सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम सरकारी नौकरियों से जुड़ी पूरी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं। आपको यह तय करने में आसानी होगी कि आप किस विभाग में किस पद के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। कई बार क्या होता है कि आप किसी सरकारी नौकरी के पात्र होते हैं और उसमें आपको पता नहीं चल पाता है कि आप इस नौकरी के पात्र हैं कि नहीं हैं। ऐसी ही समस्याओं से समाधान में हम आपकी हेल्प करेंगे।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरियां निकली हैं। यह नौकरी ट्रांसलेटर के पद के लिए निकाली गई हैं। इनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2020 है। इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 15 पद भरे जाने हैं। इस बात का ध्यान रहे कि इन पदों पर नौकरी केवल राजस्थान में ही मिलेगी। इन पदों के लिए मांगी गई पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा आयुसीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयुसीमा 40 साल रखी गई है।

RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    12:30 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी देनी होगी फीस

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए फीस की बात की जाए तो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 500 रुपए रखी गई है। वहीं राजस्थान के एससी, एसटी और पीडब्लयूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 350 रुपए रखी गई है।

    12:07 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: राजस्थान में नौकरी के लिए करें आवेदन

    राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरियां निकली हैं। यह नौकरी ट्रांसलेटर के पद के लिए निकाली गई हैं। इनके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च 2020 है। इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 15 पद भरे जाने हैं।

    11:36 (IST)03 Feb 2020
    IIT हैदराबाद भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

    इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 17 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से IIT हैदराबाद भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    11:29 (IST)03 Feb 2020
    एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के लिए पात्रता

    55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान या प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या प्रथम श्रेणी में कमर्शियल एंड कंप्यूटर प्रैक्टिस (डीसीसीपी) में डिप्लोमा.

    11:07 (IST)03 Feb 2020
    स्पोर्ट्स ऑफिसर ग्रेड -1 के लिए पात्रता

    कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, फिजिकल एजुकेशन/स्पोर्ट्स साइंस में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (पूर्णकालिक) और, एनआईएस कोचिंग डिप्लोमा।

    10:45 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए पात्रता

    • एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई और कम से कम 10 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव।
    • टेक्निकल ऑफिसर ग्रेड – II - मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई और संबंधित विषय में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव।

    10:23 (IST)03 Feb 2020
    किस पद के लिए कितनी शैक्षणिक योग्यता

    • रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार - कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री
    • चीफ लाइब्रेरी ऑफिसर -लाइब्रेरी साइंस/इन्फोर्मशन साइंस/डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री, और प्रासंगिक विषय में कम से कम 5 साल का अनुभव.

    09:58 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर भी चल रही है भर्ती

    • फिजियोथेरेपिस्ट - 1 पद
    फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 1 पद
    • लेडी फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 1 पद
    • जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 3 पद
    • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 2 पद
    • जूनियर अकाउंटेंट - 6 पद
    • कनिष्ठ असिस्टेंट - 2 पद
    • जूनियर टेक्नीशियन - 36 पद
    • मल्टी स्किल असिस्टेंट - 22 पद
    • टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट - 26 पद

    09:35 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

    • मेडिकल ऑफिसर ग्रेड -1- 1 पद
    • लेडी मेडिकल ऑफिसर - 1 पद
    • टेक्निकल ऑफिसर ग्रेड -1- 2 पद
    • असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 4 पद
    • बायो सेफ्टी ऑफिसर - 1 पद
    • वेटरनरी डॉक्टर - 1 पद
    • साइकोलॉजिकल काउंसलर- 1 पद
    • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) - 3 पद
    • असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद
    • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट - 18 पद
    • लाइब्रेरी इन्फोर्मशन असिस्टेंट - 2 पद
    • हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट असिस्टेंट - 2 पद

    09:15 (IST)03 Feb 2020
    IIT हैदराबाद भर्ती 2020

    • रजिस्ट्रार - 1 पद
    • चीफ लाइब्रेरी ऑफिसर -1 पद
    • डिप्टी रजिस्ट्रार - 2 पद
    • एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 1 पद
    • टेक्निकल ऑफिसर ग्रेड-2- 1 पद
    • असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 1 पद
    • नेटवर्क/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 2 पद
    • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 1 पद
    • स्पोर्ट्स ऑफिसर ग्रेड -1 - 5 पद

    08:54 (IST)03 Feb 2020
    IIT हैदराबाद भर्ती 2020

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद (IIT, Hyderabad) ने नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 17 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    08:25 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कितनी चाहिए आयु

    आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष निर्धारित है। OBC/MOBC के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है जबकि SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 43 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 तक की जाएगी।

