 1409 पद बैकलॉग (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, एक्सएस) के लिए निर्धारित हैं। इस भर्ती अभियान में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम सितंबर 2025 में और मेन एग्जाम नवंबर 2025 में होगा।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं।
अब ‘जूनियर एसोसिएट्स की एसबीआई भर्ती के लिए नए पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें’ टैब चुनें
अब नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसे विवरण भरें।
पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट परीक्षा के लिए फ़ोटो, लाइव इमेज और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें
व्यक्तिगत विवरण, कार्य अनुभव, शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करें।
एसबीआई क्लर्क आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें और विवरण सबमिट करें
एसबीआई क्लर्क हस्तलिखित घोषणा और बाएँ अंगूठे का निशान अपलोड करें
आवश्यक पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। एससी व एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट निर्धारित है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
प्रारंभिक बेसिक वेतन 26730 रुपए प्रति महीना है। मुंबई जैसे महानगरों में क्लैरिकल कैडर के कर्मचारी का कुल प्रारंभिक वेतन लगभग 46,000 रुपये प्रति माह होगा, जिसमें महंगाई भत्ता, वर्तमान दर पर अन्य भत्ते और नवनियुक्त स्नातक कनिष्ठ सहयोगियों के लिए दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि शामिल हैं।