सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अब ढेर सारे मौके आ रहे हैं ऐसा नहीं है कि आने वाली सरकारी नौकरियां केवल ज्यादा पढ़े लिखे कैंडिडेट्स के लिए ही हैं। इसमें 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियर और डॉक्टरों के पद भी शामिल हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड विभिन्न सुपरवाइज और तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए 25 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इन पदों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here
Highlights
UPSC CAPF AC recruitment 2020: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है। पुरुष और महिला दोनों, खाली पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है, हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट है। उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भुगतान से छूट दी गई है।
लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2, पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स - ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन और पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स का होगा।
UPSC CAPF AC recruitment 2020: इन रिक्तियों में सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, 10 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित हैं। यूपीएससी ने चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्रों को आवंटित उम्मीदवारों की संख्या पर एक छत डाल दी है। केंद्रों का आवंटन ‘first-apply-first allot’ के आधार पर होगा, और एक बार किसी विशेष केंद्र की क्षमता प्राप्त हो जाने के बाद, उतनी ही रहेगी।
UPSC CAPF AC recruitment 2020: रिक्ति विवरण
बीएसएफ - 78
CRPF - 13
CISF - 69
ITBP - 27
एसएसबी - 22
UPSC CAPF AC recruitment 2020: उम्मीदवारों को 14 सितंबर से 20 सितंबर शाम 6 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म वापस लेने का भी मौका मिलेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार भर्ती परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कोरोनोवायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक दूर के मानदंडों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 209 रिक्तियां भरी जानी हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के सहायक कमांडेंट (AC) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर, शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित है।
मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।
इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्जर के पदों पर केवल महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। कुल 2000 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। जिसके लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर 05 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिख रहे Careers लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज पर अप्रेंटिसशिप के लिए दिए गए लिंक पर विजिट करें।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन आवेदन करें।
अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा धारक वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 वर्ष का अनुभव हो। वहीं विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा धारक 10 वर्षीय कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयुसीमा HAL के नियमानुसार निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 225/- प्रति घण्टा तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर 550/- प्रति घण्टा के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्त 2020 निर्धारित है।
कम से कम मैट्रिक्स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
ओपन मेरिट 4345 पद
अनुसूचित जाति 879 पद
अनुसूचित जनजाति 766 पद
सामाजिक जाति 246 पद
ALC/ आईबी 301 पद
RBA 1117 पद
पीएसपी 228 पद
EWS 633 पद
कुल 8575 पद
जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्मीदवारों के लिए मल्टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।
सामान्य/ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए तथा अन्य आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्मीदवार अपना शुल्क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्प्यूटर टाइपिंग स्पीड भी अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास एक वर्ष का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।
उत्तराखण्ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यहां कुल खाली पदों की संख्या- 72 है। इनमें चौफर के पद पर कुल 35 रिक्तियां हैं और ड्राइवर के पद पर 37 रिक्तियां शामिल हैं जिन्हें भरा जाना है।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 31 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 01सितंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। योग्य और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की जरूरी जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
IBPS PO Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 वर्ष। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधकितम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा। SC, ST और PwD कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 175 रुपये का भुगतान करना होगा।
IBPS PO Recruitment 2020: इसके बाद 21 से 26 सितंबर तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1167 रिक्तियां भरी जानी हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 3, 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर या नवंबर में घोषित किया जाएगा। मेन्स परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट दिसंबर में घोषित किया जाएगा। मेन्स एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को जनवरी-फरवरी में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल रिजल्ट की घोषणा अप्रैल 2021 में की जाएगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर शुरू हो गई है। आवेदन दर्ज करें और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित है।
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्मीदवार फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: सामान्य 186EWS 41BC 125EBC 46BC (महिला) 07SC 72ST 07कुल 484
एन्वार्यमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा उम्मीदवार अपना निशुल्क आवेदन 09 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
Indian Army Recruitment 2020: किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 70% अंकों के न्यूनतम कुल 10 + 2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 महीने से 19 वर्ष 6 महीने के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
Indian Army Recruitment 2020: 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 44 (TES 44) के तहत आवेदन मांगे गए हैं जिसमें जनवरी 2021 से शुरू हो रहे कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल 90 रिक्तियां भरी जानी हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 56100 – 1,77,500 रुपए के लेवल 10 पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 44 के तहत जनवरी 2021 के कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो रहे हैं। कुल 90 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए विस्तृत जानकारी के साथ एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 09 सितंबर से पहले आवेदन दर्ज करें।
UPSC IES 2020 Notification: आवेदन शुरू: 11 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 सितंबर 2020 शाम 06:00 बजे तक
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 01 सितंबर 2020
परीक्षा तिथि: 16 अक्टूबर 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: अक्टूबर 2020
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / एप्लाइड इकोनॉमिक्स / बिजनेस इकोनॉमिक्स / इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट / मास्टर डिग्री पास उम्मीदवर UPSC IES 2020 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्त 2020 निर्धारित है।
कम से कम मैट्रिक्स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।