    07:52 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी मिलेगी सैलरी

    उम्मीदवारों को भारतीय पोस्टल ऑर्डर के रूप में 200 रुपये की राशि जमा करनी होगी। एससी, एसटी (पी), एसटी (एच) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क है। चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित ग्रेड पे के अनुसार 14,000 रुपये से 49,000 रुपये तक का वेतन मिल सकता है।

    07:34 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: UP पदों के लिए पात्रता अलग

    UP पदों के लिए, आवेदन में टीईटी के साथ-साथ यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए/ बीएससी होना चाहिए और एक विशेषज्ञता भी होनी चाहिए।

    07:14 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतनी चाहिए पात्रता

    उम्‍मीदवारों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास होना चाहिए। हालांकि, उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए और इसके साथ ही या तो प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या 45 प्रतिशत अंकों के साथ SSC और NCTE द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय डिप्लोमा या 50 प्रतिशत अंकों के साथ SSC और चार वर्षीय B.El.Ed होना अनिवार्य है।

    06:56 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BARC में निकली हैं नौकरी

    12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के रेडिएशन मेडिसिन सेंटर (RMC) में टेक्‍नीशियन के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्‍मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी है बल्कि सीधे वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी।वॉक-इन इंटरव्‍यू का आयोजन 05 फरवरी 2020 को किया जाना है।

    06:37 (IST)03 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस आधार पर मिलेगी प्रथमिकता

    इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने सभी ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। इंटरव्‍यू दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि यदि 10 से अधिक उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू के लिए उपस्थित होते हैं तो 12वीं में उम्‍मीदवारों के नंबर तथा एक्‍सपीरिएंस के आधार पर उम्‍मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    06:26 (IST)03 Feb 2020
    BARC Recruitment 2020: इंटरव्‍यू की जानकारी

    इंटरव्‍यू की डेट: 05 फरवरी 2020
    इंटरव्‍यू का टाइम: दोपहर 02 बजे
    इंटरव्‍यू का स्‍थान: Conference Room No. 2, Ground Floor, BARC Hospital, Anushaktinagar, Mumbai. 400094.

    06:10 (IST)03 Feb 2020
    भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर सलेक्शन के बाद इतने रुपए महीने मिलेगी सैलरी

    चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 11,730 रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। भर्ती टेक्‍नीशियन के पद पर होनी है जिसके लिए अधिकतम 40 वर्ष के उम्‍मीदवार ही उपस्थित हो सकते हैं। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाओं के लिए अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है।

    20:33 (IST)02 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: UPSC ने निकालीं नौकरी

    संघ लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि सहायक पुस्तकालय, सहायक इंजीनियर, वैज्ञानिक ‘बी', वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी समेत कई पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। इनके लिए अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 तय की गई है।

    20:30 (IST)02 Feb 2020
    PPSC Accountant Recruitment 2020: डिप्टी क्यूरेटर पद के लिए कौन कर सकता है अप्लाई

    डिप्टी क्यूरेटर पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास या प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व या कला या नृविज्ञान (Anthropology ) के इतिहास में दूसरे भाग में M.A की डिग्री होनी चाहिए।

    19:46 (IST)02 Feb 2020
    PPSC Accountant Recruitment 2020: अकाउंटेंट पद पर योग्यता

    अकाउंटेंट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विषय के रूप में वाणिज्य या अर्थशास्त्र या गणित या सांख्यिकी में स्नातक किया हो।

    19:02 (IST)02 Feb 2020
    PPSC Accountant Recruitment 2020: कुल इतने पदों पर नौकरियां, इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

    अकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पद पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ppsc.gov.in/index.aspx पर विजिट करना होगा। यहां कुल 8 पदों पर वैकेंसी है।

    18:31 (IST)02 Feb 2020
    PPSC Accountant Recruitment 2020: अकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पद पर भर्ती

    पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Public Service Commission, PPSC) ने अकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से एकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    18:08 (IST)02 Feb 2020
    MOSPI Recruitment 2020: जानिए कौन कर सकता है आवेदन, देखें योग्यता

    आवेदन करने के लिए पद के हिसाब से योग्यताएं अलग-अलग हैं। सांख्यिकी / गणितीय में स्नातक / परास्नातक डिग्री सांख्यिकी / एप्लाइड सांख्यिकी / संचालन अनुसंधान / गणित या के साथ अर्थशास्त्र / अर्थमिति में स्नातक / स्नातकोत्तर एक पेपर के रूप में सांख्यिकी को समतुल्य योग्यता होनी चाहिए।

    17:34 (IST)02 Feb 2020
    MOSPI Recruitment 2020: 29 फरवरी तक यहां से कर सकते हैं आवेदन

