शिक्षा विभाग से लेकर सेना और पुलिस विभाग तक में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हैं तो हम आपको यहां बताएंगे कि आपकी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक कौन सी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अगर कम पढ़े लिखे हैं तो कोई बात नहीं आपके लिए भी सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। बस आपको तय करना है कि आपके लिए कौनसी नौकरी फिट है।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके जरिए 8000 खाली पदों पर नौकरी दी जाएगी। आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) यूनियन के एक सशस्त्र बल ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here


महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 5 फरवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है।
रजिस्ट्रार: 01 पद
साइंटिफिक ऑफिसर: 01 पद
टेक्निकल ऑफिसर: 02 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 01 पद
जूनियर टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट (JTS): 16 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01 पद
सहायक सिक्योरिटी, फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर: 01 पद
रजिस्ट्रार: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और यूजीसी सेवन पॉइंट स्केल में बी या इसके समकक्ष ग्रेड होने एके साथ लगातार अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड रहा हो।
टेक्निकल ऑफिसर: कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमई / एम टेक और लेवल -6 के पे मैट्रिक्स में न्यूनतम 2 साल के अनुभव
अधिक विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://apply.iitjammu.ac.in/#/home देखें।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू (IIT जम्मू) ने जूनियर इंजीनियर, सीनियर असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू (IIT जम्मू) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जनलर और ओबीसी कैटेगरी के कैडिडेट्स को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूची जनजातियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी है।
कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार 2020 के लिए आवेदन कैंडिडेट्स 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले वेबसाइट https://forest.delhigovt.nic.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
फॉरेस्ट रेंजर - 30 साल
फॉरेस्ट गार्ड - 18 -27 साल
वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - 18 -27 साल
फॉरेस्ट गार्ड - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से साइंस या इंजीनियरिंग (i) एग्रीकल्चर (ii) बॉटनी (iii) केमिस्ट्री (iv) कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस (v) इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर/केमिकल/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल (vi) एनवायरनमेंटल साइंस, (vii) फॉरेस्ट्री, (viii)जियोलॉजी, (ix)हॉर्टिकल्चर, (x)मैथमेटिक्स, (xi)फिजिक्स, (xii)स्टेटिस्टिक्स, (xiii)वेटरनरी साइंस, (xiv)जूलॉजी में बैचलर डिग्री।
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले दिल्ली वन विभाग की वेबसाइट पर http://www.forest.delhigovt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार ने फॉरेस्ट रेंजर,फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली वन विभाग भर्ती 2020 के लिए 14 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।
इच्छुक उम्मीदवार एम्स भोपाल सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2020 के लिए 12 फरवरी तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन रजिस्ट्रार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) प्रशासनिक ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग के प्रथम तल, साकेत नगर, भोपाल, 462020 (M.P.) के पते पर भेज सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। वहीं एससी/एसटी पदों पर आवेदन के लिए 1200 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी।
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित अनुशासन में एमडी / एमएस / डीएनबी / डीएम / एम.च आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को एमसीआई में रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिया जाएगा। आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आदेश या नियमों में किसी भी तरह का संशोधन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
एग्जाम की बात करें तो इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। लिखित पेपर 75 नंबर का होगा। हर सवाल आधे नंबर का होगा। वहीं लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी।
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 26 साल है। इन पदों पर आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के पुरूष और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी। एक्स सर्विसमेन के लिए अधिकतम आयुसीमा 42 साल रखी गई है।
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडे्टस इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें, ताकि आवेदन करते वक्त किसी तरह की कोई समस्या न आए।
इन पदों पर 8वीं 10वीं पास कैंडिडे्टस आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के अंतर्गत कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (ऑपरेटर), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (डॉग स्क्वाड) के लिए I, II, III, IV और V में विभिन्न पद हैं, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस ने विभिन्न जिलों / यूनिट / बटालियन में जीडी कांस्टेबल के 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, राजस्थान द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 है।
उम्मीदवारों को अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर 10 फरवरी तक करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
UBICOM-VA-ML 02
UBICOM-VA-FD 01
UBICOM-VA-BD 01
UBICOM-VLC 03
UBICOM-FF 01
CDAC चेन्नई में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी की गई विज्ञप्ति में देख सकते हैं। उम्मीदवारों को तय समयावधि में ही आवेदन करना होगा।
सामान्य/ओबीसी तथा अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350/- रुपए है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 04 दिसंबर 2019 को जारी किए जा चुके हैं तथा आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है। लिखित परीक्षा अगले माह तक आयोजित की जाएगी।
कांस्टेबल जीडी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है, कांस्टेबल आरएसी पदों के लिए 8वीं पास तथा ड्राइवर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयुसीमा पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग है जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
भर्ती अभियान में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 4641 तथा कांस्टेबल ड्राइवर के 359 पद शामिल हैं। सभी पद लेवल 05 पे-स्केल के अंतर्गत आते हैं। कुल 5 हजार पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल तथा ड्राइवर के 5 हजार पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में जारी की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर विज्ञप्ति देखें तथा आवेदन करें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार delhihighcourt.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को तीन लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा – एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जो प्रीलिम्स क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स (लिखित) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स पास करने वाले कैंडिटेस् को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू हुए हैं और 21 जनवरी 2020 रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। आवेदक 21 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर, 12वीं पास फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर तथा ग्रेजुएट उम्मीदवार फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा भी पदानुसार 18 से 27 वर्ष तथा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
दिल्ली फॉरेस्ट डिपॉर्टमेंट में फॉरेस्ट गार्ड, वाइल्ड गार्ड तथा फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 226 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
नेशनल हाउसिंग बैंक में ऑफिसर फॉर सुपरविज़न का पद भरा जाना है जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। चयनित किए जाने पर उम्मीदवार प्रतिमाह 1 लाख रुपए की सैलरी पाने के हकदार होंगे। सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।
एनसीसी पुरुषों के लिए खाली पदों की संख्या - 50, एनसीसी महिलाओं के लिए खाली पदों की संख्या - 05आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीसी बी या सी प्रमाण पत्र होना चाहिए। आयु सीमा: 01-25/2020 को 19 वर्ष से 25 वर्ष तक।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 जनवरी 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020 कोर्स शुरू होने की तिथि: अक्टूबर 2020
भारतीय सेना में शामिल होने का यह सबसे अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी ने पुरुष / महिला उम्मीदवारों के लिए एनसीसी 48 वीं विशेष प्रवेश की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। जो उम्मीदवारों को भारतीय सेना में एनसीसी प्रवेश रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। यहां कुल 55 पदों पर रिक्तियां हैं।
आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6060 रिक्तियां भरी जानी हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं और 9 फरवरी, 11:59 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्ध हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करें।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ofbindia.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।स्टेप 4: अपना पूरा विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।स्टेप 5: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।स्टेप 6: आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट करें।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी पाने का यह सबसे अच्छा मौका है। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके जरिए 8000 खाली पदों पर नौकरी दी जाएगी। भर्ती SBI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in के माध्यम से की जाएगी। SBI जूनियर एसोसिएट 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी 2020 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 26 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना भी जरूरी होगा। हालांकि उम्मीदवार 10 फरवरी तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी। प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी। मेन का आयोजन 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगी।