सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। यहां आपके जानेंगे कि आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य में कहां कहां सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। दरअसल केंद्र और राज्य सरकारों ने देशभर में अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। ऐसा नहीं है कि ये सरकारी नौकरियां ज्यादा पढ़े लिखे लोगों के लिए हैं। इसमें 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। इनमें से आपको अपने मुताबिक तय करना है कि कौन सी नौकरी आपके लिए है।

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख के पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान दिया जाएगा। यहां कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन करने के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net/openings.php पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं

Live Blog

 

17:57 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यू कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए निर्धार‍ित है। ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2020 निर्धारित है।

17:32 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी है। आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

16:59 (IST)09 Jun 2020
Government of Delhi Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर 01 पद
X Ray टेक्‍नीशियन 02 पद
हीमोडायलेसिस टेक्‍नीशियन 04 पद
डाटा एंट्री टेक्‍नीशियन 01 पद
डॉर्क रूम असिस्‍टेंट 01 पद
नर्सिंग अटेंडेंट 16 पद
धोबी 02 पद
कुल 27 पद

15:48 (IST)09 Jun 2020
Government of Delhi Recruitment 2020: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी

दिल्‍ली के लेडी हरदिंग मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अटेंडेंट, टेक्‍नीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक के लिए नौकरी के मौके हैं। इच्‍छुक उम्‍मीवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। आवेदन 13 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

15:35 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्‍हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nhai.org पर 15 जून 2020 से पहले तक भेजना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है।

14:45 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैध GATE स्‍कोरकार्ड धारक उम्‍मीदवार आवेदन करें। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

13:49 (IST)09 Jun 2020
NHAI Recruitment 2020: ये है कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य 20 पद
EWS 03 पद
OBC 15 पद
SC 06 पद
ST 04 पद
कुल 48 पद

12:43 (IST)09 Jun 2020
NHAI Recruitment 2020: बीटेक डिग्री धारकों के लिए शानदार नौकरी

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज़ और इंडिया में डिप्‍टी मैनेजर (टेक्निकल) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखें तथा 15 जून से पहले अपने आवेदन दर्ज कर दें।

12:19 (IST)09 Jun 2020
KSP Recruitment 2020: पुलिस कांस्‍टेबल के 2 हजार से अधिक पदों पर मौके

कर्नाटक स्‍टेट पुलिस ने स्‍पेशल रिज़र्व पुलिस कांस्‍टेबल तथा बैंड्समैन के पदों पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा अपना आवेदन 15 जून तक दर्ज कर सकते हैं।

11:59 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्‍हें अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट nhai.org पर 15 जून 2020 से पहले तक भेजना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो चुकी है।

11:42 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैध GATE स्‍कोरकार्ड धारक उम्‍मीदवार आवेदन करें। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 15 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:21 (IST)09 Jun 2020
NHAI Recruitment 2020: बीटेक डिग्री धारकों के लिए शानदार नौकरी

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज़ और इंडिया में डिप्‍टी मैनेजर (टेक्निकल) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्‍स देखें तथा 15 जून से पहले अपने आवेदन दर्ज कर दें।

11:00 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और भर्ती प्रक्रिया

CGPSC Recruitment 2020: उम्मीदवारों का जूलॉजी, भौगोलिक विज्ञान या रसायन विज्ञान के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए। अधिसूचना में उल्लिखित किसी भी एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

10:32 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तारीखें, भर्ती परीक्षा 20 सितंबर को

CGPSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।आधिकारिक सूचना के अनुसार सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को करेगा।

10:18 (IST)09 Jun 2020
CGPSC Recruitment 2020: संयुक्त वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, कुल 178 रिक्तियां

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने संयुक्त वन सेवा परीक्षा के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। वन रेंजर के 157 रिक्त पदों और वन के सहायक संरक्षक के 21 रिक्त पदों सहित कुल 178 रिक्तियां हैं।

09:29 (IST)09 Jun 2020
IGNOU Admission 2020: प्रवेश के लिए आवेदन करने का तरीका

ऑनलाइन पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इग्नू ऑनलाइन पोर्टल iop.ignouonline.ac.in या इन ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए समर्थ पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। SWAYAM मंच पर पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों के लिए, किसी को पंजीकरण के लिए SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in/IGNOU पर जाना होगा। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

09:00 (IST)09 Jun 2020
IGNOU Admission 2020: ignou.ac.in से 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई, 2020 को या उससे पहले ignou.ac.in पर अकादमिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो मास्टर डिग्री, ग्रेजुएशन डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीसी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट कोर्स और प्रशंसा / जागरूकता स्तर के कार्स में एडमिशन लेना चाहते हैं।

08:27 (IST)09 Jun 2020
IGNOU Admission 2020: 'भारत पढ़े ऑनलाइन' जुलाई सत्र प्रवेश प्रक्रिया शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University,IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंसिग कोर्स में जुलाई-2020 शैक्षणिक सत्र की ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। IGNOU ने विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों और SWAYAM पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश 2020 शुरू किया है।

08:02 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार हैं

-CIMFR Recruitment 2020: जियोलॉजी - भू-विज्ञान में B.Sc. और एक साल का अनुभवरसायन विज्ञान - केमेस्ट्री में B.Sc. और एक साल का अनुभवजूलॉजी - जूलॉजी में B.Sc. और एक साल का अनुभवखनन (Mining) इंजीनियर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।मैकेनिकल इंजीनियर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।केमिकल इंजीनियर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा।

07:34 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन शुल्क

CIMFR Recruitment 2020: जनरल / ओबीसी - 100 रुपये

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / सीएसआईआर स्थायी कर्मचारी / विदेश - कोई शुल्क नहीं

