सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की तलाश में लगे लोगों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), पंजाब ने पार्ट टाइम / फुल टाइम स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन  मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय (UPLCS) ने समीक्षा अधिकारी, अतिरिक्त निजी सचिव, सर्कल राइटर, समीक्षा अधिकारी (लेखा), रिसर्च असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट, एडिटर, स्केपेशल ऑफिसर पब्लिकेशन एंड सर्विसेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय असम (DSE असम) ने ग्रेजुएट टीचर (साइंस) और ग्रेजुएट टीचर (आर्ट्स) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से DSE असम टीजीटी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। केरल उच्च न्यायालय ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

15:48 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

15:25 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।

14:58 (IST)21 Sep 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट (COPA) 30 पद
आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद
ड्राट्समैन (सिविल) 15
फिटर 10
इलेक्ट्रीशियन 20
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05
कुल 110

14:34 (IST)21 Sep 2020
THDC Apprentice Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हैं मौके

टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।

14:10 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: NHM महाराष्ट्र भर्ती 2020

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने हॉस्पिटल मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, अकाउंटेंट, काउंसलर और अन्य पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर और 25 सितंबर 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

13:49 (IST)21 Sep 2020
असम पुलिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसएलपीआरबी की वेबसाइट http://www.slprbassam.in के माध्यम से 21 सितंबर से 10 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

13:25 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: सिलेक्शन प्रोसेस

असम पुलिस स्टेनो, जेए, एक्सटेंशन ऑफिसर और इकोनॉमिक्स इन्वेस्टिगेटर पदों के लिए चयन प्रक्रिया:चयन दो चरणों के टेस्ट के माध्यम से होगा- (i) प्रथम चरण के टेस्ट और (ii) द्वितीय चरण के टेस्ट.पहला चरण टेस्ट - यह 100 प्रश्नों के साथ 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जो पूरी तरह से ओएमआर आधारित होगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 (एक) अंक होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ½ (आधा) अंक का निगेटिव मार्किंग होगी।

12:55 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), ग्रेड- III (हेड क्वार्टर) - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट. असम के मान्यता प्राप्त आईटीआई से NCVT प्रमाणपत्र, उम्मीदवार की 40 wpm कंप्यूटर टाइप-स्पीड और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड में 120 wpm की स्पीड होनी चाहिए।

12:34 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर भी होनी हैं भर्ती

स्टोर कीपर (आईटीआई) - 10 पदलाइब्रेरियन (आईटीआई) - 1ड्रेसर (आईटीआई) - 4 पदग्रेड- IV (वर्कशॉप अटेंडेंट / स्टोर अटेंडेंट आईटीआई) - 26 पदग्रेड IV (मुख्यालय) - 18 पदग्रेड IV (आईटीआई) - 39 पदग्रेड IV (ज़ोन लेवल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज) - 55 पद

12:10 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: असम पुलिस रिक्ति विवरण

कुल पद - 131 पद, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), ग्रेड- III (मुख्यालय स्तर) - 2 पद, टेक असिस्टेंट (मुख्यालय) - 4 पद, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट (रोजगार विंग) - 30 पद,फार्मासिस्ट (ITI) - 12 पद, इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) - 8 पद, जूनियर इंस्ट्रक्टर - 92 पद, जूनियर असिस्टेंट (मुख्यालय) - 28 पद, जूनियर असिस्टेंट (ITI) - 13 पद, जूनियर असिस्टेंट (ज़ोन लेवल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) - 99 पद, हॉस्टल सुप्रिनटेन्डेंट कम--- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 3 पद

11:43 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: 21 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर 2020।

11:16 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: असम पुलिस भर्ती 2020

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी), असम पुलिस ने स्टेनोग्राफर, टेक इंस्ट्रक्टर, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट -कम- फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, स्टोर कीपर, लाइब्रेरियन, ड्रेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

10:45 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

35 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा में छूट ओबीसी के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष)

10:25 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्स ट्रेनी - ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से सेल नर्सिंग यूनिट या बी.एससी नर्सिंग द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से जनरल नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. नर्सिंग परिषद द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र.मेडिकल लैब-टेक्निशियन ट्रेनी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा(डीएमएलटी).

