देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भी कई सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन जारी हैं। राज्‍य सरकारों ने कई सारी ऐसी नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है जिनकी तिथि इसी बीच खत्‍म हो रही थी। वे सभी प्रतियोगी छात्र जो सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय तैयारी के लिए एकदम ठीक है। देशव्‍यापी लॉकडाउन के खत्‍म होते ही कई सारे विभागों में नौकरियों के लिए भर्तियां तेजी से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में छात्रों को अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए।

पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने वैश्विक महामारी नॉवेल कोरोना वायरस COVID-19 से लड़ने के लिए जंग का ऐलान किया हुआ है, जिसके लिए एक के बाद एक ‘Corona Warriors’ की भर्ती की जा रही है। वेस्टर्न रेलवे ने 07 अप्रैल 2020 को आईसोलेश वार्ड्स में काम करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए थे, अब फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट पद के लिए नौकरी पर रखा जाएगा। इन पदों पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल, भोपाल पैरा, के Isolation Wards में काम करना होगा।

Live Blog

10:49 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर “प्रशासनिक ब्लॉक, प्रथम तल, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल , नई दिल्ली” के पते पर अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 37 साल है।

10:36 (IST)11 Apr 2020
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए टाइमिंग और तारीक

जनरल सर्जरी, एनेस्थेसिया, पेडियाट्रिक्स के लिए तिथि:- 15 अप्रैल 2020
ऑब्स. & गायने एंड न्यूरो सर्जरी के लिए तिथि- 16 अप्रैल 2020
समय- 09.30 A.M. से 11.30 A.M.
स्थल- प्रशासनिक ब्लॉक, पहली मंजिल, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल

10:09 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: DDU हॉस्पिटल जॉब नोटिफिकेशन

दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों के पास पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, वे 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

09:48 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ कैरियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049 के पते पर 30 अप्रैल 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

09:30 (IST)11 Apr 2020
NCRTC भर्ती 2020 पद, योग्यता और आयु सीमा

सीनियर एग्जीक्यूटिव /एग्जीक्यूटिव - 2 पद
एग्जीक्यूटिव (ह्यूमन रिसोर्स) या एग्जीक्यूटिव (एडमिनिस्ट्रेशन) - 2 पद
NCRTC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
NCRTC भर्ती 2020 आयु सीमा - 65 साल

09:04 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: NCRTC भर्ती 2020

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने सीनियर एग्जीक्यूटिव /एग्जीक्यूटिव एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

08:42 (IST)11 Apr 2020
सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल दिल्ली भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 13 अप्रैल 2020 को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल (SRHC), दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

08:19 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल दिल्ली भर्ती 2020 आयु सीमा - सामान्य उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, एससी / एसटी के लिए 45 वर्ष और ओबीसी के लिए 43 साल

07:56 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

सीनियर रेजिडेंट - एमबीबीएस के साथ उम्मीदवार के पास स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा और दिल्ली मेडिकल काउंसिल (रेजिडेंसी योजना के अनुसार) के साथ पंजीकृत हैं.
MB सीनियर रेजिडेंट (कैजुअल्टी) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री और दिल्ली मेडिकल काउंसिल (रेजिडेंसी स्कीम के अनुसार) में पंजीकृत होना चाहिए.

07:35 (IST)11 Apr 2020
सत्यवादी राजा हरिश्चंद अस्पताल दिल्ली भर्ती 2020

सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल,दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

07:11 (IST)11 Apr 2020
बैंगलोर मेट्रो कंट्रोलर जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bmrc.co.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंट आउट “महाप्रबंधक (एचआर), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, III मंजिल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, KH रोड,शांतिनगर, बैंगलोर 560027, शांतिनगर, बैंगलोर 560027 के पते पर जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2020 है।

06:56 (IST)11 Apr 2020
एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर के लिए पात्रता

उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए।

06:30 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए।

06:15 (IST)11 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: बैंगलोर मेट्रो भर्ती 2020