    एमओएसपीआई में आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास 29 फरवरी 2020 तक का समय है। उम्मीदवार MOSPI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mospi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    17:13 (IST)02 Feb 2020
    MOSPI Recruitment 2020: एक्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती

    सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation, MOSPI) ने वरिष्ठ सलाहकार, जूनियर सलाहकार और कार्यकारी सहायक के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 48 रिक्तियां हैं।

    16:21 (IST)02 Feb 2020
    RRC NER Gorakhpur Apprentice Result 2020: रिक्तियों के दोगुने में उम्मीदवारों का होगा DV

    एनईआर गोरखपुर द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्तियों के दोगुने में उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। प्रशिक्षण के लिए उनका अंतिम चयन सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने और हाई स्कूल में अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार मेरिट क्रम पर होगा।

    15:44 (IST)02 Feb 2020
    RRC NER Gorakhpur Apprentice Result 2020: अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर योग्य बनाया गया है और अब उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए बुलाया जाएगा।

    15:13 (IST)02 Feb 2020
    RRC NER Gorakhpur Apprentice Result 2020: परिणाम घोषित, यहां चेक करें

    भारतीय रेलवे, आरईसी एनईआर गोरखपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपरेंटिस परिणाम घोषित किया है। अब उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है जिन्होंने आरआरसी एनईआर गोरखपुर अपरेंटिस अधिसूचना के लिए आवेदन किया था, वे अब उम्मीदवार अपना परिणाम एनईआर गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट -ner.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं।

    14:42 (IST)02 Feb 2020
    AIIMS Nursing Officer Admit Card 2018: यहां देखें भर्ती प्रक्रिया

    जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। सफल उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र / दस्तावेजों को रिजल्ट की घोषणा के समय अधिसूचित किए गए तिथियों पर रिस्पॉन्सिव एम्स द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

    14:00 (IST)02 Feb 2020
    AIIMS Nursing Officer Admit Card 2018: नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स- ग्रेड- II) के 2000 पदों पर रिक्तियां

    एम्स में नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स- ग्रेड- II) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 08 अक्टूबर 2018 को शुरू हुई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2018 तक थी। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स- ग्रेड- II) के 2000 पदों को भरा जाना है।

    13:29 (IST)02 Feb 2020
    AIIMS Nursing Officer Admit Card 2018: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    चरण-1 : AIIMS की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर जाएं।
    चरण-2 : होम पेज पर 'AIIMS Nursing Officer Admit Card 2018' के लिंक पर क्लिक करें।
    चरण-3 : उम्मीदवार आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन अकाउंट पर क्लिक करें।
    चरण-4 : आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
    चरण-5 : एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

    12:55 (IST)02 Feb 2020
    AIIMS Nursing Officer Admit Card 2018: 7 फरवरी को हो सकती है परीक्षा

    बता दें कि, एम्स नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा पहले 7 जनवरी, 2019 को आयोजित होनी थी, लेकिन परीक्षा अब 7 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन भोपाल, जोधपुर, पटना और रायपुर में विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

    12:27 (IST)02 Feb 2020
    AIIMS Nursing Officer Admit Card 2018: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

    ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने AIIMS नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2018 जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड AIIMS भोपाल, जोधपुर, पटना और रायपुर के लिए नर्सिंग अधिकारी परीक्षा के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, आधिकारिक लिंक aiimsexams.org के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    11:20 (IST)02 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

    • राजभाषा: 03 पद
    मैनेजर : 01 पद
    डिप्टी मैनेजर : 02 पद
    • रिस्क मैनेजमेंट (आईटी सिक्योरिटी): 01 पद
    मैनेजर : 01 पद
    • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर : 04 पद

    10:58 (IST)02 Feb 2020
    IT में इन पदों पर होनी है भर्ती

    • इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी: 04 पद
    डिप्टी मैनेजर : 01 पद
    आईटी ऑफिसर : 03 पद

    10:33 (IST)02 Feb 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: एग्जिम बैंक में लीगल के 10 पदों पर होनी है भर्ती


    चीफ मैनेजर : 02 पद
    मैनेजर : 06 पद
    डिप्टी मैनेजर : 02 पद

    09:17 (IST)02 Feb 2020
    टीचर के 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

    टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय गोल्डन चांस लेकर आया है। DEE, असम ने 9000+ विभिन्न विषयों के टीचर पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

    08:58 (IST)02 Feb 2020
    इन पदों पर नौकरी के लिए जारी किया था नोटिफिकेशन

    प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय, असम ने असिस्टेंट टीचर, अरबी टीचर, असमिया भाषा टीचर, मणिपुरी भाषा टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। कुल 9513 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 5515 लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं और 4120 उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं।