देश में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियों की भरमार है। आप चाहें तो अपनी पसंद और अनुभव के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में सरकारी नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना पुलिस और प्रशासन से लेकर लगभग हर विभाग में निकली हुई हैं। यह नौकरियों केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही निकाल रखी हैं। इसमें से बस आपको अपने लिए सही नौकरी का सलेक्शन करना है।
कर्नाटक पोस्टल सर्किल में अनेक पदों पर भर्तियां निकली हैं। जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टमैन समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)
जूनियर अकाउंटेंट - 2 पद
पोस्टल असिस्टेंट - 11 पद
सॉर्टिंग असिस्टेंट - 4 पद
डाकिया - 27 पद
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 17 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 26 फरवरी 2020
फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी के कैंडिडेट्स को 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिक को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ कर्नाटक डाक सर्किल भर्ती 2020 के लिए 26 फरवरी 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं। पता - सहायक निदेशक (आर&ई), मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नाटक सर्किल बेंगलुरु -560001
कनिष्ठ लेखाकार, डाक सहायक, सॉर्टिंग असिस्टेंट को नौकरी मिलने पर 25500 - 81100 रुपए महीने तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा डाकिया को 21700 - 69100 रुपए महीने तक की सैलरी मिलेगी।
जूनियर अकाउंटेंट - स्नातक इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
पोस्टमैन - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि सहायक प्रोफेसर के पदों पर ये आवेदन निकाले गए हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.aiimsbhopal.edu.in पर जाएं और अधिसूचना को डाउनलोड कर उसे पढ़ें। समस्त जानकारियों से अवगत होकर अंतिम तिथि 07 फरवरी, 2020 से पहले आवेदन करें।
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मांगी गई शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के तह 34 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2020 है। मतलब अब केवल 3 दिन ही बाकी रह गए हैं।
नॉर्थ ईस्टर्न कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NEKRTC) ने ड्राईवर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे NEKRTC कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर 05 फरवरी, 2020 से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.nekrtc.org के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 05 फरवरी 2020 है। आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा नॉर्थ ईस्टर्न कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा निर्धारित की गई है। ध्यान रहें किसी तरह की गलती रह जाने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 06 जनवरी, 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 05 फरवरी, 2020
स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (SSB), सिलवासा ने शिक्षा निदेशालय (डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन), डीएनएच, डिपार्टमेंट ऑफ़ प्राइमरी एजुकेशन, डीएनएच एवं प्लानिंग एंड स्टेटिस्टिक्स, डीएनएच के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, असिस्टेंट टीचर /ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी/अपर प्राइमरी स्कूल) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडे्टस 24 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 24 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए और एलेमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और एलेमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री तथा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बीएड या किसी भी नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बीए एड/बीएससी एड की 4 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट एवं नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (बीएड) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 % अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन तथा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बीए एड /बी साइंस एड होना चाहिए.
SSB सिलवासा भर्ती 2020 पदों की डिटेल्स
• पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - 101 पद
असिस्टेंट टीचर /ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) - 125 पद
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी/अपर प्राइमरी स्कूल) - 97 पद
SSB सिलवासा भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 25 जनवरी 2020
SSB सिलवासा भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2020
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रु है जबकि अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन 04 मार्च से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 अप्रैल है।
सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में बैचलर की डिग्री होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
सिविल जज (एंट्री लेवल) के कुल 32 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए पे-स्केल 27700/- रु से 44770/- रु तय है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सिविल जज के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में सभी जरूरी जानकारियां देखकर 02 अप्रैल से पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in, ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हुई थी और भर्ती परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी।
चयनित होने पर उम्मीदवारों को पदानुसार 35 हजार रुपए प्रतिमाह से लेकर 1 लाख रुपए प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा। आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट mospi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।
कंसल्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मैथमेटिकल स्टैटिक्स में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री तथा असिस्टेंट पद के लिए इकॉनामिक्स में ग्रेजुएट डिग्री होनी अनिवार्य है। न्यूनतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। अधिकतम आयुसीमा सभी पदों के लिए 65 वर्ष है। योग्यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
सीनियर कंसल्टेंट 03
जूनियर कंसल्टेंट 25
एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट 20
कुल 48
मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्िलमेंटेशन में जूनियर कंसल्टेंट्स, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट्स तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mospi.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा आवेदन करें।
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि GD कॉन्स्टेबल, IRBn कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, फॉरेस्ट, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पर्यावरण और वन विभाग, महानिदेशक पुलिस, फायर और इमरजेंसी सेवा और जूलॉजी और खनन विभाग में कुल 944 पद हैं।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 350/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 06 मार्च है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश लिट्रेचर से पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
ट्रांस्लेटर के 15 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। कैटेगरी वाइस पदों का विवरण इस प्रकार है।
सामान्य 08
EWS 01
SC 02
ST 01
OBC 03
कुल 15
राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांस्लेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति http://www.hcraj.nic.in पर उपलब्ध है।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 24 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे भी पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए और एलेमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और एलेमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री तथा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बीएड या किसी भी नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बीए एड/बीएससी एड की 4 वर्ष की डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट एवं नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (बीएड) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 % अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन तथा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन रेकॉगनाईज्ड यूनिवर्सिटी से बीए एड /बी साइंस एड होना चाहिए.