केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों ने इस समय प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। बिहार राज्‍य में चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते भी नौकरियों निकाली जा रही हैं ताकि युवा वोटर्स को लुभाया जा सके। सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए इस मौके को कैश कराने का अच्‍छा मौका है। एक साथ हजारों पदों पर नौकरियां निकाली जा रही है जिनपर भर्ती भी कम समय में की जाएंगी। बिहार के अलावा उत्‍तर प्रदेश में भी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरने की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में उम्‍मीदवार हर नौकरी के लिए निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी पाकर अपने मतलब की नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 02 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा भी ढ़ेरों अन्‍य विभागों में भर्ती जारी है जिसकी ताजा अपडेट्स पाते रहने के लिए उम्‍मीदवारों को हमारे साथ बने रहना होगा।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

17:32 (IST)27 Sep 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

17:07 (IST)27 Sep 2020
UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

16:37 (IST)27 Sep 2020
UPPSC Recruitment 2020: उत्‍तर प्रदेश में निकलीं नौकरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को प्रति माह 2 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर है, हालांकि, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

16:10 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क और अन्‍य जानकारी

Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2020 को जारी किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2020 है।

15:46 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ड्राइवर पदों के लिए न्‍यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए 18 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पदानुसार अलग अलग है। विशिष्‍ट पदों के लिए कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है। उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करना होगा।

15:22 (IST)27 Sep 2020
SSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 574
कांस्टेबल (प्रयोगशाला असिस्‍टेंट) 24
कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) 161
कांस्टेबल (आया) महिला 05
कांस्टेबल (बढ़ई) 03
कांस्टेबल (प्लम्बर) 01
कांस्टेबल (पेंटर) 12
कांस्टेबल (दर्जी) 20
कांस्टेबल (मोची) 20
कांस्टेबल (माली) 09
कांस्टेबल (कुक) पुरुष 232
कांस्टेबल (कुक) महिला 26
कांस्टेबल (वाशरमैन) पुरुष 92
कांस्टेबल (वाशरमैन) महिला 28
कांस्टेबल (नाई) पुरुष 75
कांस्टेबल (नाई) महिला 12
कांस्टेबल (सफाईवाला) पुरुष 89
कांस्टेबल (सफाईवाला) महिला 28
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) पुरुष 101
कांस्टेबल (वाटर कैरियर) महिला 12
कांस्टेबल (वेटर) पुरुष 01
कुल 1522

14:56 (IST)27 Sep 2020
SSB Recruitment 2020: आवेदन की अंतिम तिथि है नज़दीक

सशस्‍त्र सीमा बल में कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे सभी इच्‍छुक उम्‍मीदवार डाउनलोड कर पूरी जानकारी देख सकते हैं। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसपर चयनित उम्‍मीदवारों को 7th CPC के तहत लेवल 3 पे-स्‍केल पर 69,100 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। उम्‍मीदवार वेतन के अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं भी पाएंगे।

14:16 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क और महत्‍वपूर्ण तिथियां

अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

13:49 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं मगर उम्‍मीदवार के 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स होने चाहिए। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जानी है।

13:20 (IST)27 Sep 2020
Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस जारी पदों का विवरण

अनारक्षित 1487
OBC 743
EWS 311
SC 502
ST 25
PWD-A 15
PWD-B 37
PWD-C 37
PWD-DE 05
कुल 3162

12:54 (IST)27 Sep 2020
Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली ढ़ेरों नौकरियां

तमिलनाडु पोस्‍टल सर्कल ने 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 3162 डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर निर्धारित दिशानिर्देशों के आधार पर आवेदन करना होगा। चयन प्रक्रिया के अंत में जिन उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा, वे 10,000 रुपए मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे।

12:28 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: शुल्‍क और वेतन की जानकारी

उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा जिसमें आवेदन शुल्क और अंतरिम शुल्क शामिल हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। कनिष्ठ प्रबंधन स्तर की नौकरियों या ग्रेड I नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 42,020 रुपये का वेतन मिलेगा जबकि ग्रेड II, III और IV स्तर की नौकरियों के लिए मासिक वेतन क्रमशः 45,950 रुपये, 51,490 रुपये और 59,170 रुपये तक होगा।

12:01 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

चूंकि पदों के विभिन्न स्तर हैं, इसलिए प्रत्येक पद के लिए पात्रता स्तर अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने और आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 20 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष रखी गई है। मध्यम और कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए यह 35 और 32 वर्ष है। शिक्षा योग्यता भी पद के अनुसार अलग अलजग निर्धारित है।

11:34 (IST)27 Sep 2020
BOI Recruitment 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में, उम्मीदवारों को 150 मिनट में 175 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और बैंकिंग उद्योग के संदर्भ में सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न होंगे। बाकी 75 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और जीडी 30 अंकों की होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्‍शन में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत होंगे। ग्रुप डिस्‍कशन केवल एक क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा और भर्ती साक्षात्कार और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी जिसमें परीक्षा में 80 प्रतिशत वेटेज होगा और साक्षात्कार के लिए 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

11:06 (IST)27 Sep 2020
BOI Recruitment 2020: ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 59,000 तक

