सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां एक ही जगह देश में अलग अलग विभागों और राज्यों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप यहां जानेंगे कि किस सरकारी नौकरी के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है। किस नौकरी के लिए आवेदन फीस कितनी देनी है। इसके अलावा आवेदन करने के लिए क्या क्या चाहिए। आप शिक्षा विभाग से लेकर सेना तक में निकली नौकरियों की जानकारियां यहां पा सकते हैं और इन नौकरियों के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Professional Examination Board, CGPEB), शिक्षक पात्रता परीक्षा (Chhattisgarh TET 2020 exam) के एडमिट कार्ड 13 मार्च 2020 को जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किए जाएंगे।


सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपए है जबकि अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 40/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट webcsc.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2020 है।
क्लर्क (ग्रेड- III) 13
बैंक असिस्टेंट (ग्रेड- III) 34
सहायक प्रबंधक (जीआर-बी) (ग्रेड- III बी) 02
सहायक-सह-कैशियर-सह-पर्यवेक्षक (ग्रेड- III) 02
खाता सहायक 01
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट 02
फील्ड सुपरवाइजर (पुरुष) ग्रेड- III 01
जूनियर असिस्टेंट (महिला) ग्रेड- III 01
कुल 56
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विज्ञप्ति देखें। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन ने क्लर्क, बैंक असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्स देखें। आवेदन केवल 03 अप्रैल 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट scclmines.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च 2020 निर्धारित है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य योग्यताएं भी आवेदन के लिए जरूरी हैं जिनकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी।
मैनेजमेंट ट्रेनी (F & A) 20
मैनेजमेंट ट्रेनी (पर्सनल) 18
मैनेजमेंट ट्रेनी (लीगल) 04
कुल 42
सिंगारेनी कॉलिरीज़ कंपनी लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां दी गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बेहद करीब है। सभी जरूरी जानकारियां देखकर उम्मीदवार 14 मार्च 2020 से पहले आवेदन कर दें।
पेपर I में 150 प्रश्न होंगे और पेपर को हल करने के लिए आवेदकों को 150 मिनट दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा अंग्रेजी और तेलुगु में आयोजित की जाएगी। पेपर II में, उम्मीदवारों से उनके चयनित विषय से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में, प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और परीक्षा 150 अंकों की होगी।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग फीसके रूप में 200 रुपये और परीक्षा शुल्क के रूप में 120 रुपये का भुगतान करना होगा। तेलंगाना के बीसी, एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 37,100 रुपये से 91,450 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयुसीमा 34 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का भी प्रावधान है। इसके अतिरिक्त आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्रों में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी भी अनिवार्य है।
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज में मैनेजर के पद पर भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 93 रिक्त पदों को भरा जाना है।
यदि कोई उम्मीदवार अपना आवेदन रद्द किए जाने के खिलाफ अपील करना चाहता है, तो वह अपने दस्तावेजों के प्रमाण के साथ 10 दिनों के भीतर ऐसा कर सकता है। उम्मीदवार ‘द अंडर सेक्रेटरी (CSP), यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन, एग्जामिनेशन हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069’ पर स्पीड पोस्ट या हैंडओवर करके अपनी अपील भेज सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, अपील 19 मार्च तक कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।
रद्द हुए आवेदनों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए फौरन इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजेक्टेड एप्लिकेंट्स की लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर या नाम चेक कर लें।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है जिनके आवेदन शुल्क का भुगतान न करने के कारण एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। कुल 51 उम्मीदवारों के एप्लिकेशन रिजल्ट किए गए हैं जिनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ETT टीचर के कुल 1664 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अंत में सेलेक्ट होंगे, वे प्रतिमाह 10,300/- रुपए के पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को D.El.Ed क्वालिफाइड होना भी अनिवार्य है। पूरी डीटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीचर्स के रिक्त 01 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन सु जुडद्यी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा 25 मार्च से पहले अपना आवेदन दर्ज कर दें।
सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए निर्धारित है। नोटिफिकेशन 06 मार्च को जारी किया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन कल 12 मार्च 2020 से शुरू होंगे। आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 है।
इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं। उम्मीदवारों को टाइपिंग भी आनी चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
DEO/ जूनियर असिस्टेंट 431
जूनियर सहायक सह कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर 81
टैक्स कलेक्टर 149
अमीन / भूमि निरीक्षक 12
सर्वे लेखाकार 56
रिकॉर्ड कीपर 01
रीडर 01
टेलीफोन ऑपरेटर 04
रिसेप्शनिस्ट 03
टेलीफोन ऑपरेटर 08
कुल 746
उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन देखें तथा पूरी जानकारी के बाद 26 अप्रैल से पहले अपना आवेदन दर्ज कर दें।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 210/- रुपए है जबकि अन्य सभी आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2020 से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2020 निर्धारित है।
स्टाफ नर्स ग्रेड II के पदों पर भर्ती की जानी है। बता दें कि कुल 9333 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 34,136/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी नर्सिंग स्कूल या कॉलेज से नर्सिंग में बीएससी डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड में स्टाफ नर्स के 9333 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें तथा 23 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर दें। नोटिफिकेशन wbhrb.in पर उपलब्ध है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए निर्धारित है। भर्ती अभियान के लिए आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं जबकि, आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2020 निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम में मास्टर्स डिग्री धारक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य योग्यताएं भी आवेदन के लिए जरूरी हैं जिनकी जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। आयुसीमा सभी पदों के लिए अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
सामान्य 80
लीगल 34
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 22
इंजीनियरिंग (सिविल) 01
इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04
रीसर्च 05
ऑफिशियल लैंग्वेज 01
कुल 147
सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 23 मार्च से पहले आवेदन कर दें।
DRDO ASL Recruitment 2020 अपडेट 1: ग्रेजएट्स अपरेंटिस नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों के पास एक प्रासंगिक डिग्री होनी चाहिए और तकनीशियन अपरेंटिस के पद के लिए डिप्लोमा होना चाहिए। ट्रेड अपरेंटिस के लिए आईटीआई प्रमाण-पत्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
DRDO ASL Recruitment 2020 अपडेट 1 : ग्रेजुएट अपरेंटिस - 20
तकनीशियन अपरेंटिस - 20
ट्रेड अपरेंटिस - 20
कुल - 60
DRDO ASL recruitment: इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60 पद भरे जाने हैं। अंत में चयनित उम्मीदवार 12 महीने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। नौकरी के लिए चयनित होने के लिए, उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार से गुजरना होगा। आवेदनों का पहला चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (ASL) ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60 पद भरे जाने हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा पुलिस (Odisha Police Recruitment 2020), कुट्टक ने पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट में ड्राइवरों के पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां कुल रिक्तियों की संख्यां 231 है।
Odisha Police Recruitment 2020 अपडेट 2: इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट odishapolice.gov.in के माध्यम से 07 मार्च, 2020 से 28 मार्च, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं।
Odisha Police Recruitment 2020 अपडेट 1: आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 07 मार्च, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 28 मार्च, 2020
फिजिकल टेस्ट की संभावित तिथि : 30 मार्च,2020
ओडिशा में ड्राइवर पद पर कुल 231 पद रिक्तियां हैं। आवेदन जमा करने से पहले उम्मीदवार आयु सीमा की शर्तें आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर पढ़ें इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन जमा करें। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Kerala TET answer key 2020 अपडेट 2: आपत्तियां दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवारों को वही डाउनलोड करना होगा और परीक्षा भवन कार्यालय में जमा करना होगा। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-