सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हम देशभर के अलग अलग विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं। देशभर में पुलिस-प्रशासन से लेकर लगभग हर विभाग मे सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। अब कैंडिडेट्स अपनी पसंद, योग्यता और अनुभव के मुताबिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा उस नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
राजस्थान पुलिस ने विभिन्न जिलों / यूनिट / बटालियन में जीडी कांस्टेबल के 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राज्य में खाली पड़े 4207 पटवारी के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। राजस्थान हाई कोर्ट में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन स्टेनोग्रफार के 434 पदों को भरने के लिए मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2020 है। राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए रास्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। वहीं सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 01 जनवरी 2001 तक, पुरुष के लिए अधिकतम 2 जनवरी 1996, महिला के लिए 02 जनवरी 1991, SC / ST / OBC / MBC / सहरिया वर्ग: न्यूनतम 01 जनवरी 2001, पुरुष के लिए 02 जनवरी 1991, महिला के लिए 02 जनवरी 1986 है।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर कुल 68 वैकेंसी हैं, इनमें कुश्ती- 6 पद, बॉक्सिंग - 3 पद, वेट लिफ्टिंग - 1 पद, बॉडी बिल्डिंग -1 पद, वुशु -1 पद, योग - 2 पद, तैराकी -1 पद, आर्चर -2 पद, शूटिंग (खेल) - 9 पद, हॉर्स राइडिंग -2 पद, एथलीट - 8 पद, हॉकी - 1 पद, फुटबॉल - 1 पद, वॉलीबॉल - 7 पद, बास्केटबॉल - 8 पद, हैंडबॉल - 7 पद और कबड्डी - 8 पद शामिल हैं।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 06 फरवरी 2020 तक है।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है।
5वीं पास से लेकर 10वीं पास उम्मीदवार तक अलग अलग पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पदानुसार अलग अलग निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर विज्ञप्ति चेक करें।
हाउसकीपिंग स्टाफ (अनस्किल्ड) 03
गार्डनर / माली (अनस्किल्ड) 01
हाउसकीपिंग के लिए पर्यवेक्षक (स्किल्ड) 01
चालक (स्किल्ड) 02
डाटा एंट्री ऑपरेटर (लिपिक) 03
MTS (अर्ध-कुशल) 05
कुल 15
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में MTS, हाउसकीपिंग स्टाफ तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति चेक करें।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट apssb.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2020 है।
फॉरेस्टर तथा हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है जबकि अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन दो पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित है तथा अन्य सभी पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग निर्धारित है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति चेक करें।
फॉरेस्टर 159
हेड कांस्टेबल (RT) 17
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) 195
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) तिरप 12
हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) लोंगडिंग 15
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार) चांगलांग 21
फायरमैन 21
कांस्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस पुरुष 225
कांस्टेबल (जीडी) सिविल पुलिस महिला 172
कांस्टेबल (बैंड / बगलर) (पुरुष) 29
फॉरेस्ट गार्ड 10
मिनरल गार्ड 05
हेड कांस्टेबल चालक 40
कांस्टेबल (ड्राइवर) सिविल पुलिस 23
कुल 944
अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमे फॉरेस्टर, कांस्टेबल तथा अन्य पद शामिल हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्मीदवार जल्द वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 160/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी को शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार,आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए। इंस्ट्रक्टर तथा स्टोरकीपर पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं जिसकी जानकारी विज्ञप्ति में मौजूद है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 39 वर्ष निर्धारित है।
कुल 309 पदों पर भर्ती की जानी है। जारी पदों का विवरण इस प्रकार है।
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 12
इलेक्ट्रीशियन 44
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 19
फिटर 44
मशीन ग्रिंडर 08
मशीन 25
मैकेनिक डीजल 10
मैकेनिक मोटर वाहन 12
प्लम्बर 15
सर्वेयर 15
टर्नर 40
वेल्डर 25
वायरमैन 05
बढ़ई 11
रेफ्रिजरेटर एंड एसी मैकेनिक 12
कटिंग और सिलाई 05
स्टोरकीपर 07
कुल 309
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की हुई है। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा उसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300/- रुपए है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 है।
इंजीनियरिंग विषयों में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए जबकि नॉन-इंजीनियरिंग विषयों में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 57 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के अनुसार की जाएगी।
सिविल इंजीनियरिंग 112
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 219
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 91
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 119
इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग 03
कंप्यूटर इंजीनियरिंग 135
सूचना प्रौद्योगिकी 06
उत्पादन इंजीनियरिंग 06
कपड़ा प्रौद्योगिकी 03
प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी 06
अंग्रेजी 88
गणित 88
भौतिकी 83
रसायन विज्ञान 84
मार्डन ऑफिस प्रैक्टिस 17
कुल 1060
तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लेक्चरर के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है। 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी हैं जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट/ B.Ed तक किसी भी परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को इन पद के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। लिखित परीक्षा की तारीख स्कूल की वेबसाइट http://www.sskunjpura.org पर उपलब्ध होगी।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल (हरियाणा) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता (TA)/महंगाई भत्ता (DA) नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी अथवा संस्कृत विषयों में ग्रेजुएट, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड, ग्रेजुएशन/बी एड तक की सभी परीक्षाओं में कम से कम 50 फीसदी नंबर, सीबीएसई द्वारा आयोजित सेन्ट्रल टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट (CTET) या राज्य सरकार द्वारा आयोजित स्टेट टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट (TET) पास होना अनिवार्य है।
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल (हरियाणा) में प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के पद के लिए आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल (हरियाणा) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार को कहा कि राज्य भर के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,592 रिक्त पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पदों को भरने के बाद कॉलेजों में अकादमिक स्टाफ की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2,592 नए पदों के सृजन के लिए स्वीकृति प्रदान की है। यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार है कि राज्य ने एक बार में इतनी बड़ी रिक्तियों को भरने का फैसला किया है। वर्तमान में, राज्य में लगभग 1.90 लाख छात्रों के नामांकन के साथ 157 सरकारी कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में पहले से ही 4,975 असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। भर्ती के बाद कुल असिस्टेंट प्रोफेसर की संख्या अब 7,567 होगी।
सामान्य/OBC तथा अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350/- रुपए निर्धारित है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 04 दिसंबर 2019 को जारी किए गए थे तथा आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है। लिखित परीक्षा अगले माह तक आयोजित की जाएगी।
कांस्टेबल जीडी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है जबकि कांस्टेबल RAC पदों पर भर्ती के लिए 8वीं पास की मार्कशीट तथा ड्राइवर पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयुसीमा पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग है जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 4641 तथा कांस्टेबल ड्राइवर के 359 रिक्त पद भरे जाने हैं। सभी विज्ञापित पद लेवल 05 पे-स्केल के अंतर्गत हैं। कुल 5 हजार पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है।
राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी की गई हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2020 बी.आर्क तथा बी.प्लॉनिंग परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हएु थे वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करें। रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति से ले सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा 150 प्रश्नों और 125 अंकों के कुल स्कोर के साथ दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 22 जनवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 8 मार्च
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 20 फरवरी, 2020
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 22 जनवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 फरवरी
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 8 मार्च
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 20 फरवरी, 2020
असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट: 85
असिस्टेंट मैनेजर: 15
मैनेजर सिक्योरिटी: 15
मैनेजर विदेशी मुद्रा: 10
मैनेजर लॉ: 2
मैनेजर डीलर: 5
मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट: 5
सीनियर मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट: 1
कुल रिक्तियां: 123
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू हुई थी और उम्मीदवार 10 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianbank.net.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 123 रिक्त पद हैं जिनपर भर्ती के लिए परीक्षा 08 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 20 फरवरी, 2020 से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। डिग्री में उम्मीदवार को फर्स्ट क्लास पास होना जरूरी है। MBA या PGDM या BTech की अतिरिक्त योग्यता रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा, सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव (डेटा एनॉलिस्ट) के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास छह साल का अनुभव और सीनियर एग्जिक्यूटिव (स्टेटिक्स) के पद के लिए चार साल का अनुभव होना जरूरी है। सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव (डेटा एनॉलिस्ट) के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और सीनियर एग्जिक्यूटिव (स्टेटिक्स) के पद के लिए 35 वर्ष निर्धारित है। सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा अपना आवेदन करें।
अनारक्षित श्रेणी के तहत कुल 2 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। भर्ती सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव (डेटा एनॉलिस्ट) और सीनियर एग्जिक्यूटिव (स्टेटिक्स) पदों के लिए है। डेटा एनॉलिस्ट के लिए वेतन 10-14 लाख रुपये है जबकि सीनियर एग्जिक्यूटिव के लिए 9-13 लाख रुपये है। चयनित होने पर उम्मीदवारों को जयपुर में नौकरी करनी होगी।
भारतीय स्टेट बैंक में ने क्लरिकल कैडर के अंतर्गत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 23 जनवरी से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
सामान्य तथा बैकवार्ड क्लास उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350/- रुपए, नॉन क्रीमी बैकवार्ड और स्पेशल बैकवार्ड कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 250/- रुपए तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए है। आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।
इवेल्युएशन ऑफिसर के 06 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।