स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बैंक ने नवंबर 2025 में देशभर में आयोजित हुए इस भर्ती के इंटरव्यू राउंड का परिणाम जारी किया है। इस राउंड में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह अपना रिजल्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर चेक कर सकते हैं। बैंक ने पीडीएफ फॉर्मेट में यह रिजल्ट जारी किया है। इस फाइल में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के रोल नंबर दिए गए हैं। बैंक ने कुल 2694 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किए हैं।
स्थानीय भाषा दक्षता से होगा अंतिम चयन
SBI की CBO भर्ती के लिए चयन स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने और विज्ञापन संख्या CRPD/CBO/2025-26/03 में उल्लिखित सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने पर निर्भर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने विवरण सावधानीपूर्वक सत्यापित करें। इस पीडीएफ फाइल में कुल 2694 शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के रोल नंबर हैं। यह भर्ती कुल 2694 रिक्त पदों के लिए ही निकली थी जिसमें 2600 नियमित पद थे और 364 बैकलॉग पद थे।
SBI CBO Final Result: कैसे चेक करें परिणाम?
रिजल्ट के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर CAREERS सेक्शन में जाएं।
अब Recruitment Results पर क्लिक करें।
सबसे ऊपर ही RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS (FINAL RESULT ANNOUNCED) लिंक पर क्लिक करें।
अब Final Result (NEW) पर क्लिक करें।
नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
इस फाइल में अपना रोल नंबर सर्च करें।
अब सुनिश्चित करें कि आप आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार स्थानीय भाषा दक्षता सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करनी चाहिए।
इसी साल जून-जुलाई में चली थी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि एसबीआई ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 को शुरू की थी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए इंटरव्यू का आयोजन नवंबर महीने में हुआ था। अब इंटरव्यू और लिखित परीक्षा दोनों के मार्क्स मिलाकर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।
