केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाली हुई हैं। इन सरकारी नौकरियों के लिए पात्रताएं भी अलग अलग हैं। कम पढ़े लिखे से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। आप भी अपनी पढ़ाई के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने व्यापार शिक्षु के लिए नौकरी निकाल रखी हैं। इसके लिए कैंडिडेट 10 वीं पास के साथ साथ ITI का डिप्लोमा धारक होना चाहिए। रेलवे ने 413 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2020 है।

विशाखापट्नम कोआपरेटिव बैंक में 30 पद भरे जाने हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 है। इन पदों पर नौकरी के लिए कोई भी ग्रेजुएट आवेदन कर सकता है। गुजरात स्टेट कोआपरेटिव बैंक में फ्रंट डेस्क अधिकारी और कार्यालय सहायक के 45 पद भरे जाने हैं। फ्रंट डेस्क अधिकारी के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। वहीं कार्यालय सहायक के पात्रता 10वीं पास है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन में राजभाषा अधिकारी के 25 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर 23 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए पात्रता संबंधित विषय में एमए होना चाहिए। नौकरी पूरे भारत में कहीं भी हो सकती है। IBPS Clerk Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Live Blog

Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 

15:36 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन प्रक्रिया

लीगल कंसलटेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in पर दिए गये फार्मेट में फार्म को भर कर एवं मांगे गए दस्तावेजों को साथ निर्धारित पते पर भेजना होगा।

15:06 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तीन साल के कांट्रेक्ट पर रखा जाएगा और यह कांट्रेक्ट प्रत्येक साल रिन्यु होगा।

14:39 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

14:01 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates:कंसलटेंट के पदों पर नौकरी

प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से लीगल कंसलटेंट के पदों पर आवेदन मांगें हैं। इन पदों की कुल संख्या 46 है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2020 है।

13:18 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इतनी मिलेगी सैलरी

स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पहले साल 95 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। वहीं जीडीएमओ के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 75 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

12:46 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इंटरव्यू की तारीख

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख 7 दिसंबर, 2020 है।

12:26 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 53 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 12 नवंबर, 2020 से की जाएगी। एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए 5 साल तथा ओबीसी उम्मीदारों के लिए 3 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

12:06 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आरक्षित पदों का विवरण और शैक्षिक योग्यता

कुल 5 पदों में से 2 पद अनारक्षित , 1 पद एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 1 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए तथा 1 पद ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदावर ऑफिशियल नोटिकेशन देखें।

11:30 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पदों का विवरण

रेलवे द्वारा निकाले गए कुल पदों की संख्या 5 है। इनमें से सीएमपी स्पेशलिस्ट (MBBS MD(Medicine) के 1 पद तथा सीएमपी स्पेशलिस्ट के (MBBS Diploma/ MS in Opthalmology) के 1 पद तथा सीएमपी/जीडीएसओ के 3 पद हैं।

10:38 (IST)21 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रेलवे में वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भर्ती

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सीएमपी (स्पेशलिस्ट) और सीएमपी/जीडीएसओ के पदों पर आवेदन मांगे हैं। रेलवे द्वारा निकाले गए पदों की संख्या 5 है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा।

22:19 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: एचपीएसएससी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

HPSSC Recruitment 2020: क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21:18 (IST)20 Nov 2020
hpsssb.hp.gov.in पर जाकर 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

HPSSC Recruitment 2020योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एचपीएसएसएसबी भर्ती 2020 के लिए 21 नवंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट - hpsssb.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 है।

20:30 (IST)20 Nov 2020
HPSSC Recruitment 2020: क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन समेत विभिन्न पदों पर नौकरी

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) ने क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, लेजर कीपर, एडवरटाइजिंग डिज़ाइनर, आर्टिस्ट, माउंटेनियरिंग सुपरवाइज़र, ट्रेकिंग गाइड समेत विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है।

