दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों के अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक योग्य और उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं। इन राज्यों में किन-किन विभागों में वैकेंसी निकली हुई हैं इसकी जानकारी आप Jansatta.com/job पर जाकर या यहां नीचे दिए गए अपडेट्स को पढ़कर जान सकते हैं। किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले चेक कर लें कि क्या यह नौकरी आपके लिए ठीक है। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान रखना है कि कोई भी गलती न हो, क्योंकि एक बार गलती होने पर उसे सुधारने का मौका नहीं मिलेगा। आपका आवेदन अगर शर्तें पूरी नहीं करता होगा तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

सफदरजंग अस्पताल और वीएमएम कॉलेज, नई दिल्ली (Safdarjung Hospital Recruitment 2020) ने एडहॉक आधार पर जूनियर रेजिडेंट (SR) के पद के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। सीनियर रेजिडेंट्स को 89 दिनों की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है, यदि पिछली एडहॉक सेवा संतोषजनक पाई जाती है या जब तक कि पद नियमित रूप से नहीं भरा जाता है। सफदरजंग अस्पताल भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई है।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

09:37 (IST)26 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80, लॉ 34, इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22, इंजीनियरिंग (सिविल) 01, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04, रिसर्च 05, ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01, कुल 147

09:16 (IST)26 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

08:47 (IST)26 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

UKMSSB Recruitment 2020: MCI-TEQ द्वारा निर्धारित नियमानुसार योग्‍यता धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा प्रोफेसर तथा असोसिएट पदों के लिए 30 से 50 वर्ष निर्धारित है जबकि असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों के लिए 30 से 45 वर्ष निर्धारित है।

08:23 (IST)26 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पदों पर की जानी है भर्ती

UKMSSB Recruitment 2020: प्रोफेसर 46 पद, असोसिएट प्रोफेसर 61 पद, असिस्‍टेंट प्रोफेसर 02 पद, कुल 109 पद

08:03 (IST)26 May 2020
UKMSSB Recruitment 2020: भरे जानें हैं प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर की वैकेंसी

उत्‍तराखण्‍ड मेडिकल सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन में दर्ज जानकारियों की मदद से 08 जून तक अपना आवेदन कर दें।

07:47 (IST)26 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

UCIL Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 18 मई 2020 सुबह 10 बजे से, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जून 2020, यूसीआईएल कंप्यूटर आधारित परीक्षा की टेंटेटिव तिथि - बाद में अधिसूचित की जाएगी

07:30 (IST)26 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: भर्ती प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न

UCIL Recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षण 2 घंटे की अवधि का होगा और इसमें सामान्य ज्ञान / जागरूकता, तर्क, संख्यात्मक क्षमता और सामान्य अंग्रेजी और प्रोफेशन नॉलेज (अनुशासन संबंधी) से 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल होंगे। पेपर अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में मिलेगा।

07:07 (IST)26 May 2020
UCIL Recruitment 2020: 10वीं, 12वीं पास के लिए भी हैं नौकरी

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल), माइनिंग मेट-सी और विभिन्न अन्य पदों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 मई, 2020 से शुरू हो गई है।

06:46 (IST)26 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर होगा सिलेक्शन

Bank of India Recruitment 2020: कार्यालय सहायक - लिखित परीक्षा और साक्षात्कार फैकल्टी मैंबर - लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और शिक्षण कौशल प्रस्तुति / प्रदर्शनअटेंडेंन - साक्षात्कार

06:28 (IST)26 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तारीख और बैंक ऑफ इंडिया रिक्ति विवरण

Bank of India Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मई 2020, कार्यालय सहायक - 2 पद (प्रत्येक RSETI पर एक), संकाय सदस्य - 3 पद (RSETI, कोल्हापुर के लिए 1) और RSETI, सांगली के लिए 2, अटेंडेंट - सांगली RSETI में 1 पोस्ट

06:15 (IST)26 May 2020
Bank of India Recruitment 2020: ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने RSETI के विभिन्न कार्यलयों में ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 30 मई 2020 तक या उससे पहले ईमेल द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं।

22:29 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: RRB NTPC भर्ती के संबंध में ये है लेटेस्‍ट अपडेट

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

22:04 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

21:29 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

20:49 (IST)25 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पद
स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पद
वोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पद
प्रिंसिपल 01 पद
होम टीचर 01 पद
जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पद
जूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पद
जूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पद
ड्राइवर 01 पद
कुल 11 पद

20:23 (IST)25 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

19:51 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 2200/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2020 है। उम्‍मीदवार आवेदन शुल्‍क भी 27 मई तक ही जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए विंडो 29 मई से 03 जून तक खुलेगी।

19:22 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: कौन है आवेदन के लिए पात्र

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA/ डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/टाउन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

18:59 (IST)25 May 2020
BCECE Board Bihar Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

कुल इतने पुरुष तथा महिला उम्‍मीदवारों के लिए पद हैं
सामान्‍य 38 21
EWS 10 05
BC 14 06
EBC 22 10
SC 19 09
ST 02 01
RCG 0 06
कुल 105 52

18:33 (IST)25 May 2020
BCECE Board Bihar Recruitment 2020: भरे जाने हैं सिटी मैनेजर के पद

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्‍पेटिटिव एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने सिटी मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित है।

18:05 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

17:37 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

17:01 (IST)25 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ये है स्‍ट्रीमवाइस जारी पदों का विवरण

जनरल 80
लॉ 34
इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 01
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
रिसर्च 05
ऑफिशियल लैंग्‍वेज 01
कुल 147

16:36 (IST)25 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

16:09 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: महत्‍वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी

रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020
रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020
शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

15:40 (IST)25 May 2020
Sarkari Result 2020, Govt. Jobs LIVE Update: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

15:15 (IST)25 May 2020
BPSC Recruitment 2020: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

14:51 (IST)25 May 2020
BPSC Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए री-ओपन हुआ लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया। लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्‍द आवेदन करें।

14:26 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: उम्मीदवारों का चयन निम्न के आधार पर किया जाएगा

Bank of India Recruitment 2020: कार्यालय सहायक - लिखित परीक्षा और साक्षात्कार फैकल्टी मैंबर - लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और शिक्षण कौशल प्रस्तुति / प्रदर्शनअटेंडेंन - साक्षात्कार

14:02 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तारीख और बैंक ऑफ इंडिया रिक्ति विवरण

Bank of India Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि - 30 मई 2020, कार्यालय सहायक - 2 पद (प्रत्येक RSETI पर एक), संकाय सदस्य - 3 पद (RSETI, कोल्हापुर के लिए 1) और RSETI, सांगली के लिए 2, अटेंडेंट - सांगली RSETI में 1 पोस्ट

13:41 (IST)25 May 2020
Bank of India Recruitment 2020: ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने RSETI के विभिन्न कार्यलयों में ऑफिस असिस्टेंट, फैकेल्टी और अटेंडेंट के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 30 मई 2020 तक या उससे पहले ईमेल द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं।

13:07 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लिखित परीक्षा और कट ऑफ के आधार पर जारी होगा स्कोर कार्ड

UKPSC Result 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) अपनी वेबसाइट पर लिखित परीक्षा और कट ऑफ अंकों में उम्मीदवारों के प्राप्त अंक भी जारी करेगा। उम्मीदवारों को ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर रखने की सलाह दी जाती है।

12:43 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सिविल जज के 30 रिक्त पदों की भर्ती

UKPSC Result 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर डिवीजन में सिविल जज के 30 रिक्त पदों की भर्ती होनी है। UKPSC सिविल जज भर्ती 2020 की विज्ञापन संख्या 02/16 / CJ JD (M-19) गोपन -1 / 2019-20 के मुताबिक, भर्ती का नोटिफिकेशऩ 28 दिसंबर 2018 को जारी किया गया और 10 अप्रैल 2019 तक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी की गई थी।

12:20 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू

UKPSC Result 2020: यूकेपीएससी सिविल जज मेन्स 2020 परीक्षा (Civil Judge PCS J) कुल 30 खाली पदों को भरने के लिए 6 जनवरी 2020 से 8 जनवरी 2020 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इस परीक्षा में क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

11:45 (IST)25 May 2020
UKPSC Result 2020: सिविल जज मेन्स परीक्षा 2019-20 का परिणाम जारी, यहां करें चेक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( Uttrakhand Public Service Commission, UKPSC) ने सिविल जज मेन्स परीक्षा 2019-20 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

11:09 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

BPSC 31st judicial services 2020 exam: बीपीएससी न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2019 को 22 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 1 अगस्त, 2018 को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। महिलाओं और कुछ अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट है।

10:31 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लॉ में ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई, कुल 221 रिक्तियां

BPSC 31st judicial services 2020 exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 31 वीं न्यायिक सेवा में कुल 221 रिक्तियां हैं। उम्मीदवारों ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ की डिग्री प्राप्त की हो।

10:01 (IST)25 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक, bpsc.bih.nic से करें अप्लाई

BPSC 31st judicial services 2020 exam: इसके अलावा, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले, समय सीमा 22 मई थी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 जून है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब इसे bpsc.bih.nic पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

09:32 (IST)25 May 2020
BPSC 31st judicial services 2020 exam: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कोरोना

वायरस के कारण बढ़ीबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC 31 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की समय सीमा को और बढ़ा दिया है। मूल रूप से पंजीकरण करने की समय सीमा 28 मार्च थी जिसे तब कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण 5 मई तक बढ़ा दिया गया था और अब इसे 3 जून तक आगे बढ़ा दिया गया है।16

08:59 (IST)25 May 2020
UTIITSL Recruitment 2020: ऑफिसर ग्रेड के पद पर निकली भर्ती

यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) ने उपाध्यक्ष (Officer Grade) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 07 जून 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से कर सकते हैं।