सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की तलाश में हैं तो हम आपको यहां देशभर के अलग अलग विभागों और राज्यों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। देशभर में नौकरियां 8वीं 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए निकली हुई हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है और 4 नवंबर तक चलेगी। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने सुपरवाइजर और डिजाइन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग), मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट), सीनियर ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, कांफिडेंसियल सेक्रेटरी और ग्रेड ए, ग्रेड सी, ग्रेड बी में अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here
Highlights
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने सुपरवाइजर और डिजाइन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना JAG 26 अप्रैल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू - 11 अक्टूबर 2020
भारतीय सेना एसएससी (टेक) -56 और एसएससीडब्ल्यू (टेक) -27 (एपीआर 2021) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू - 14 अक्टूबर 2020
भारतीय सेना जेएजी 26 अप्रैल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2020
Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना में लगभग 199 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है जिसमें से 8 रिक्तियां JAG-26 (APR 2021) (MEN & WOMEN) के लिए हैं, 175 SSC (TECH) -56 के लिए हैं, 14 SSCW (TECH) -27 (APR 2021) के लिए हैं और रक्षा कार्मिक के 2 हैं।
Indian Army Recruitment 2020: भारतीय सेना JAG-26 (APR 2021) (MEN & WOMEN) कोर्स अप्रैल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके हैं और SSC तकनीशियन 56 और SSCW तकनीशियन 27 एंट्री अप्रैल 2021 के लिए आवेदन आज 14 अक्टूबर 2020 शुरू कर दिए गए हैं।
भारतीय सेना ने JAG 26 एंट्री, SSC तकनीशियन 56 और SSCW तकनीशियन 27 प्रवेश के लिए अधिसूचना 2021 अप्रैल में शुरू की है। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPPCL JE Civil Recruitment 2019 Result 2020:
चरण 1: UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upenergy.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, 'vacancy-results' के सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3: आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जहां 'LIST OF SELECTED CANDIDATES ON THE POST OF "JUNIOR ENGINEER (TRAINEE)-CIVIL" AGAINST ADVT. NO. 08/VSA/2019/JE/CIVIL' का एक्टिव लिंक मिलेगा।
चरण 4: रिजल्ट के एक्टिव लिंक के सामने 'View/Download' पर क्लिक करें।
चरण 5: आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
चरण 6: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और फाइल डाउनलोड करके प्रिंटआउट लें।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सिविल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर (JE) ट्रेनी भर्ती 2019 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV Test) के बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। JE Civil भर्ती 2019 के फाइनल रिजल्ट, 14 अक्टूबर 2020 को UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upenergy.in पर घोषित किए गए हैं।
BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी ऑडिटर पदों के लिए चयन मानदंड: उम्मीदवार का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा: न्यूनतम - 21 वर्ष
UR पुरुष के लिए अधिकतम - 37 वर्ष
ओबीसी / यूआर महिला के लिए अधिकतम - 40 वर्ष
एससी / एसटी के लिए अधिकतम - 42 वर्ष
BPSC Recruitment 2020: ऑडिटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्स / अर्थशास्त्र / सांख्यिकी / गणित में ग्रेजुएशन की डिग्री। या
MBA / CA / ICWA डिग्री होनी चाहिए। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे-लेवल-5, रुपये। 5200-20200 रुपये दिए जाएंगे।
BPSC Recruitment 2020: सामान्य / बीसी / ईडब्ल्यूएस: 600 रुपये
एससी / एसटी /: 150 रुपये
बिहार डोमिसाइल महिला: 150 रुपये
डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
BPSC Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 21 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2020
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2020
पूरी अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (बिहार पंचायत लेखा सेवा) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर 21 अक्टूबर 2020 से आमंत्रित किए जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 नवंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
THDC Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
THDC Recruitment 2020: 10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।
THDC Recruitment 2020: कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) 30 पद आशुलिपिक/ सचिवीय सहायक 30 पद ड्राट्समैन (सिविल) 15फिटर 10इलेक्ट्रीशियन 20इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 05कुल 110
टेहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (THDC) में अप्रेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। THDC भारत सरकार का एक उपक्रम है जहां अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार की वेतन आदि मिलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड ने सुपरवाइजर और डिजाइन सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार 1 से 30 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और सटीक जानकारी देते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पीडीएफ का उल्लेख कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), ग्रुप डिस्कशन (GD) / ग्रुप टास्क (GT) और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के साथ न्यूनतम 02 वर्ष की पोस्वट क्रिवालिफिकेशन अनुभव।
सुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग) - 3 पद, मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट) - 1 पद, सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (ईएनटी) - 1 पद, सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (पैथोलॉजी) - 1 पद, सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (नेत्र रोग) - 1 पद, सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (हड्डी रोग सर्जन) - 1 पद, सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलॉजी) - 1 पद, सुप्रिनटेन्डींग मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सक) - 1 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 अक्टूबर 2020ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2020
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सुप्रिनटेन्डींग इंजीनियर (ड्रिलिंग), मैनेजर (एकाउंट्स) / मैनेजर (इंटरनल ऑडिट), सीनियर ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, कांफिडेंसियल सेक्रेटरी और ग्रेड ए, ग्रेड सी, ग्रेड बी में अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने युवाओं को देश सेवा का मौका दिया है। यहां कांस्टेबल (ट्रेड्समैन), SI (वर्क्स), JE / SI, AC, HC और ASI पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट recttuser.bsf.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar COMFED Recruitment 2020: अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद, कॉमर्स में बैचलर डिग्री। 2 साल का अनुभव।मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद, मार्केटिंग में फ्लेयर के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद, साइंस / आर्ट्स / कॉमर्स में 2 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री।
Bihar COMFED Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी: 700 /
-SC / ST: 350 /
-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
Bihar COMFED Recruitment 2020:आवेदन शुरू: 07 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 07 नवंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd., COMFED) में अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट की 142 भर्तियां हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक sudha.coop पर जाकर कर सकते हैं।
Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 16ड्राइवर - 3 पदसीनियर खाता सहायक लिपिक - 25 पदउप प्रबंधक स्केल- I अधिकारी - 13 पद
MSC Bank Recruitment 2020: Sr खाता सहायक और उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पंजीकरण / ऑनलाइन जमा करने की तिथि - 30 अक्टूबर 2020एमटीएस और चालक पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020
बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीएPM - 12,000 / - रु.एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - रु..14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 /
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: HP - 638 पद, यूआर - 267, ईडब्ल्यूएस - 69, ओबीसी - 170, पीडब्ल्यूडी-ए - 4, पीडब्ल्यूडी-बी - 2, पीडब्ल्यूडी-सी - 6, PWD-DE - 1, एससी - 75, एसटी - 40
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: HP पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक जैसे पदों पर भर्ती की जानी है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 634 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
हिमाचल प्रदेश (HP) पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार HP पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 के लिए 07 अक्टूबर से 06 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग में बिहार पंचायत ऑडिट सर्विस के लिए ऑडिटर के पदों पर भर्ती निकली है। कुल 373 ऑडिटर पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बिहार राज्य से स्नातक, एमबीए, सीए/ सीडब्ल्यूए, सीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे BPSC ऑडिटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं।
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।
TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं उम्मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्मीदवार अपने सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।
अंग्रेज़ी
हिंदी
संस्कृत
गणित
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
जैव प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान
व्यापार
कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
होम साइंस
फिजि़कल एजुकेशन