इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU Registrar Recruitment 2020) ने पे मैट्रिक्स (1,44,200- 2,18,200) स्तर 14 के तहत रजिस्ट्रार के पद के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय, मिजोरम (Mizoram Teacher Recruitment 2020) अपने विभागों में सीएसएस हिंदी शिक्षकों को नियुक्त करने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2020 या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग, मिजोरम में लगभग 665 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर कुल 2150 और ग्रुप 3 के विभिन्न पदों पर कुल 52 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

दरअसल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में सरकारी भर्तियां चल रही हैं। यहां सरकारी नौकरियों की ताजा जानकारी के साथ-साथ रिक्तियों की संख्या, आवेदन की अंतिम तिथि और तरीका से लेकर वेतन तक की जानकारी दे रहे हैं। ताकी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपनी मनपसंद नौकरी हालिस करने में मदद मिल सके।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

13:31 (IST)06 Oct 2020
DRDO DSIDC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - 9 पद

कंप्यूटर साइंस - 6 पद

फोटोग्राफी - 1 पद

13:00 (IST)06 Oct 2020
DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2020

रक्षा वैज्ञानिक सूचना और प्रलेखन केंद्र (DSIDC) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (18 अक्टूबर 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:28 (IST)06 Oct 2020
MIDHANI अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MIDHANI वेबसाइट के करियर सेक्शन में जा सकते हैं और फिर योग्यता मानदंड और अपने मैनुअल एप्लिकेशन भेजने के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. उम्मीदवारों को http://www.apprenticeshipindia.org पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज करना चाहिए, बिना पोर्टल पंजीकरण संख्या के आवेदन को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा. आवेदनों की हार्ड कॉपी 16 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले डिप्टी मैनेजर (टीआईएस एंड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग), मिश्र धातु निगम लिमिटेड, कंचनबाग, हैदराबाद को भेजनी चाहिए।

11:49 (IST)06 Oct 2020
MIDHANI भर्ती 2020 चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन योग्यता (ITI - NCVT में प्राप्त अंकों का प्रतिशत) के आधार पर किया जाएगा. अंतिम चयन प्रमाणपत्र (आयु, योग्यता, श्रेणी, आधार) सत्यापन और चिकित्सा फिटनेस के आधार पर किया जाएगा.

11:17 (IST)06 Oct 2020
शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

10:29 (IST)06 Oct 2020
MIDHANI अप्रेंटिस भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

फिटर - 50 पद

इलेक्ट्रॉनिक - 48 पद

माशीनिस्ट - 20 पद

टर्नर - 20 पद

वेल्डर - 20 पद

09:53 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कब तक कर सकते हैं आवेदन

आईटीआई अप्रेंटिस की कुल 158 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से 50 रिक्तियां फिटर के लिए हैं, 48 इलेक्ट्रीशियन के लिए हैं, 20 मैकिनिस्ट के लिए, 20 टर्नर के लिए और 20 वेल्डर के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2020 तक नवीनतम इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:15 (IST)06 Oct 2020
MIDHANI भर्ती 2020

मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने ITI ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य आईटीआई पास आउट) उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

08:40 (IST)06 Oct 2020
IOCL भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन ई-मेल के माध्यम से recruitmdmidlevel@indianoil.in, recruitrndcatalyst@indianoil.in पर 23 अक्टूबर 2020 तक या इससे पहले जमा कर सकते हैं।

08:28 (IST)06 Oct 2020
IOCL भर्ती 2020 वेतन

सीनियर रिसर्च मैनेजर - 100000- 260000 / -रूपए.

सीनियर रिसर्च मैनेजर - 90000- 240000 / -रूपए.

रिसर्च मैनेजर - 50000- 160000 / -रूपए.

08:07 (IST)06 Oct 2020
IOCL भर्ती 2020 आयु सीमा

सीनियर रिसर्च मैनेजर - 45 वर्ष

सीनियररिसर्चमैनेजर - 40 वर्ष

रिसर्च मैनेजर - 35 वर्ष

07:31 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इनके लिए अलग हैं पात्रताएं

चीफ रिसर्च मैनेजर (ग्रेड ई) - बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी /मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में पीएचडी.

इंडक्शन लेवल भर्ती - रिसर्च ऑफिसर (ग्रेड ए) - हेटेरोजेनस कटैलिसीस के क्षेत्र में पीएचडी.