19:30 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

NHM Recruitment 2020: जीडीएमओ (एलोपैथी): एक मान्यता प्राप्त एमबीबीएस में भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के लिए पहली और दूसरी अनुसूची या तीसरे अनुसूची के भाग II (लाइसेंस योग्यता के अलावा) में शामिल हैं। तीसरे अनुसूचित के भाग II में शामिल शिक्षा योग्यता के धारक को भी होना चाहिए। भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 13 की उपधारा (3) में अनुभाग की निर्धारित शर्त (3) को पूरा करें।

चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके आयुर्वेद): मान्यता प्राप्त / विश्वविद्यालय / वैधानिक राज्य बोर्ड / परिषद / भारतीय चिकित्सा के संकाय या समकक्ष के आयुर्वेद में एक डिग्री। भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1976 (1976 का 48) के तहत मान्यता प्राप्त है।

18:59 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण

NHM Recruitment 2020: जीडीएमओ (एलोपैथी): 14 पद
चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके आयुर्वेद): 01 पद
मेडिकल ऑफिसर (डेंटल): 01 पद
सलाहकार (NTCP): 01 पद
सलाहकार जलवायु परिवर्तन: 01 पद

17:57 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: नवंबर में इन तारीखों पर होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

NHM Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत रिक्त पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू निर्धारित तिथियों, समय और स्थान के अनुसार निर्धारित किया जाना है।

महत्वपूर्ण तिथि:

वॉक-इन-इंटरव्यू की डेट्स: 23, 24 और 25 नवंबर 2020

17:35 (IST)20 Nov 2020
NHM Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) अंडमान और निकोबार ने GDMO, मेडिकल ऑफिसर और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक व्यक्ति 23, 24 और 25 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

16:54 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: चयन प्रक्रिया और आवेदन

UCIL Recruitment 2020: योग्य उम्मीवारों का चयन मैरिट के आधार पर यानी मैट्रिक और आईटीआई अंकों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। पात्र उम्मीदवार 10 दिसंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

16:38 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता और अनुभव

UCIL Recruitment 2020: 50% की न्यूनतम के साथ मैट्रिक / एसटीडी एक्स [यूआर / ओबीसी [एनसीएल] / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए अंक और 45% [कुल] के अंकों के लिए प्रासंगिक ट्रेड में एससी / एसटी उम्मीदवारों और आईटीआई परीक्षा के लिए 60% अंकों की कुल अंक के साथ उत्तीर्ण। NCVT से [नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग] और EX- ITI इन।

16:01 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण

UCIL Recruitment 2020: फिटर - 80
इलेक्ट्रीशियन - 80
वेल्डर [गैस और इलेक्ट्रिक] - 40
टर्नर / मशीनिस्ट - 15
साधन मैकेनिक - 10
मेच एमवी मेच - 10
कारपेंटर- 05
प्लम्बर - 04

15:25 (IST)20 Nov 2020
UCIL Recruitment 2020: ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए वैकेंसी

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने अपरेंटिस एक्ट -1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है, जो कि विज्ञापन संख्या 03/2020 के विरुद्ध, अप्रेंटिसशिप नियम 1992 के साथ पढ़ा जाता है। Ex-ITI UCIL अपरेंटिस भर्ती के लिए 10 दिसंबर 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

15:06 (IST)20 Nov 2020
IBPS Clerk Admit Card 2020: जारी हुए एडमिट कार्ड

IBPS ने क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

14:33 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पात्रता मानदंड

प्रोफेसर- मेडिकल पर्सन के लिए- एमडी/एमएस योग्यता प्राप्त करने के बाद कीड़ी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक विषय में 14 वर्षों के टीचिंग एवं रिअर्च का अनुभव होना चाहिए।

14:02 (IST)20 Nov 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश भर्ती 2020

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश ने SC / ST (ग्रुप- A) फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 31 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

13:37 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल 1 सेंट फूल सेंट्रल कम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल / ईसीआर / पटना / करबिगहिया में 7 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

