देश में राज्य और केंद्र सरकारों के अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। यह नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस, प्रशासन समेत और कई विभागों में नौकरियां निकली हुई हैं। अब सवाल ये है कि आप तय कैसे करेंगे कि आपके लिए कौनसी सरकारी नौकरी हैं और कौन सी नहीं। आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए जब भी आवेदन करें तो उससे पहले आप संबंधित विभाग द्वारा उस पद पर नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

DSSSB द्वारा निकाली ग्रुप बी एवं सी पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन कर आप दिल्ली शहर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। DSSSB द्वारा निकाली गईं 296 जूनियर स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। दिल्ली सबओर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट कम कैशिएर, स्टोर कीपर, केयर टेकर, फीस कलेक्टर/सब इंस्पेक्टर/ऑक्शन रिकॉर्डर, असिस्टेंट बैक्टिरियोलॉजिस्ट और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं।

 

Live Blog

10:15 (IST)12 Feb 2020
PMC Recruitment 2020: ऑफिस असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर मौके

पुणे म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में ऑफिस असिस्‍टेंट, काउंसलर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें तथा 18 फरवरी से पहले अपना आवेदन करें।

09:48 (IST)12 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 05 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2020 है।

09:24 (IST)12 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

NTC के साथ NCTV से संबंधित ट्रेड में SSLC पास और ITI डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 21 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

08:57 (IST)12 Feb 2020
SAC Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
कार्पेंटर
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
ड्राफ्ट्समैन सिविल
इंजीनियर
फिटर
टर्नर
पेंटर जनरल
लैब अटेंडेंट केमिकल प्लांट
परिचालक संचालक रासायनिक संयंत्र
प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और रेडियो टी.वी.
इलेक्‍ट्रीशियन

08:23 (IST)12 Feb 2020
SAC Recruitment 2020: ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर हैं भर्ती के मौके

स्‍पेस एप्लिकेशंस सेंटर में अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डीटेल्‍स चेक कर सकते हैं।

07:44 (IST)12 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 800/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है। आवेदन 12 फरवरी से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट southindianbank.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2020 है।

07:18 (IST)12 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का मेंबर होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।

06:54 (IST)12 Feb 2020
South Indian Bank Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के कुल 15 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। ऑफिसर के पदों पर जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा वे 31,705 रुपए से 45,950 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

06:26 (IST)12 Feb 2020
South Indian Bank Recruitment 2020: प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर हैं भर्ती के मौके

साउथ इंडियन बैंक में प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। आवेदन 23 फरवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

21:56 (IST)11 Feb 2020
RRB Allahabad JE Final Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: RRB की रीज़नल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्‍टेप 2: डाउनलोड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक pdf फाइल दिखाई देगी।
स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

21:35 (IST)11 Feb 2020
RRB Allahabad JE Final Result 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

यह रिजल्‍ट कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) 1 और 2, डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा पर आधारित है। RRB इलाहाबाद के कुल 10 उम्मीदवारों को अन्य सभी राउंड पास करने के बाद मेडिकल रूप से अनफिट घोषित किया गया है और इसलिए उन्हें चयन के लिए योग्‍य नहीं माना जाएगा।

21:07 (IST)11 Feb 2020
SBI Clerk Prelims Admit Card 2020: प्रीलिम्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद पर भर्ती के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने क्‍लरिकल कैडर में SBI जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

20:44 (IST)11 Feb 2020
UPSC CDS I Answer Ker आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपनी एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

20:14 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है इंटरव्‍यू की जानकारी

उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। इंटरव्‍यू का आयोजन 20 तथा 21 फरवरी 2020 को किया जाएगा। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ntro.gov.in पर मौजूद है।

19:35 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी अथवा कम्‍प्‍यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 21 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:07 (IST)11 Feb 2020
NTRO Recruitment 2020: कंसल्‍टेंट के पदों पर होनी है भर्ती

वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से कंसल्‍टेंट के 04 पदों पर भर्ती की जानी है। च‍यनित उम्‍मीदवारों के लिए पे-स्‍केल की जानकारी जारी नहीं की गई है। अन्‍य जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

18:42 (IST)11 Feb 2020
NTRO Recruitment 2020: वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होनी है भर्ती

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन में कंसल्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्‍यू का आयोजन किया जाना है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देखें तथा जरूरी जानकारियों के साथ इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित हों।

18:14 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 06 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट rpcau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 मार्च है।

17:37 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा भी अलग अलग है। हालांकि, LDC पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। पदानुसार अलग अलग योग्‍यताओं की जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

17:08 (IST)11 Feb 2020
RPCAU Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

रजिस्ट्रार 01
डिप्टी रजिस्ट्रार 02
सहायक रजिस्ट्रार 01
सहायक नियंत्रक 01
लेखाकार 03
जूनियर अकाउंट्स क्‍लर्क 18
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 30
कुल 56

16:46 (IST)11 Feb 2020
RPCAU Recruitment 2020: LDC समेत कई पदों पर हैं भर्ती के मौके

डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रिकल्‍चर यूनिवर्सिटी में लोअर डिवीज़नल क्‍लर्क, अकाउंटेंट तथा कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी अनिवार्य योग्‍यताओं की जानकारी देखें और आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि 07 मार्च है।

16:20 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित तथा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवार तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 250 रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 है।