06:56 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: मध्य स्तर (मिड लेवल) की भर्ती

चीफ रिसर्च मैनेजर (ग्रेड ई) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री.
सीनियर रिसर्च मैनेजर (ग्रेड डी) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री.
सीनियर रिसर्च मैनेजर (ग्रेड डी) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में

06:39 (IST)06 Oct 2020
IOCL में इतने पदों पर होनी है भर्ती

चीफ रिसर्च मैनेजर (ग्रेड ई) - 2 पद
सीनियर रिसर्च मैनेजर (ग्रेड डी) - 1 पद
सीनियर रिसर्च मैनेजर (ग्रेड डी) - 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (ग्रेड ए) - 2 पद

06:25 (IST)06 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: IOCL भर्ती 2020

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने चीफ रिसर्च मैनेजर (ग्रेड ई), सीनियर रिसर्च मैनेजर (ग्रेड डी) और सीनियर रिसर्च मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

22:33 (IST)05 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

22:07 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

21:40 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

21:05 (IST)05 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

20:38 (IST)05 Oct 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हैं मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

20:12 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 अक्‍टूबर है।

19:44 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

19:06 (IST)05 Oct 2020
TPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

केवल पुरुष उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 34,700/- रुपए के लेवल 10 पे- मैट्रिक्‍स के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। वेतनमान की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।

18:40 (IST)05 Oct 2020
TPSC Recruitment 2020: सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर होनी है भर्ती

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 22 सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन और आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

18:14 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 03 नवंबर है।

17:44 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

पोस्‍टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्‍टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

17:21 (IST)05 Oct 2020
Indian Post Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

पोस्‍टमैन 1029
मेल गार्ड 15
मल्‍टी टास्किंग 32
मल्‍टी टास्किंग (सबऑर्डिनेट ऑफिस) 295
कुल 1371

16:52 (IST)05 Oct 2020
Indian Post Recruitment 2020: 10वीं,12वीं पास के लिए शानदार मौका

भारतीय डाक के महाराष्‍ट्र पोस्‍टल सर्कल में पोस्‍टमैन और मल्‍टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार अपनी शैक्षणिक और अन्‍य योग्‍यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

16:15 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: ये होगी चयन की प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

15:42 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।

15:15 (IST)05 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्‍मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्‍केल के अनुसार वेतन मिलेगा।

14:47 (IST)05 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्‍ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।

14:08 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पात्रता मानदंड

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी / बायो-टेक्नोलॉजी / एनवायर्नमेंटल साइंस में एम.एससी.

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस / मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में एमएससी.

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- II:किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइफ साइंस में एम.एससी.

सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी बायोटेक्नोलॉजी.

13:26 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये पद भी भरे जाने हैं

प्रोजेक्टएसोसिएट-I 01 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 02 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 01 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 04 पद

13:19 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर भी होनी है भर्ती

सीनियरप्रोजेक्टएसोसिएट 01 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 03 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 02 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 02 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 01 पद

12:47 (IST)05 Oct 2020
प्रोजेक्ट (एस) शीर्षक और (प्रोजेक्ट नंबर): "गोंडला कट फ्लावर क्लस्टर (CNP-0035)"

प्रोजेक्टकोऑर्डिनेटर- II 01 पद
सीनियरप्रोजेक्टएसोसिएट 01 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 03 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 02 पद
प्रोजेक्टएसोसिएट-I 01 पद

12:12 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: SIR -IHBT भर्ती 2020

CSIR -हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (IHBT) ने प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- II, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से CSIR -हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (IHBT) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

11:31 (IST)05 Oct 2020
आर्मी पब्लिक स्कूल / PGT / TGT / PRT भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (https://aps-csb.in) की आधिकारिक साइट के माध्यम से 20 अक्टूबर 2020, शाम 05:00 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

10:58 (IST)05 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

फ्रेशर - 40 वर्ष से कम.
अनुभवी - 57 वर्ष से कम.
ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए CTET / TET अनिवार्य नहीं है.

10:17 (IST)05 Oct 2020
शैक्षणिक योग्यता

पीजीटी - न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड और पोस्ट ग्रेजुएशन.
टीजीटी - न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड और ग्रेजुएट.
PRT - न्यूनतम 50% अंकों के साथ B Ed / दो वर्षीय डिप्लोमा ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन.