देशभर में इस समय राज्‍य सरकारों में भर्तियां जारी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन अब खुल चुका है और रुकी हुई भर्तियां तेजी से भरी जानी शुरू हो गई हैं। ऐसे में हजारों पदों पर 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी निकली हुई हैं। इन नौकरियों के लिए जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी निर्धारित योग्‍यताओं की जानकारी जारी नोटिफिकेशन में देखें और तय समयसीमा में आवेदन करें। यहां हम हर राज्‍य में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी एक ही जगह लेकर आए हैं। आवेदन, भर्ती और चयन से संबंधित सभी जानकारियां भी साथ ही दी गई हैं।

बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सिस्‍टम ऑफिसर और सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई भर्ती परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने का विकल्प खोल दिया है। इनके साथ ही ढ़ेरों अन्‍य नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकले हैं जिनकी ताजा जानकारी के लिए अभ्‍यर्थी यहां बने रहें।

Live Blog

16:34 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

16:06 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:43 (IST)29 Sep 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

शीट मेटल वर्कर 88
वेल्डर 71
फिटर 31
मैकेनिक डीजल 30
मैकेनिक मोटर वाहन 06
फिटर पाइप (प्लम्बर) 21
पेंटर 13
इलेक्ट्रीशियन 63
क्रेन ऑपरेटर 19
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65
यंत्र मैकेनिक 65
शिपराइट वुड 15
मशीनिस्‍ट 11
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02
Scaffolder 19
एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02
सेमी स्किल्ड रिगर 53
सेरंग 02
कुक (गेस्ट हाउस) 01
कुल 577

15:14 (IST)29 Sep 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

14:58 (IST)29 Sep 2020
BPSC 66th CCE के लिए नोटिफिकेशन जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

14:34 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: CLAT 2020 परीक्षा की आंसर की जारी

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आंसर की को consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक प्रोविजनल आंसर की है और यदि छात्रों को इसमें कोई दिक्‍कत है तो इसके खिलाफ आपत्ति उठाने का मौका भी है। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर को मध्यरात्रि तक होगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए डायरेक्‍ट लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्‍ध है।

14:11 (IST)29 Sep 2020
डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

एएम (राजभाषा): मास्टर डिग्री हिंदी के साथ अंग्रेजी एक विषय के साथ पीजी या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ पीजी और डिग्री स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी में विषय।
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल): "सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ 05 (पांच) वर्षों का अनुभव, जिसमें से सिविल निर्माण और रखरखाव के काम में 03 (तीन) वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

13:41 (IST)29 Sep 2020
HIL (इंडिया) लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर रिक्ति विवरण

डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर और ए): 01 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक.): 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा): 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिविल): 01 पद
ऑफिसर (राजभाषा): 01 पद

13:11 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: HIL (इंडिया) लिमिटेड भर्ती 2020

HIL (इंडिया) लिमिटेड ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से HIL (इंडिया) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:34 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार CSIR - नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NIIST), तिरुवनंतपुरम भर्ती 2020 के लिए 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:03 (IST)29 Sep 2020
सीनियर साइंटिस्ट और

सीनियर साइंटिस्ट: 02 वर्ष के पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च अनुभव के साथ औद्योगिक रसायन विज्ञान / रसायन इंजीनियरिंग में पीएचडी. आयु सीमा: 37 वर्ष.
प्रिंसिपल साइंटिस्ट: फिजिक्स में 03 साल के पोस्ट-डॉक्टोरल अनुभव के साथ पीएचडी. आयु सीमा: 45 वर्ष

11:33 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

साइंटिस्ट: फूड टेक्नोलॉजी / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में एमटेक / फूड टेक्नोलॉजी / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में पीएचडी (सबमिट) और केमिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक. आयु सीमा: 32 वर्ष.

11:02 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

साइंटिस्ट: 08 पद
सीनियर साइंटिस्ट: 01 पद
प्रिंसिपल साइंटिस्ट: 01 पद

10:32 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: CSIR में नौकरी के लिए करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NIIST) जॉब नोटिफिकेशन: CSIR - नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NIIST), तिरुवनंतपुरम ने साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार CSIR - नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NIIST), तिरुवनंतपुरम, तिरुवनंतपुरम रिक्रूटमेंट 2020 के लिए 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

09:37 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) भर्ती 2020 के लिए 25 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

09:06 (IST)29 Sep 2020
असिस्टेंट ड्रिलर / जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

असिस्टेंट ड्रिलर (ट्रेनी): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा और ड्रिलिंग में कुशल.
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट: उम्मीदवारों को केमिस्ट्री विषय के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा: 26 सितंबर 2020 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष.

08:35 (IST)29 Sep 2020
इन पदों पर होनी है भर्ती

असिस्टेंट ड्रिलर (ट्रेनी): 15 पद
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट: 15 पद

08:07 (IST)29 Sep 2020
सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड में करें आवेदन

सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) भर्ती 2020: सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) ने असिस्टेंट ड्रिलर / जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) भर्ती 2020 के लिए 25 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

07:34 (IST)29 Sep 2020
अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 07 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक COMFED की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

07:03 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: किसके लिए कितनी आयु सीमा

न्यूनतम आयुसीमा - 18 वर्ष
UR केलिएअधिकतम आयु सीमा - 37 वर्ष
UR (W), BC (M & W), EBC (M & W) केलिएअधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष
अनुसूचित जातिऔर अनुसूचित जनजाति (एम एंड डब्ल्यू) के लिए अधिकतम आयु सीमा - 42 वर्ष

06:39 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

अकाउंट्स असिस्टेंट - बी.कॉम के साथ 2 साल का अनुभव।
मार्केटिंग असिस्टेंट - मार्केटिंग के साथ स्नातक
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - डिग्री (विज्ञान, कला, वाणिज्य) के साथ 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

06:27 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी हैं भर्ती

अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद

मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद

प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद

06:10 (IST)29 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: बिहार COMFED भर्ती 2020

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED) ने अकाउंट्स असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार COMFED भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट @ sudha.coop के माध्यम से 07 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

22:23 (IST)28 Sep 2020
UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

21:54 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: शुल्‍क और वेतन की जानकारी

उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा जिसमें आवेदन शुल्क और अंतरिम शुल्क शामिल हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। कनिष्ठ प्रबंधन स्तर की नौकरियों या ग्रेड I नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 42,020 रुपये का वेतन मिलेगा जबकि ग्रेड II, III और IV स्तर की नौकरियों के लिए मासिक वेतन क्रमशः 45,950 रुपये, 51,490 रुपये और 59,170 रुपये तक होगा।

21:29 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

चूंकि पदों के विभिन्न स्तर हैं, इसलिए प्रत्येक पद के लिए पात्रता स्तर अलग-अलग निर्धारित है। हालांकि, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होने और आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 20 वर्ष की आयु होना जरूरी है। वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष रखी गई है। मध्यम और कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए यह 35 और 32 वर्ष है। शिक्षा योग्यता भी पद के अनुसार अलग अलजग निर्धारित है।

21:03 (IST)28 Sep 2020
BOI Recruitment 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में, उम्मीदवारों को 150 मिनट में 175 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा से 50 प्रश्न और बैंकिंग उद्योग के संदर्भ में सामान्य जागरूकता से प्रश्‍न होंगे। बाकी 75 सवाल प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन से होंगे। सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 हैं और जीडी 30 अंकों की होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्‍शन में कम से कम 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 35 प्रतिशत होंगे। ग्रुप डिस्‍कशन केवल एक क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम होगा और भर्ती साक्षात्कार और लिखित परीक्षा पर आधारित होगी जिसमें परीक्षा में 80 प्रतिशत वेटेज होगा और साक्षात्कार के लिए 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

20:36 (IST)28 Sep 2020
BOI Recruitment 2020: ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 59,000 तक

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 214 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in पर विजिट कर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि अभी रिलीज़ नहीं की गई है और बाद में जारी की जाएगी। आवेदकों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसके बाद समूह चर्चा और/ या व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद फाइनल सेलेक्‍शन होगा।

19:55 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क और महत्‍वपूर्ण तिथियां

अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

19:31 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं मगर उम्‍मीदवार के 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स होने चाहिए। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जानी है।

19:07 (IST)28 Sep 2020
Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस जारी पदों का विवरण

अनारक्षित 1487
OBC 743
EWS 311
SC 502
ST 25
PWD-A 15
PWD-B 37
PWD-C 37
PWD-DE 05
कुल 3162

18:39 (IST)28 Sep 2020
Tamilnadu Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली ढ़ेरों नौकरियां

तमिलनाडु पोस्‍टल सर्कल ने 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 3162 डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर निर्धारित दिशानिर्देशों के आधार पर आवेदन करना होगा। चयन प्रक्रिया के अंत में जिन उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा, वे 10,000 रुपए मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे।

18:11 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आवेदन शुल्‍क तथा डेट्स

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीवारों के लिए आवेदन शुल्‍क पदानुसार 300 रुपए और 200 रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.com पर आवेदन करने और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 है।

17:45 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास अथवा ITI डिप्‍लोमा धारक वे उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिनके पास संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 10 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

17:19 (IST)28 Sep 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

शीट मेटल वर्कर 88
वेल्डर 71
फिटर 31
मैकेनिक डीजल 30
मैकेनिक मोटर वाहन 06
फिटर पाइप (प्लम्बर) 21
पेंटर 13
इलेक्ट्रीशियन 63
क्रेन ऑपरेटर 19
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 65
यंत्र मैकेनिक 65
शिपराइट वुड 15
मशीनिस्‍ट 11
ऑटो इलेक्ट्रीशियन 02
Scaffolder 19
एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर 02
सेमी स्किल्ड रिगर 53
सेरंग 02
कुक (गेस्ट हाउस) 01
कुल 577

16:47 (IST)28 Sep 2020
Cochin Shipyard Workmen Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकलीं नौकरी

कोचीन शिपयार्ड ‍लिमिटेड में वर्कमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्‍छुक उम्‍मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक करें तथा पूरी जानकारी के बाद ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज करें। आवेदन 10 अक्‍टूबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

16:12 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

15:44 (IST)28 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इत‍िहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्‍स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्‍स - 300
केमेस्‍ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333

15:15 (IST)28 Sep 2020
BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

14:51 (IST)28 Sep 2020
BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।