देश में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। जो कैंडिडेट्स सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह यहां से अपनी पसंद की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन करने से पहले चेक कर लें कि आप उस नौकरी के लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हैं या नहीं। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन बिलकुल न करें, नहीं तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन रद्द करने के बाद दी गई फीस को भी वापस नहीं किया जाएगा।
इंडिया पोस्ट ऑफिस (IPO) ने अलग अलग पदों के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 29 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सहायक प्रबंधक पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक साइट delhimetrorail.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब सरकार ने राज्य में 3,186 टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
Highlights
चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 250/- रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा चालान की मदद से कर सकते हैं।
आवेदन 20 जनवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे। ग्रुप X तथा Y के अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर भर्ती का मौका है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। यदि उम्मीदवार सेलेक्शन के सभी चरण पास कर लेता है तो इनारॉलमेंट की डेट पर अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।
भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X तथा Y ट्रेड में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। भारत और नेपाल के अविवाहित पुरुष इस भर्ती अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in तथा airmenselection.cdac.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। फिलहाल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है तथा आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू हो गए हैं।
आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100/- रुपए का आवेदन शुल्क देना है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 06 फरवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
वेस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार delhihighcourt.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को तीन लेवल की परीक्षा पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा – एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जो प्रीलिम्स क्लियर करेंगे उन्हें मेन्स (लिखित) के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स पास करने वाले कैंडिटेस् को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन कल 28 दिसंबर, 2019 से शुरू हुए हैं और 21 जनवरी 2020 रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। आवेदक 21 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 है। उम्मीदवार विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiserpune.ac.in पर विजिट करें।
सुपरवाइज़र के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में मास्टर्स की डिग्री अनिवार्य है जबकि ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। सुपरवाइज़र पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष तथा ऑपरेटर पद के लिए 30 वर्ष निर्धारित है। विस्तारपूवर्क जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में ऑपरेटर तथा सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां तथा योग्यताओं का विवरण आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं।
पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्य में 3,186 टीचिंग तथा नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कैबिनेट मीटिंग के बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इन भर्तियों के माध्यम से स्कूल स्टाफ की कमी को दूर कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की दिशा में काम किया जाएगा।
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर- 132
हेडमास्टर- 311
मास्टर- 2,182
ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर- 32
एलिमेंट्री ट्रेंड टीचर- 500
लॉ ऑफिसर- 04
आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां कुल 17 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें 1 लीगल ऑफिसर, 2 टेक्निकल मैनेजर, 8 असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा), 5 असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकोल और सिक्यॉरिटी), 1 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं। आवेदन और आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 तक है।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए रास्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। वहीं सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 01 जनवरी 2001 तक, पुरुष के लिए अधिकतम 2 जनवरी 1996, महिला के लिए 02 जनवरी 1991, SC / ST / OBC / MBC / सहरिया वर्ग: न्यूनतम 01 जनवरी 2001, पुरुष के लिए 02 जनवरी 1991, महिला के लिए 02 जनवरी 1986 है।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर कुल 68 वैकेंसी हैं, इनमें कुश्ती- 6 पद, बॉक्सिंग - 3 पद, वेट लिफ्टिंग - 1 पद, बॉडी बिल्डिंग -1 पद, वुशु -1 पद, योग - 2 पद, तैराकी -1 पद, आर्चर -2 पद, शूटिंग (खेल) - 9 पद, हॉर्स राइडिंग -2 पद, एथलीट - 8 पद, हॉकी - 1 पद, फुटबॉल - 1 पद, वॉलीबॉल - 7 पद, बास्केटबॉल - 8 पद, हैंडबॉल - 7 पद और कबड्डी - 8 पद शामिल हैं।
पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 06 फरवरी 2020 तक है।
इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक वेतन 21700 / – (पे लेवल -3) होगा। इसके अलावा नियमों के अनुसार ड्यूटी की जगह / पोस्टिंग की प्रकृति के आधार पर महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। रिजवर्ड कैटगरी के हिसाब से रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है- UR (GEN) – 113, EWS – 26, OBC – 75, ST – 13, SC – 33
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में नाविक जीडी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान विषय होना जरूरी है। (न्यूनतम कट ऑफ में 5% की छूट SC / ST उम्मीदवारों और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खेल कर्मियों के लिए दी जाएगी, जिन्होंने ओपन नेशनल चैम्पियनशिप / अंतरराज्यीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में किसी भी क्षेत्र की खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया है)। आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है।