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी रिलीज़ नहीं की गई है और बाद में जारी की जाएगी। आवेदकों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद समूह चर्चा और/ या व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

10:39 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

10:08 (IST)27 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

09:47 (IST)27 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105
SEBC 24
SC 34
ST 47
कुल 210

09:26 (IST)27 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

22:24 (IST)26 Sep 2020
UPPSC Recruitment 2020: उत्‍तर प्रदेश में निकलीं नौकरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रयागराज ने कुल 610 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए विस्तृत अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को प्रति माह 2 लाख रुपये से अधिक का पारिश्रमिक मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है, हालांकि, उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

21:53 (IST)26 Sep 2020
SSC CGL, JE समेत अन्‍य परीक्षाओं के लिए एग्‍जाम सिटी बदलने का मौका

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई भर्ती परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने का विकल्प खोल दिया है। जूनियर इंजीनियर से लेकर स्टेनोग्राफर तक और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2019) के लिए, उम्मीदवारों को उन शहरों के विकल्पों को भरने या बदलने करने की अनुमति दी जा रही है, जिस शहर में वे एग्‍जाम देना चाहते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे ssc.nic.in पर विजिट कर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन का मौका 29 सितंबर तक के लिए है।

21:25 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 अक्‍टूबर है।

20:53 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

20:22 (IST)26 Sep 2020
TPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

केवल पुरुष उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 34,700/- रुपए के लेवल 10 पे- मैट्रिक्‍स के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। वेतनमान की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।

19:55 (IST)26 Sep 2020
TPSC Recruitment 2020: सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर होनी है भर्ती

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 22 सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन और आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

19:36 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: शुल्‍क और वेतन की जानकारी

उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा जिसमें आवेदन शुल्क और अंतरिम शुल्क शामिल हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। कनिष्ठ प्रबंधन स्तर की नौकरियों या ग्रेड I नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 42,020 रुपये का वेतन मिलेगा जबकि ग्रेड II, III और IV स्तर की नौकरियों के लिए मासिक वेतन क्रमशः 45,950 रुपये, 51,490 रुपये और 59,170 रुपये तक होगा।

19:11 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

चूंकि पदों के विभिन्न स्तर हैं, इसलिए प्रत्येक पद के लिए पात्रता स्तर अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने और आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 20 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष रखी गई है। मध्यम और कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए यह 35 और 32 वर्ष है। शिक्षा योग्यता भी पद के अनुसार अलग अलजग निर्धारित है।

18:46 (IST)26 Sep 2020
BOI Recruitment 2020:ऑनलाइन एग्‍जाम का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में, उम्मीदवारों को 150 मिनट में 175 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और बैंकिंग उद्योग के संदर्भ में सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न होंगे। बाकी 75 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और जीडी 30 अंकों की होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्‍शन में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत होंगे। ग्रुप डिस्‍कशन केवल एक क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा और भर्ती साक्षात्कार और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी जिसमें परीक्षा में 80 प्रतिशत वेटेज होगा और साक्षात्कार के लिए 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

18:18 (IST)26 Sep 2020
BOI Recruitment 2020: ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 59,000 तक

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी रिलीज़ नहीं की गई है और बाद में जारी की जाएगी। आवेदकों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद समूह चर्चा और/ या व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

17:48 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

17:20 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:52 (IST)26 Sep 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

शीट मेटल वर्कर 88
वेल्डर 71
फिटर 31
मैकेनिक डीजल 30
मैकेनिक मोटर वाहन 06
फिटर पाइप (प्लम्बर) 21
पेंटर 13
इलेक्ट्रीशियन 63
क्रेन ऑपरेटर 19
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65
यंत्र मैकेनिक 65
शिपराइट वुड 15
मशीनिस्‍ट 11
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02
Scaffolder 19
एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02
सेमी स्किल्ड रिगर 53
सेरंग 02
कुक (गेस्ट हाउस) 01
कुल 577

16:27 (IST)26 Sep 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

15:55 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 08 अक्‍टूबर है।

15:30 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

B.E./B.Tech/ कंप्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में या एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष योग्यता और नेटवर्क प्रमाणपत्र धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 22 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:03 (IST)26 Sep 2020
Bombay High Court Recruitment 2020: पदों का विवरण और पे स्‍केल

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिस्‍टम ऑफिसर के 80 तथा सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के कुल 31 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर जिन उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाएगा, उन्‍हें क्रमश: 40,000/- रुपए तथा 46,000/- रुपए मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

14:10 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

13:41 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

संबंधित स्पेशलिटी में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस या संबंधित विभाग में दो वर्षों के कार्य के अनुभव के साथ एमबीबीएस. आयु सीमा: 06 अक्टूबर 2020 को 37 वर्ष से अधिक नहीं।

13:11 (IST)26 Sep 2020
ESIC बैंगलोर सीनियर रेजिडेंट रिक्ति विवरण

OBG: 01 पद
एनेस्थीसिया और आईसीयू: 03 पद
पेडियाट्रिक्स: 03 पद

12:42 (IST)26 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: ESIC बैंगलोर नौकरी अधिसूचना

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), बैंगलोर ने सीनियर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।