सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। ये नौकरियां केंद्र और राज्य सरकारों ने निकाल रखी हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 03 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने स्पेशलिस्ट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर और मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 30 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 04 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार GPSC अकाउंट ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए 01 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। CSIR नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेट्रीज (NAL) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट I और II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Live Updates: Check Here
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तारीख और समय पर संबंधित ट्राइफेड कार्यालय में निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इंटरमीडिएट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार लेकिन स्नातक नहीं - रूपये 18924 / - प्रति माह.ग्रेजुएट और उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार - रूपये 20522 / - प्रति माह।
अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में न्यूनतम 12वीं पास. कंप्यूटर ऑपरेशनल का नॉलेज होना जरूरी है।अनुभव:प्रोडक्ट और प्रोडक्ट सोर्सिंग के रिटेल मार्केटिंग में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव।
प्रोक्योरमेंट एग्जीक्यूटिव - 30 पद (प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 02 प्रोक्योरमेंट एग्जीक्यूटिव और क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के लिए 04)
ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन इंडिया लिमिटेड (TRIFED) प्रोक्योरमेंट एक्ज़ीक्यूटिव्स की भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित कर रहा है. योग्य महिला उम्मीदवार 17 नवंबर 2020 से 25 नवंबर 2020 तक सुबह 10 बजे से सुबह 10 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकती हैं।
इच्छुक आवेदक अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 17 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट / वेलफेयर ऑफिसर / प्रोबेशन ऑफिसर: 46 पद1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, कला, कृषि और वाणिज्य में डिग्री.2. कोई भी व्यक्ति किसी भी सेवा में किसी भी पद पर सीधी नियुक्ति के लिए तब तक पात्र नहीं है जब तक कि वह (कक्षा 10वीं) मैट्रिक परीक्षा पंजाबी के साथ अनिवार्य परीक्षा में से एक के रूप में उत्तीर्ण न हो.
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) ने असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट / वेलफेयर ऑफिसर / प्रोबेशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 17 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव पद के अनुसार अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
डायरेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है। वहीं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
खादी एंड विलेज इंड्रस्टियल कमीशन (KVIC) ने डायरेक्टर के 18 पद तथा डिप्टी डायरेक्टर के 16 पदों पर आवेदन मांगे हैं। डायरेक्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 बेसिक पे दिया जाएगा। वहीं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 रुपए बेसिक पे दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर, 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 है।
खादी एंड विलेज इंड्रस्टियल कमीशन ने डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे है। इन पदों की कुल संख्या 34 है। इन पदों पर आवदेन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने रिव्यू ऑफिसर, कॉपी राइटर, एडिटर आदि पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर, 2020 थी। 16 नवंबर, 2020 को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से फार्म को डाउनलोड करना होगा। फार्म को भरने के बाद और मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर 4 दिसंबर, 2020 तक निर्धारित पते पर भेज दें।
उम्मीदवारों का चयन उनके निर्धारित योग्यताएं और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता और अनुभव की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 14 नवंबर, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (NCRTC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 52 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार फार्म को भर कर संस्थान के पते पर भेजना होगा।
NECTAR Recruitment 2020: प्रोजेक्ट एडवाइजर कंसल्टेंट - 2 पदप्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर - 2 पदसीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर - 2 पदप्रोजेक्ट ऑफिसर - 5 पदप्रोजेक्ट एसोसिएट - 5 पदजूनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट - 5 पदटेक्निशियन / कंप्यूटर ऑपरेटर / ऑफिस असिस्टेंट - 6 पदचीफ एडमिन ऑफिसर - 1 पदअकाउंट एसोसिएट - 2 पदएडमिन एसोसिएट - 2 पदपर्सनल एसोसिएट - 2 पदमल्टी-टास्किंग ऑपरेटर - 4 पदकुक - 1 पदड्राइवर - 1 पदलीगल कंसल्टेंट- 1 पद
नॉर्थ ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रीच (NECTAR) ने प्रोजेक्ट एडवाइजर कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, कुक, ड्राइवर, लीगल कंसल्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Police SI Admit Card 2020: चरण 1: BPSSC की आधिकारिक साइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, बिहार पुलिस SI एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।।
चरण 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
चरण 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
चरण 6: आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बुधवार, 18 नवंबर 2020 को प्रवर्तन (Enforcement) सब-इंस्पेक्टर (Bihar Police SI) भर्ती 2019 के लिए प्रीलिम्स 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने BPSSC इनफॉर्मेंट SI प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: फॉरेस्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास या समकक्ष और फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा तथा राजस्थान कल्चर का ज्ञान होना चाहिए।
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: 1128 पदों में से 87 पद फॉरेस्टर के तथा 1041 पद फॉरेस्ट गार्ड के हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावर राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के 1128 पदों पर आवेदन निकाले हैं । इन पदों पर आवेदन 8 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे तथा आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी, 2021 है।
RITES Recruitment 2020: अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/-रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 05 नवंबर से शुरू हो गए हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2020 है।
RITES Recruitment 2020: संबंधित ट्रेड में BE/ B.Tech डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।
RITES Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर 50 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 30 पद
मकेनिकल इंजीनियर 90 पद
कुल 170 पद
RITES Recruitment 2020: इंजीनियर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर होगा। वहीं अनुभवी कैंडिडेट्स को 5 प्रतिशत नंबर दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा के 60 प्रतिशत अंक तथा इंटरव्यू के 35 प्रतिशत अंक होंगे।
RITES Limited ने इंजीनियर के 170 पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल और मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक कैंडिडेट्स के लिए हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मानेसर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक व्यक्ति 18 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। ईएसआईसी अस्पताल, मानेसर जॉब्स और व्यक्ति की रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं, इन रिक्तियों के लिए 18 नवंबर 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार / राज्य सरकार / विश्वविद्यालयों / बोर्डों / निजी संस्थानों के संगठनों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो)उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए।
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM - 12,000 / - रु.एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
BPM - रु. 14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 / -
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों की कुल 948 वेकेंसी के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार इस आर्टिकल में पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया जैसे विवरण की जांच कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट, नॉर्थ ईस्ट, ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंडिया पोस्ट नॉर्थ ईस्ट जीडीएस भर्ती 2020 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से joinindiacoastguard.gov.in पर 30 नवंबर से 07 दिसंबर 2020, शाम 1700 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।