देशभर के अलग अलग राज्यों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको यहां नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और अनुभव के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 02 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 25 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी), बिहार सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट यानी state.bihar.gov.in पर शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड ने जेई (जूनियर इंजीनियर) (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 04 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