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) यूनियन के एक सशस्त्र बल ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 260 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गए है। नोटिफिकेशन https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_26_1920b.pdf के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जनवरी 2020 से इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
कोल इंडिया में अनेक पदों पर भर्ती होने जी रही हैं। आपको बता दें कि एम यानी मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार के लिए कोल इंडिया एमटी आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है।
AIIMS नागपुर में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार के लिए पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 है।
सैलरी की बात करें तो मुंबई की तरह बाकी मेट्रो सिटीज में एक लिपिक कैडर के कर्मचारी की शुरुआती सैलरी डी.ए. के लिए लगभग 26,000 प्रति माह होगा, वर्तमान दर पर अन्य भत्ते और नए भर्ती हुए स्नातक जूनियर सहयोगियों के लिए सैलरी में दो एडिशन इनक्रीमेंट जोड़ा जाएगा।
जूनियर एसोसिएट पदों के लिए SBI भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाएं।चरण 2: होम पेज पर ऊपर के दाएं कोने में ‘careers’ टैब पर क्लिक करें।चरण 3: यहां ‘apply online’ के लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘junior associate’ पर क्लिक करें।चरण 4: अब ‘click here for new registration’ पर क्लिक करें।चरण 5: मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।चरण 6: विवरण का उपयोग करके लॉग-इन करें।चरण 7: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।चरण 8: आखिर में भुगतान करें।
सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 26 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना भी जरूरी होगा। हालांकि उम्मीदवार 10 फरवरी तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी। प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी। मेन का आयोजन 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी पाने का यह सबसे अच्छा मौका है। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके जरिए 8000 खाली पदों पर नौकरी दी जाएगी। भर्ती SBI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in के माध्यम से की जाएगी। SBI जूनियर एसोसिएट 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी 2020 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ofbindia.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।स्टेप 4: अपना पूरा विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें।स्टेप 5: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें।स्टेप 6: आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिट करें।
आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6060 रिक्तियां भरी जानी हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ofb.gov.in पर 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं और 9 फरवरी, 11:59 बजे तक एप्लिकेशन फॉर्म उपलब्ध हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करें।
भारतीय सेना में शामिल होने का यह सबसे अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी ने पुरुष / महिला उम्मीदवारों के लिए एनसीसी 48 वीं विशेष प्रवेश की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। जो उम्मीदवारों को भारतीय सेना में एनसीसी प्रवेश रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। यहां कुल 55 पदों पर रिक्तियां हैं।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 जनवरी 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020 कोर्स शुरू होने की तिथि: अक्टूबर 2020
एनसीसी पुरुषों के लिए खाली पदों की संख्या - 50, एनसीसी महिलाओं के लिए खाली पदों की संख्या - 05आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीसी बी या सी प्रमाण पत्र होना चाहिए। आयु सीमा: 01-25/2020 को 19 वर्ष से 25 वर्ष तक।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited, BHEL), भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 रिक्तियां हैं, जिन पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेजों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 ।
भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास और NCVT MIS पोर्टल का अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर बहुत जरूरी है। वहीं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के कुल 260 पद हैं, जिनमें फिटर - 140, टर्नर - 35, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) - 6, मैकेनिक मोटर वाहन - 6, मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10, मेसन- 8, पेंटर (सामान्य) - 5, इलेक्ट्रीशियन - 140, वेल्डर - 45, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 10, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) - 70, प्लम्बर - 610 और कारपेंटर - 8 के पद शामिल हैं। कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण- अनारक्षित 275, ओबीसी 82, एससी- 83, एसटी- 110
सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल (https://ncvtmis.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज डाक के जरिए बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक भेजने होंगे। इसके बाद 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: साल 2020 का संशोधित भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाएं।स्टेप 2: होम पेज पर ‘Exam Calendar for 2020’ का लिंक दिखाई देगा।स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर कैलेंडर खुल जाएगा।स्टेप 4: कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, इसे आप डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
दिल्ली फॉरेस्ट डिपॉर्टमेंट में फॉरेस्ट गार्ड, वाइल्ड गार्ड तथा फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 226 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर, 12वीं पास फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर तथा ग्रेजुएट उम्मीदवार फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा भी पदानुसार 18 से 27 वर्ष तथा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।