15:49 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान और एमआरएसी ट्रेड (रेफ्रिजरेटर) से मैट्रिक पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:26 (IST)11 Feb 2020
NHM Bihar Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

कोल्‍ड चेन टेक्‍नीशियन के कुल 30 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। बता दें कि अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 15,000/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।

15:01 (IST)11 Feb 2020
NHM Bihar Recruitment 2020: टेक्‍नीशियन के पदों पर होनी है भर्ती

बिहार स्‍टेट हेल्‍थ सोसॉयटी में कोल्‍ड चेन टेक्‍नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च निर्धारित है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जारी विज्ञप्ति देखें।

14:39 (IST)11 Feb 2020
DSSSB में नौकरी के लिए कीजिए आवेदन

DSSSB द्वारा निकाली ग्रुप बी एवं सी पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन कर आप दिल्ली शहर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। DSSSB द्वारा निकाली गईं 296 जूनियर स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। 

14:22 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DSSSB में नौकरी के लिए कीजिए आवेदन

दिल्ली सबओर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट कम कैशिएर, स्टोर कीपर, केयर टेकर, फीस कलेक्टर/सब इंस्पेक्टर/ऑक्शन रिकॉर्डर, असिस्टेंट बैक्टिरियोलॉजिस्ट और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं।

13:57 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन फीस देनी है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूची जनजाति, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट दी गई है।

13:39 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 28 जनवरी से 27 फरवरी 2020 तक DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:22 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: चनय प्रक्रिया

चयन एक स्तरीय और दो स्तरीय एग्जामिनेशन स्कीम और स्किल टेस्ट (जहां भी लागू हो) के माध्यम से किया जाएगा।

13:08 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

पोस्ट कोड 94, 95, 96, 97 - 27 वर्ष
पोस्ट कोड 98, 99, 100, 102, 103, 104, 105, 106, 107, 108, 109, 110, 111, 112, 113,
114, 115, 116: 18 - 27 वर्ष
पोस्ट कोड 101/20: 30 साल

12:51 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इनके लिए केवल कंप्यूटर पर होगा स्किल टेस्ट

इंग्लिश टाइप राइटिंग में न्यूनतम 35 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड या हिंदी में न्यूनतम 30 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग की दक्षता। टाइप राइटिंग के प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। स्किल टेस्ट केवल कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा।

12:39 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा
उत्तीर्ण. शोर्टहैण्ड स्पीड 100 वर्ड प्रति मिनट (w.p.m.)टाइपिंग स्पीड 40 वर्ड प्रति मिनट w.p.m.
जूनियर असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।

12:20 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए कीजिए आवेदन

टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) - 12 पद
टेक्निकल असिस्टेंट - 10 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (फार्मेसी) - 4 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (लाइब्रेरी साइंस) - 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) - 28 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (फैशन डिजाइन) - 2 पद

12:09 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर नौकरी के लिए करें आवेदन

टेक्निकल असिस्टेंट (ब्यूटी कल्चर) - 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (आर्किटेक्चर- 3 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विस & मैनेजमेंट) - 4 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (गारमेंट फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी- 2 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (कमर्शियल आर्ट) - 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स) -3 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) - 14 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (मेडिकल लैब. टेक्नोलॉजी) - 4 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस)- 2 पद

11:54 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), - 2 पद
जूनियर असिस्टेंट- 24 पद
एकाउंट्स असिस्टेंट कम कैशियर - 18 पद
स्टोर कीपर- 6 पद
केयरटेकर - 1 पद
फीस कलेक्टर/सब इंस्पेक्टर/ऑक्शन रिकॉर्डर- 131 पद
जूनियर स्टेनोग्राफर- 16 पद
असिस्टेंट बैक्टिरियोलॉजिस्ट, दिल्ली जल बोर्ड - 7 पद

11:32 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 27 फरवरी तक करें आवेदन

DSSSB द्वारा निकाली गयी 296 जूनियर स्टेनोग्राफर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी 28 जनवरी से 27 फरवरी 2020 तक DSSSB भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:16 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली हैं नौकरी

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के तहत कई पदों पर वैकेंसियां निकाली हैं। जिसके तहत मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस), फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन समेत 161 पदों पर भर्तियां होनी हैं। शैक्षित योग्यता की बात करें तो मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस) पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। बता दें कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को कोई एग्जाम नहीं देना होगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति के लिए चयन किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

11:03 (IST)11 Feb 2020
ESIC, हरियाणा भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार ESIC हरियाणा भर्ती 2020 के लिए 19 फरवरी 2020 तक दिए नीचे गए पते पर दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
• सीनियर रेजिडेंट और अन्य पद: चिकित्सा अधीक्षक का कार्यालय, ESIC अस्पताल, सेक -3 प्लॉट नंबर 4 जेएमटी मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा).
• सुपर स्पेशलिस्ट पोस्ट: ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एनएच 3, एन.एल.टी. फरीदाबाद, हरियाणा.

10:53 (IST)11 Feb 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

• सुपर स्पेशलिस्ट - एमसीआई के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में पीजी (एमडी / डीएनबी / डिप्लोमा) के साथ एमबीबीएस.
• सीनियर रेजिडेंट, जीडीएमओ के खिलाफ एसआर (1 वर्ष) - उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
• जूनियर रेजिडेंट (1 वर्ष) – एमबीबीएस.