हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक यहां सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज, ग्रुप ’ए’ के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 20 अप्रैल 2021 तक आरोग्य विभाग पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 899 पद भरे जाने हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

समग्र शिक्षा अभियान (SSA) गुजरात ने CRC कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से सीआरसी कोऑर्डिनेटर के 250 पद भरे जाने हैं। चंडीगढ़ नगर निगम ने क्लर्क, स्टेशन फायर ऑफिसर, फायरमैन, सब- इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, ड्राइवर, एसडीई, स्टेनो-टाइपिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार एमसी चंडीगढ़ भर्ती 2021 के लिए 08 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट – mcchandigarh.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। चंडीगढ़ एमसी आवेदन की आखिरी तारीख 03 मई 2021 है।

Bihar Board 10th Result 2021 Check Here

हरियाणा विधानसभा ने टेलीफोन अटेंडेंट, टेलीफोन ऑपरेटर, क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन की प्रकाशन तिथि से 15 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2021 है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें।

Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Check Here

Live Blog

12:08 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: राइफल फैक्ट्री में योग्यता एवं पदों की संख्या

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech.- 15 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech.-  7 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन / कंप्यूटर में B.E./B.Tech.- 5 पद

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा- 14 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा- 7 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन / कंप्यूटर में डिप्लोमा-  5 पद 

कुल 53 पद

11:49 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: राइफल फैक्ट्री ईशापुर भर्ती 2021

राइफल फैक्ट्री ईशापुर, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय अप्रेंटिस प्रशिक्षण योजना (NATS) के तहत ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

11:04 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र आवेदक 09 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) जॉब अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:32 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NCHMCT में आवेदन के लिए पात्रता

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर: केंद्र सरकार या स्वायत्त निकाय या PSU होल्डिंग के तहत स्टेनोग्राफर का पद धारण करने वाले अधिकारी.

अकाउंटेंट: एसएएस (अधीनस्थ लेखा सेवा) किसी भी संगठित लेखा विभाग के अकाउंटेंट.

स्टेनोग्राफर ग्रुप ’C’: केंद्र सरकार या स्वायत्त निकाय या संयुक्त उपक्रम के तहत स्टेनोग्राफर का पद धारण करने वाले अधिकारी.

स्टेनोग्राफर ग्रुप ’डी’: कक्षा 12वीं पास।

लोअर डिवीजन क्लर्क: कक्षा 10वीं या 30 w.p.m की टाइपिंग गति के साथ समकक्ष योग्यता.

10:07 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NCHMCT स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, LDC और अन्य रिक्ति विवरण

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर: 01 पद

अकाउंटेंट: 02 पद

स्टेनोग्राफर ग्रुप ’सी’: 01 पद

स्टेनोग्राफर ग्रुप ’डी’: 02 पद

लोअर डिवीजन क्लर्क: 01 पद

09:43 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: NCHMCT भर्ती 2021

NCHMCT भर्ती 2021: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) ने स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, LDC और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 09 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) जॉब अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:03 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: भेल सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHEL करियर की वेबसाइट यानि careers.bhel.in पर 05 अप्रैल 2021 से 26 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

08:36 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: भेल सुपरवाइजर ट्रेनी पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:
बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी बी.कॉम.
भेल सुपरवाइजर ट्रेनी पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

08:07 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: भेल में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 05 अप्रैल 2021
दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि - 26 अप्रैल 2021
भेल सुपरवाइजर ट्रेनी परीक्षा तिथि - 23 मई 2021
भेल रिक्ति विवरण:
फाइनेंस में सुपरवाइजर ट्रेनी - 40 पद
यूआर - 25 पद
ईडब्ल्यूएस - 2 पद
ओबीसी - 10 पद
एससी - 2 पद
ST- 1 पद

07:40 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: भेल में 26 अप्रैल तक करें आवेदन

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अपनी वेबसाइट - bhel.com पर सुपरवाइजर ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी किया है.पात्र और इच्छुक उम्मीदवार भेल सुपरवाइजर ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर ऑनलाइन मोड से 05 अप्रैल 2021 से आवेदन कर सकते हैं. भेल एप्लीकेशन सबमिशन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2021 है.

07:23 (IST)07 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: भेल भर्ती 2021 अधिसूचना

भेल ने फाइनेंस में सुपरवाइजर ट्रेनी की नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) की डिग्री होनी चाहिए. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 23 मई 2021 को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है।

16:46 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: PNB भर्ती 2021

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने त्रिवेंद्रम सर्कल के लिए सबोर्डिनेट कैडर में स्वीपर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

15:57 (IST)06 Apr 2021
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब लेक्चरर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार 26 अप्रैल 2021 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

15:17 (IST)06 Apr 2021
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब लेक्चरर  पद के लिए पात्रता मानदंड

साइंस - बॉटनी / जूलॉजी / बायो-टेक / बायो-केमिस्ट्री / मैक्रो-बायोलॉरी / ह्यूमन बायोलॉजी / जेनेटिक्स या कोई अन्य समकक्ष योग्यता, लेकिन समकक्षता प्रमाण पत्र संबंधित विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ बी.एड की डिग्री भी होनी चाहिए. 

14:43 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: स्कूल शिक्षा पंजाब भर्ती 2021

स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्कूल शिक्षा पंजाब भर्ती 2021 के लिए 05 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक educationrecruitmentboard.com पर आवेदन कर सकते हैं।

14:43 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: स्कूल शिक्षा पंजाब भर्ती 2021

स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार स्कूल शिक्षा पंजाब भर्ती 2021 के लिए 05 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 तक educationrecruitmentboard.com पर आवेदन कर सकते हैं।

14:07 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुकउम्मीदवार 06 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

13:28 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: सीनियर रेजिडेंट नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस. उम्मीदवार ने इंटर्नशिप पूरी कर ली हो. आयु सीमा: 45 वर्ष.
वेतन: नियम 11, सेल 1 (मूल 67700 रुपये) और नियमों के तहत स्वीकार्य सामान्य भत्ते.

12:56 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: CNBC सीनियर रेजिडेंट में इन पदों पर होनी है भर्ती

सीनियर रेजिडेंट (बाल रोग): 14 पद
सीनियर रेजिडेंट (माइक्रोबायोलॉजी): 04 पद
सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थीसिया): 06 पद
सीनियर रेजिडेंट (रेडियोलॉजी): 01 पद
सीनियर रेजिडेंट (पेड सर्जरी): 05 पद
सीनियर रेजिडेंट (नेत्र विज्ञान): 01 पद

12:26 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: CNBC जॉब अधिसूचना 2021

चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय (CNBC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 06 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

11:55 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (GCRI) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते है।

11:18 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: किसके लिए कितनी पात्रता

न्यूक्लियर मीडिया में जूनियर लेक्चरर: एमबीबीएस / एमएड / डीआरएम / डीएनबी (न्यूक्लियर मेडिसिन) उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. आयु सीमा: 35 वर्ष से अधिक नहीं.

पेडीक्योर ऑन्कोलॉजी में जूनियर लेक्चरर: एमबीबीएस / एमएड (बाल चिकित्सा) / एम.डी. (दवा). आयु सीमा: 35 वर्ष से अधिक नहीं.

रेडियोलॉजी ऑन्कोलॉजी में जूनियर लेक्चरर: एमबीबीएस / एमएड / डीएनबी (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी). आयु सीमा: 35 वर्ष से अधिक नहीं.

पूर्ण समय पेडीक्योर सर्जन (सुपर स्पेशियलिटी): बाल चिकित्सा-सर्जरी में Ch./DNB. आयु सीमा: 43 वर्ष से अधिक नहीं.

10:27 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: GCRI में इन पदों पर होनी है भर्ती

प्रोफेसर: 03 पद

एसोसिएट प्रोफेसर: 08 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर: 09 पद

नॉन-टीचिंग: 57 पद

सीनियर रेजिडेंट: 06 पद

09:58 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (GCRI) भर्ती 2021

गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट  (GCRI) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर लेक्चर, जूनियर कंसल्टेंट, फेलो और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (GCRI) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:22 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: DSSSB टीजीटी के लिए चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

DSSSB TGT भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

लिंक सक्रिय होने के बाद पात्र उम्मीदवार पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

08:45 (IST)06 Apr 2021
DSSSB टीजीटी रिक्ति विवरण

कुल पद - 12065

TGT / TGT (MIL)

DSSSB टीजीटी पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता

अधिसूचना जारी होने के बाद हम योग्यता और उत्तर कुंजी के बारे में अपडेट करेंगे.

08:21 (IST)06 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: DSSSB TGT महत्वपूर्ण तिथिया

DSSSB टीजीटी अधिसूचना जारी होने की तिथि:31 मई 2021 को अपेक्षित

DSSSB TGT आवेदन शुरू होने की तिथि-जून 2021 के महीने में 

DSSSB टीजीटी आवेदन की अंतिम तिथि- जुलाई 2021

DSSSB TGT परीक्षा की तिथि- 15 जनवरी 2022

डीएसएसएसबी टीजीटी परिणाम दिनांक 31 मई 2022

21:04 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती कैलेंडर के तहत फैसला किया है कि अधिसूचना 31 मई 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in पर जारी की जाएगी. DSSSB TGT आवेदन प्रक्रिया जून 2021 के महीने में शुरू होने की उम्मीद है और यह जुलाई 2021 तक जारी रहेगी।