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सीनियर डॉक्यूमेंट कंट्रोलर और एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पात्र उम्मीदवार बीएमआरसी भर्ती 2020 के लिए 30 अप्रैल 2020 तक उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 04 अप्रैल 2020 थी।

22:20 (IST)10 Apr 2020
Railways Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

असिस्‍टेंट लोको-पायलट 324टिकट क्लर्क 63जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 68सीनियर क्‍लर्क/ टिकट क्लर्क 84सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट 70JE (P.Way) 03JE (वर्क्स) 02JE (सिग्नल) 01JE (टेली) 02कुल 617

22:00 (IST)10 Apr 2020
Railways Recruitment 2020: रेलवे में क्‍लर्क समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

साउथ ईस्‍टर्न रेलवे में असिस्‍टेंट लोको पायलट तथा क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

21:25 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

NCBS Recruitment 2020: योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NCBS लाइब्रेरी ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों से संपर्क किया जाएगा और उनका साक्षात्कार लिया जाएगा।

20:54 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: कितनी चाहिए पढ़ाई और कितनी मिलेगी सैलरी

NCBS Recruitment 2020: योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री।सैलरी: समेकित वेतन: 15,000 / - रुपया प्रति माह।

20:26 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: तुरंत करना होगा ज्वाइन

NCBS Recruitment 2020: चयनित उम्मीदवारों को समेकित वेतन की पेशकश की जाएगी और अनुबंध के शुरू में (1) वर्ष तीन (3) महीने की अवधि के लिए होगा। चयनित उम्मीदवार को तुरंत जॉइन करना होगा। उम्मीदवारों को शिफ्ट्स में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए।

20:00 (IST)10 Apr 2020
NCBS Recruitment 2020: लाइब्रेरी ट्रेनी की नियुक्ति के आवेदन करने का मौका

नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (NCBS) - टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), एक प्रमुख अनुसंधान केंद्र ने अनुबंध के आधार पर लाइब्रेरी ट्रेनी की नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

19:34 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: पद औऱ सैलरी

CDSCO भर्ती 2020: CDSCO जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती 2020 वेतनमान लेवल 4, 25,500-81,100 रुपये के साथ साथ केंद्रीय भत्ते नियम के अनुसार स्वीकार्य भत्ते। इस भर्ती प्रक्रिया से जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के 5 पद भरे जाने हैं।

19:04 (IST)10 Apr 2020
CDSCO जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन डायरेक्टर, सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी,भारत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, 3, Kyd स्ट्रीट, कोलकाता -700016 के पते पर 20 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

18:44 (IST)10 Apr 2020
RRB अगले माह आयोजित कर सकता है परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

17:31 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 17 अप्रैल 2020 तक भेज सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बनमालिपोरा, बारासात डिस्ट्रिक्ट अस्पताल परिसर, उत्तर 24 परगना, पिन -700124 के पते पर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।

17:03 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: एमओ के लिए पात्रता

DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: एमओ-उम्मीदवारों को एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए।एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ एमसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से एफटीएमओ-एमबीबीएस, पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के तहत रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।स्नातक के बाद न्यूनतम 1 वर्ष के अनुभव के साथ लैब टेक-ग्रेजुएट या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।

16:32 (IST)10 Apr 2020
DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता

भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टाफ नर्स-जीएनएम, उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी मॉनिटरिंग - उम्मीदवारों के पास एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ स्टेटिक्स में डिग्री होनी चाहिए।

16:14 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: भर्ती अभियान में शामिल रिक्त पदों का विवरण

DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: डिस्ट्रिक्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति में पदों की डिटेल्स इस प्रकार है- स्टाफ नर्स -181, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी मॉनिटरिंग -01 पद, एमओ-01, FTMO-11, लैब टेक -01, डेटा मैनेजर -01 और लैब टेक (WBSAPCS -ICTC L) -04