13:14 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

सीएमपी (स्पेशलिस्ट) - एमबीबीएस + एमडी (मेडिसिन).
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) - एमबीबीएस + ऑप्थल्मोलॉजी में डिप्लोमा / एमएस.
सीएमपी / जीडीएमओ- एमबीबीएस (आईसीयू में ट्रेंड को वरीयता मिलेगी).
पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा - 53 वर्ष से अधिक नहीं (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

12:52 (IST)20 Nov 2020
पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2020 में भरे जाने हैं ये पद

सीएमपी (स्पेशलिस्ट) - 1 पद
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) - 1 पद
सीएमपी / जीडीएमओ- 3 पद

12:30 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2020

पूर्व मध्य रेलवे ने सेंट्रल-कम-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना के लिए जनरल ड्यूटी और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 7 दिसंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

12:10 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 25 फरवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

11:41 (IST)20 Nov 2020
पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर और नॉन डीएनडी डॉक्टर्स जॉब के लिए पात्रता मानदंड

पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (PGMO): संबंधित विशेषता में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएस / एमडी / डीएनबी डिग्री या डिप्लोमा. डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषता में न्यूनतम 02 वर्षों का पोस्ट डिप्लोमा अनुभव होना चाहिए।

11:16 (IST)20 Nov 2020
BARC पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों की डिटेल्स

पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर
मेडिसिन: 03 पद
एनेस्थीसिया: 01 पद
पेडियाट्रिक: 02 पद
ओबीजीवाई: 01 पद
रेडियोलॉजी: 02 पद
(नॉन-डीएनडीबी) जूनियर / सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर
मेडिसिन: 01 पद
एनेस्थीसिया: 02 पद
सर्जरी: 02 पद
पेडियाट्रिक: 01 पद
ओबीजीवाई: 06 पद
ईएनटी: 02 पद
पैथोलॉजी: 02 पद
नेत्ररोग: 01 पद

10:47 (IST)20 Nov 2020
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) भर्ती 2020

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 25 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

10:18 (IST)20 Nov 2020
UDHD बिहार भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 19 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निम्न चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1.रजिस्ट्रेशन
2.लॉग इन
3.डॉक्यूमेंट अपलोड अपलोड करें.
4.एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें.
5.फाइनल सबमिट करें.

09:45 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष
अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए - 37 वर्ष
अधिकतम आयु अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए, ओबीसी - 40 वर्ष
अधिकतम आयु एससी, एसटी के लिए - 42 वर्ष

09:20 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय से सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या यूजीसी अधिनियम के तहत डीम्ड विश्वविद्यालय के तहत राज्य तकनीकी बोर्ड से समकक्ष डिग्री।

08:51 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: UDHD बिहार में इतने पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर इंजीनियर - 463 पद
सिविल इंजीनियर - 377 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 44 पद
मैकेनिकल इंजीनियर - 42 पद

08:31 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: बिहार UDHD भर्ती 2020

शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी), बिहार सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती के लिए एक शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट यानी state.bihar.gov.in पर आमंत्रित किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार बिहार यूडीएचडी जेई भर्ती 2020 के लिए 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

08:02 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक 05 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:12 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (डेयरिंग)- उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से क्राफ्ट्समैन फ़ूड प्रोडक्शन में आईटीआई उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (इंजीनियरिंग)- न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होने के साथ डायरेक्टर ऑफ़ ब्वायलर, चेन्नई द्वारा जारी ब्वायलर अटेंडर सर्टिफिकेट होना चाहिए.

06:48 (IST)20 Nov 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: AAVIN सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट के पदों की डिटेल्स

सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (डेयरी): 170 पद
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (लैब): 20 पद
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (एनिमल हसबेंडरी): 70 पद
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (एडमिन): 70 पद
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (मार्केटिंग): 60 पद
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (इंजी.): 70 पद