20:07 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: DSSSB शिक्षक भर्ती अधिसूचना 2021

31 मार्च 2021 को, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पद पर भर्ती के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया है।

19:37 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: जेसीओ के लिए चयन मानदंड

जूनियर कमीशन अधिकारियों का चयन एसएसबी साक्षात्कार और एक मेडिकल परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

19:09 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: ये भी हैं पात्रता

1. गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित और पंडित (गोरखा). संस्कृत में संस्कृत (OR) शास्त्री के साथ candidates करम कांड ’में एक साल के डिप्लोमा के साथ शास्त्री.
ii) ग्रन्थी: पंजाबी में ग्यानी ’के साथ सिख उम्मीदवार.
iii) लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी और मौलवी (शिया): अरबी में मौलवी अलीम के साथ मुस्लिम उम्मीदवार या उर्दू में अदीब आलिम.
iv) बोध भिक्षु (महायान): कोई भी उम्मीदवार जिसे उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा भिक्षु / बौद्ध पुजारी ठहराया गया है. उपयुक्त प्राधिकारी शब्द का अर्थ उस मठ के प्रमुख पुजारी से होगा. मुख्य पुजारी को खंपा या लोपोन या रबजम के गेशे (पीएचडी) या मठ से उचित प्रमाण पत्र के साथ होना चाहिए.

18:59 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: जूनियर कमीशंड ऑफिसर पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:
जूनियर कमीशन ऑफिसर कैटरिंग (सेना सेवा कोर): 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट से कुकरी / होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक में एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स कम्प्लीट किया होना चाहिए. AICTE की मान्यता अनिवार्य नहीं है.
जूनियर कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक (सभी हथियार): जूनियर कमीशन अधिकारी (धार्मिक शिक्षक) की इस विशेष सूची में नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होगी. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को धार्मिक संप्रदाय के अनुसार निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

18:37 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: ऐसे होता है JCOs का प्रदर्शन

रिपोर्टों के अनुसार, प्रस्ताव सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा जो मई में आयोजित होने की संभावना है। जूनियर कमीशन अधिकारी (JCOs) को ऑफिसर्स के रूप में नामांकित किया जाता है या उनके प्रदर्शन और परीक्षा  के आधार पर अधिकारी पदों पर पदोन्नत किया जाता है। वर्तमान में, कुछ अधिकारियों को धार्मिक शिक्षक के रूप में और कुछ तकनीकी हथियारों में इंजीनियर के रूप में नामांकित किया जाता है।

18:04 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: JCO का ऐसे होगा सलेक्शन

चयनित उम्मीदवारों को जूनियर कमीशन अधिकारी के रूप में यूनिट्स में शामिल होने से पहले डेढ़ साल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. फिर, उन्हें अपने सेवा अनुभव और योग्यता के आधार पर रैंक के कर्नल तक के अधिकारियों के रूप में पदोन्नत किया जाएगा.

17:50 (IST)05 Apr 2021
भारतीय सेना जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स (JCO) भर्ती 2021

भारतीय सेना के सभी आर्म्स सर्विस में लगभग 14000 जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) की भर्ती के लिए चर्चा चल रही है. इसके अनुसार, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर सीधे जूनियर कमीशन अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. परीक्षा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी जिसके बाद एसएसबी साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा आयोजित करेगा।

17:21 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा में आवेदन करने की अंतिम तारीख

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और मांगे गए दस्तावेजों के साथ सचिव, हरियाणा विधानसभा सचिवालय, चंडीगढ़ को विज्ञापन की प्रकाशन तिथि से 15 दिनों  के भीतर जमा कर सकते हैं।

16:56 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

टेलीफोन ऑपरेटर: 25500 रुपए (लेवल 4)
टेलीफोन अटेंडेंट: 25500 रुपए (लेवल 4)
हिंदी टाइपिस्ट: 19900 रुपए (लेवल 2)
क्लर्क: 19900 रुपए (लेवल 2)

16:23 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा में रिक्त पदों का विवरण

टेलीफोन ऑपरेटर - 01 पद
टेलीफोन अटेंडेंट - 01 पद
हिंदी टाइपिस्ट - 01 पद
क्लर्क - 02 पद

16:12 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: हरियाणा विधानसभा में कई पदो पर मौका

हरियाणा विधानसभा ने टेलीफोन अटेंडेंट, टेलीफोन ऑपरेटर, क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन की प्रकाशन तिथि से 15 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2021 है। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें।

15:58 (IST)05 Apr 2021
Sarkari Naukri-Exam Result 2021 Live Updates: BRO में आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिए। वहीं अन्य पदों  के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु  18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।