15:49 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तक

DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020: कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं. DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उन्हें 17 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन भेजना होगा।

15:29 (IST)10 Apr 2020
DHFWS पश्चिम बंगाल भर्ती 2020 नौकरी के लिए नोटिफिकेश

नडिस्ट्रिक्ट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, दक्षिण 24 परगना ने स्टाफ नर्स और अन्य 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

14:31 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: पात्रता और सैलरी

माइक्रोबायोलॉजिस्ट - मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी या एम.एससी में पीएचडी. मेडिकल या एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी या माइक्रो ग्रेजुएट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री /माइक्रोबायोलॉजी / पैथोलॉजी / वायरोलॉजी और अन्य लैब साइंस में डिप्लोमा.

जेआरएचएमएस भर्ती 2020 वेतनमान:
एपिडेमियोलॉजिस्ट - आईडीएसपी - 49,500 / - रुपए
माइक्रोबायोलॉजिस्ट- आईडीएसपी - 60,000 / - रुपए

14:16 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: JRHMS भर्ती 2020 में पद और योग्यता

एपिडेमियोलॉजिस्ट - आईडीएसपी - 8 पद
इक्रोबायोलॉजिस्ट - IDSP - 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
एपिडेमियोलॉजिस्ट - मेडिकल ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन में डिप्लोमा / पब्लिक हेल्थ या एपिडेमियोलॉजी (जैसे -एमपी, एमपीएच, डीपीएच, एमएई आदि)में 2 साल के अनुभव के साथ कोई भी मेडिकल ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

14:09 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: JRHMS भर्ती 2020

झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS) ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एपिडेमियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

14:05 (IST)10 Apr 2020
बैंगलोर मेट्रो कंट्रोलर जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bmrc.co.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंट आउट “महाप्रबंधक (एचआर), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, III मंजिल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, KH रोड,शांतिनगर, बैंगलोर 560027, शांतिनगर, बैंगलोर 560027 के पते पर जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2020 है।

13:57 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर

उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए.

13:50 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - उम्मीदवार को किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना चहिये. पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को वरीयता दिया जायेगा. म्मीदवार को न्यूनतम 8 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए, जिसमें से न्यूनतम 5 वर्ष सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स / डाक्यूमेंट्स कंट्रोल में अनुभव होना चाहिए।

13:43 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 1 पद
एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 2 पद

वेतनमान:
डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 35,910 / - रुपया
एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर - 26,360 / - रुपया

13:37 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: BMRCL में नौकरी के लिए करें आवेदन

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सीनियर डॉक्यूमेंट कंट्रोलर और एसोसिएट डॉक्यूमेंट कंट्रोलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पात्र उम्मीदवार बीएमआरसी भर्ती 2020 के लिए 30 अप्रैल 2020 तक उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, आवेदन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2020 थी.

13:11 (IST)10 Apr 2020
दक्षिण रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 15, 16 और 17 अप्रैल 2020 को दक्षिणी रेलवे स्वास्थ्य इकाई, पूनमल्ले हाई रोड, एग्मोर,दीना थांथी कार्यालय में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

12:42 (IST)10 Apr 2020
दक्षिणी रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा

कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - 50 वर्ष
नर्सिंग स्टाफ - 20 से 40 वर्ष
लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर- 18 से 33 वर्ष
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट - 18 से 30 वर्ष

12:20 (IST)10 Apr 2020
Sarkari Naukri Result 2020 LIVE Updates: किसके लिए कितनी है योग्यता

कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर - उम्मीदवारों के साथ M.B.B.S. भारतीय चिकित्सा परिषद के साथ डिग्री और पंजीकृत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
नर्सिंग स्टाफ - पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ के रूप में प्रमाणित,जो नर्सिंग और अन्य संस्थानों से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 03 साल का कोर्स कर चुकी हो या भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउसकीपिंग असिस्टेंट - उम्मीदवार का 10 वीं पास होना जरूरी है.