07:14 (IST)09 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: खाली पदों की डिटेल्स

CIMFR Recruitment 2020: भूविज्ञान विषय से आवेदन करने वाले उम्मीदवार- UR-03, OBC-01, SC-01रसायन विज्ञान - यूआर -03, ओबीसी -01, एससी -01जूलॉजी - ईडब्ल्यूएस -01, एसटी -01खनन इंजी। - यूआर -04, ओबीसी -02, एससी 01मैकेनिकल इंजीनियरिंग। - ईडब्ल्यूएस -01केमिकल इंजी। - यूआर -01, ओबीसी -01इलेक्ट्रिकल इंजी। - ओबीसी -01

06:42 (IST)09 Jun 2020
CIMFR Recruitment 2020: तकनीकी सहायक (ग्रेड 3) के पद पर नौकरी

CIMFR, धनबाद ने तकनीकी सहायक (ग्रेड 3) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। हालांकि, विभिन्न विषयों के उम्मीदवारों के संबंध में अलग-अलग रिक्तियां हैं। झारखंड में धनबाद संस्थान में इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

22:29 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है।

22:12 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

संबंधित स्‍ट्रीम में फर्स्‍ट क्‍लास बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्‍मीदवारों के पास वैध GATE स्‍कोरकार्ड होना भी अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा सामान्‍य कैटेगरी के लिए 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष तथा SC/ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित है।

22:02 (IST)08 Jun 2020
DRDO Recruitment 2020: ये है पदों का विवरण

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशंस इंजीनियरिंग 37 पद
मकैनिकल इंजीनियरिंग 35 पद
कम्‍प्‍यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग 31 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद
मटीरियल साइंसेज़ 10 पद
फिजिक्‍स 08 पद
कमेस्‍ट्री 07 पद
केमिकल इंजीनियरिंग 06 पद
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 04 पद
मैथमेटिक्‍स 04 पद
सिविल इंजीनियरिंग 03 पद
साइकोलॉजी 10 पद

21:34 (IST)08 Jun 2020
DRDO Recruitment 2020: साइंटिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

DRDO में साइंटिस्‍ट B के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करें तथा 10 जुलाई तक अपना आवेदन दर्ज करें।

21:06 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवार 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करेंगे जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवार 250/- रुपए का शुल्‍क जमा करेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ आधिकारिक वेबसाइट http://www.becil.com पर 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

20:40 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Today LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

मल्टिटास्किंग पदों पर भर्ती के लिए 8वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्‍मीदवारों के पास कम से कम 2 वर्षों का काम का अनुभव भी होना चाहिए। आयुसीमा तथा अन्‍य निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें।

20:18 (IST)08 Jun 2020
BECIL Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

मल्‍टीटास्किंग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है तथा कुल 464 पद इस भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को 16,341/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। इस संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

19:50 (IST)08 Jun 2020
BECIL Recruitment 2020: MTS पदों पर होनी है उम्‍मीदवारों की भर्ती

ब्रॉडकास्‍ट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंट्स इंडिया लिमिटेड में मल्‍टीटास्किंग स्‍टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्‍हें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करनी होंगी तथा 15 जून से पहले आवेदन करना होगा।

19:24 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अप्‍लाई करने के लिए GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। फीस ऑनलाइन माध्‍यम से जमा की जा सकती है। आवेदन 15 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 जून 2020 निर्धारित है।

18:58 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

दोनो ही पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता के अलावा दोनो पदों के लिए काम का अनुभव भी जरूरी है। पूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जाएगी।

18:37 (IST)08 Jun 2020
THDC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पर्सनल) अनारक्षित 05 कुल 10
एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी (पब्लिक रिलेशन) अनारक्षित 03 कुल 04
कुल 14 पद

18:10 (IST)08 Jun 2020
THDC Recruitment 2020: एग्जिक्‍यूटिव पदों पर मिलेगी लाखों में सैलरी

टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्जिक्‍यूटिव ट्रेनी के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 50,000 से लेकर 1,60,00 रुपए तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

17:26 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इंटरव्‍यू से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। वॉक-इन इंटरव्‍यू का आयोजन 12 जून 2020 को सुबह 09:30 बजे से किया जाना है। आधिकारिक नोटिफिकेशन तथा एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

16:55 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

संबंधित सब्‍जेक्‍ट या ट्रेड में MSc डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन में इसकी विस्‍तृत जानकारी मौजूद है। आयुसीमा महिला उम्‍मीदवारों के लिए 35 वर्ष तथा पुरूष उम्‍मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित है।

16:31 (IST)08 Jun 2020
PPQS Recruitment 2020: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

टेक्निकल ऑफिसर के कुल 175 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जो उम्‍मीदवार वॉक-इन इंटरव्‍यू के राउंड को क्लियर कर अंतिम रूप से चयनित होंगे, वे 37,000/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

16:08 (IST)08 Jun 2020
PPQS Recruitment 2020: टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ प्लांट प्रोटेक्‍शन, क्‍वारंटीन एंड स्‍टोरेज, फरीदाबाद में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। उम्‍मीदवारों की भर्ती वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से की जानी है। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इंटरव्‍यू का आयोजन 12 जून को किया जाएगा।

15:48 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैंडिडेट्स के लिए शुल्‍क 400/- रुपए है। उम्‍मीदवारों को शारिरिक परीक्षण से भी गुज़रना होगा जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित है।

15:19 (IST)08 Jun 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है आवेदन

12वीं तक PCB विषयों से पढ़ाई करने वाले साइंस स्‍ट्रीम के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के डोमिसाइल उम्‍मीदवार के लिए आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।