09:58 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्स ट्रेनी - ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से सेल नर्सिंग यूनिट या बी.एससी नर्सिंग द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से जनरल नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. नर्सिंग परिषद द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र.मेडिकल लैब-टेक्निशियन ट्रेनी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा(डीएमएलटी)।

09:20 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: सैलरी

एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए- रु. 9000 प्रति माह, मेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - रु. 8000 प्रति माह, एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - रु. 9000 प्रति माह, एनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - रु. 7000 प्रति माह, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - रु. 11000 प्रति माह

08:55 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए - 55 सीटेंमेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - 10 सीटेंएडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - 4 सीटेंएनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - 6 सीटेंहॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - 1 सीटें

08:29 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: SAIL भर्ती 2020

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) न्यू ओपीडी बिल्डिंग, सेक्टर -19, राउरकेला -769005 (ओडिशा) के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में 1 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम लिए 'ट्रेनीज' के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर, 09 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 03 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.।

07:51 (IST)21 Sep 2020
DEE असम टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 सितंबर से 26 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

07:37 (IST)21 Sep 2020
असिस्टेंट टीचर और हिंदी टीचर पदों के लिए चयन प्रक्रिया

ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एमओबीसी / एससी / एसटी (पी) / एसटी (एच) / पीडब्ल्यूडी आदि के लिए आरक्षण पर विचार कर मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों का चयन होगा.

07:16 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: साइंस टीचर (यूपीएस)

यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी. और 2 साल का एलीमेंटरी एजुकेशन में डिप्लोमा या बी.एड. या डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) या बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) और प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम द्वारा आयोजित यूपीएस (साइंस और गणित) के लिए असम टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए.

06:55 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट टीचर (यूपीएस)यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) या बी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) और प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम द्वारा आयोजित यूपीएस के लिए असम टीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए.

06:41 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: DEE असम टीचर भर्ती 2020

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE), असम ने असिस्टेंट टीचर (लोअर एंड अपर प्राइमरी स्कूल) और हिंदी टीचर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार DEE, असम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.dee.assam.gov.in पर DEE असम भर्ती 2020 के लिए 12 सितंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. DEE असम टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2020 है।

06:28 (IST)21 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ITBP GDMO भर्ती 2020

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने CISF और NDRF बीएन के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 24 और 25 सितंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

17:37 (IST)20 Sep 2020
Bihar BEd CET 2020 एग्‍जाम 22 सितंबर को

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरंगर दरभंगा ने बिहार बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Bihar BEd CET 2020) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर उपलब्ध है। परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित होने वाली है। जो उम्‍मीदवार यह एग्‍जाम पास करते हैं कि वे बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।

17:10 (IST)20 Sep 2020
UPSC कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम 2020 के लिए एग्‍जाम शिड्यूल जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अक्टूबर को दो शिफ्ट्स में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पेपर 1 सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा के पेपर में किया जाएगा जबकि पेपर 2 दोपहर 02 से 04 बजे तक निर्धारित है, जिसमें परीक्षा सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान और निवारक और सामाजिक चिकित्सा विषयों की होगी।

16:41 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

16:19 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:49 (IST)20 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

अनारक्षित 105
SEBC 24
SC 34
ST 47
कुल 210

15:22 (IST)20 Sep 2020
Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

14:50 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

20 से 28 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयुसीमा में छूट और शैक्षणिक योग्‍यता की विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन 02 सितंबर 2020 से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 निर्धारित है।

14:27 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: पे-स्‍केल और आवेदन शुल्‍क

क्‍लरिकल कैडर पर कुल 1557 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 7,200 - 19,300 रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 850/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 175/- रुपए निर्धारित है।

13:59 (IST)20 Sep 2020
IBPS Clerk 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का तरीका

स्‍टेप 1: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर चल रहे स्‍क्रॉल में CRP Clerks X के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक नए विंडो में pdf नोटिफिकेशन खुल जाएगा।
स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें और जरूरी जानकारियां चेक करके आवेदन करें।

13:35 (IST)20 Sep 2020
IBPS CRP Clerk 2020: क्लर्क भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने 01 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS Clerk 2020 भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल IBPS ने क्लर्क की भर्ती के लिए 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। IBPS क्लर्क 2020 अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से शुरू होंगे और 23 सितंबर को समाप्त होंगे। भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी यानी प्रीलिम्‍स परीक्षा और मेन्‍स परीक्षा और इन दोनों ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए डेट्स की जानकारी जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।

13:01 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित/OBC/EWS कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

12:28 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए, 10वीं पास वे उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके 10वीं में गणित, अंग्रेजी और लोकल लैंग्‍वेज में पासिंग मार्क्‍स हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

11:53 (IST)20 Sep 2020
Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 863
OBC 217
EWS 206
SC 289
ST 429
PWD-A 07
PWD-B 19
PWD-C 26
PWD-DE 04
कुल 2060

11:22 (IST)20 Sep 2020
Odisha Postal Circle GDS Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए 2 हजार पदों पर भर्ती

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 2060 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन 31 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन के लिए जरूरी सभी निर्देशों की पूरी जानकारी के साथ 30 सितंबर से पहले तक अपना आवेदन दर्ज कर दें। चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपए प्रतिमाह के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

10:52 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

10:19 (IST)20 Sep 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।