सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कुल 9534 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन पूरा कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करते समय भर्ती बोर्ड द्वारा बदले गए इन नये नियमों को जान लेना आपके लिए बेहद अहम है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, प्लमबर, ब्लैकस्मिथ, वायरमैन सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 716 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। गुजरात में सरकारी भर्ती निकली है। यहां राज्य सरकार की ओर से समग्र शिक्षा अभियान ने नैदानिक अनुसंधान समन्वयक यानी क्लीनिकल रिसर्च कॉर्डिनेटर, शॉर्ट में कहें तो सीआरसी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। समग्र शिक्षा अभियान (SSA) ने सीआर कॉर्डिनेटर के कई पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षा निदेशालय में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।

Highlights
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E, B.Tech, ITI और डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने प्रबंधक, उप महाप्रबंधक और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 22 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
PSSSB क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 है। आरक्षित वर्ड के उम्मीदवारों के सरकारी नियम के अनुसार शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।
लीगल क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।
क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग - 100
स्थानीय सरकारी विभाग - 56
नगर और ग्राम नियोजन विभाग - 4
क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा। रिक्तियों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे मांगी गई पात्रताओं को पूरा करते हों। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ( PSSSB), PSSSB Clerk Recruitment 2021 recruitment की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी या लीगल क्लर्क पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की कुल संख्या 160 है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB Clerk Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2021 है
उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया के तहत, आपको ऑनलाइन आवेदन अनुभाग में जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें
बिहार ऑडिट सर्विसेज में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयोग के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित विषयों में से किसी एक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। एमबीए (फाइनेंस), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षा निदेशालय में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bankofbaroda.co.in/Careers.htm पर जाएं कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2021 है।
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों - 600 रुपए
आरसी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों - 100 रुपए
आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर - 24 साल से 35 साल
ई - रिलेशनशिप मैनेजर - 23 वर्ष से 35 वर्ष
क्षेत्र प्रमुख - 27 वर्ष से 40 वर्ष
ग्रुप हेड - 31 वर्ष से 45 वर्ष
प्रोडेक्ट हेड - निवेश और अनुसंधान - 28 वर्ष से 45 वर्ष
हेड - ऑपरेशनऔर टेक्नोलॉजी - 31 साल से 45 साल
डिजिटल सेल्स मैनेजर - 26 वर्ष से 40 वर्ष
आईटी फंक्शनल एनालिस्ट - मैनेजर - 26 साल से 35 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर - 407
ई - रिलेशनशिप मैनेजर - 50
क्षेत्र प्रमुख - 44
ग्रुप हेड - 6
प्रोडेक्ट हेड - निवेश और अनुसंधान - 1
हेड - ऑपरेशनऔर टेक्नोलॉजी - 1
डिजिटल सेल्स मैनेजर - 1
आईटी फंक्शनल एनालिसिस - मैनेजर - 1
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई - रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड - इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च, हेड - ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी, डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BOB Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofofroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2021 है। योग्य और अनुभवी वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए कुल 511 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
UPRVUNL विभाग में आवेदन के लिए कई पदों पर वैकेंसी है। इसमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 69 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 39 पद और जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर के 10 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में सरकारी नौकरी निकली हैं। निगम ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 196 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स 5 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 385 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी, आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।
उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती निकली हैं। एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार, बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने मत्स्य विकास विकास अधिकारी पदों के लिए 348 भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है। इच्छुक अभ्यर्थी बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन की वेबसाइट btsc.bih.nic.in या https://pariksha.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना ने ग्रुप-सी सिविलियन के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर, कुक, हाउस कीपिंग स्टाफ, एमटीएस, लोवर डिवीजन क्लर्क सहित विभिन्न पदों पदों पर 1524 वैकेंसी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1145 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एनटीपीसी एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए महिला कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग या टेकनोलॉजी / AMIE में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। मानदंडों के अनुसार कैंडिडेट्स के पास 65 प्रतिशत से कम अंक नहीं होने चाहिए। अंतिम वर्ष / सेमेस्टर के छात्र भी इंजीनियरिंग आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैंडिडेट्स के लिए 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।
एनटीपीसी लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन 16 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई 2021 है। भर्ती में निकले 50 पदों पर सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। च्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक साइट ntpccareers.net पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर उम्मीदवारों नियुक्ति केरल सर्कल में की जाएगी। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2021
से शुरू हो चुके हैं ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख 21 अप्रैल 2021 है।
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्या प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीष भाषा और अंग्रेजी की भी जानकारी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
भारतीय डाक विभाग (Post Office) में ग्रामीण डाक सेवक के 1421 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट appost.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPRVUNL में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
UPRVUNL विभाग में नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइऩ आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हो गए थे आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2021 निर्धारित है। इसके अलावा उम्मीदवार आवेदन शुल्क 7 मई 2021 तक जमा कर सकते हैं। एग्जाम डेट्स को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
UPRVUNL विभाग में आवेदन के लिए कई पदों पर वैकेंसी है। इसमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 69 पद, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 78 पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स/कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन के 39 पद और जूनियर इंजीनियर कंप्यूटर के 10 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL)में सरकारी नौकरी निकली हैं। निगम ने जूनियर इंजीनियर (JE) के 196 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स 5 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई, 2021 है।
स्कूल शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए देना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपए देना होगा। एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अंग्रेजी - 899 सीमा क्षेत्र
अंग्रेजी - 380 बैकलॉग
गणित - 595 बैकलॉग
विज्ञान - 518 बैकलॉग
स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने मास्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नई अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Educationrecruitmentboard.com पर 05 मई 2021 से पहले या उससे पहले पंजाब शिक्षा मास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 2392 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 1279 अंग्रेजी के लिए, 595 मैथ्स के लिए और 518 वैकेंसी साइंस विषयों के लिए बैकलॉग और बॉर्डर पोस्ट के तहत हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 2392 है।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में डिप्टी मैनेजर के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट becil.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 है।