सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी योग्यता और एक्सपीरिएंस के मुताबिक इनमें से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा उस पद के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। सेंट्रल रेलवे ने जूनियर क्लर्क और सीनियर क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार मध्य रेलवे भर्ती 2020 के लिए 05 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), बिहार ने आशा ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार NHM बिहार आशा भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 सितंबर से 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 02 नवंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। वडोदरा नगर निगम (VMC) ने आयुष मेडिकल ऑफिसर, मिडवाइफरी (NPM), जूनियर क्लर्क, केस राइटर, चपरासी, आयबेन (क्लास -4) और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 05 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले vmc.gov.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

 

Highlights

    18:11 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

    इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

    17:45 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

    अंग्रेजी - 253
    हिंदी - 292
    इत‍िहास - 316
    पॉलिटिकल साइंस - 280
    इकॉनामिक्‍स - 266
    साइकोलॉजी - 424
    फिजिक्‍स - 300
    केमेस्‍ट्री - 332
    गणित - 261
    जूलॉजी - 285
    बॉटनी - 333

    17:19 (IST)28 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

    16:47 (IST)28 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

    बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

    16:12 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से अप्‍लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की लास्‍ट डेट 08 अक्‍टूबर है।

    15:44 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

    B.E./B.Tech/ कंप्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में या एक वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए या समकक्ष योग्यता और नेटवर्क प्रमाणपत्र धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है जबकि आयु की गणना 22 सितंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

    15:15 (IST)28 Sep 2020
    Bombay High Court Recruitment 2020: पदों का विवरण और पे स्‍केल

    जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिस्‍टम ऑफिसर के 80 तथा सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के कुल 31 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर जिन उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाएगा, उन्‍हें क्रमश: 40,000/- रुपए तथा 46,000/- रुपए मासिक पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    14:51 (IST)28 Sep 2020
    Bombay High Court Recruitment 2020: सिस्‍टम ऑफिसर के पदों पर भर्ती

    बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सिस्‍टम ऑफिसर और सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य हैं तथा अन्‍य योग्‍यताएं भी आवेदन के लिए जरूरी हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसकी मदद से उम्‍मीदवार 08 अगस्‍त तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    14:23 (IST)28 Sep 2020
    अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 07 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक COMFED की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    13:50 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

    न्यूनतम आयुसीमा - 18 वर्ष
    UR केलिएअधिकतम आयु सीमा - 37 वर्ष
    UR (W), BC (M & W), EBC (M & W) केलिएअधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष
    अनुसूचित जातिऔर अनुसूचित जनजाति (एम एंड डब्ल्यू) के लिए अधिकतम आयु सीमा - 42 वर्ष

    13:18 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    अकाउंट्स असिस्टेंट - बी.कॉम के साथ 2 साल का अनुभव.

    मार्केटिंग असिस्टेंट - मार्केटिंग के साथ स्नातक

    प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - डिग्री (विज्ञान, कला, वाणिज्य) के साथ 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

    12:49 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी हैं भर्ती

    अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद

    मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद

    प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद

    12:19 (IST)28 Sep 2020
    बिहार COMFED भर्ती 2020

    बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED) ने अकाउंट्स असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार COMFED भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट @ sudha.coop के माध्यम से 07 अक्टूबर से 07 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

    11:45 (IST)28 Sep 2020

    एससी / एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी।

    एससी एसटी को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी।

    11:17 (IST)28 Sep 2020
    कर्नाटक उच्च न्यायालय डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    10:45 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    उम्मीदवार को भारत में लॉ द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा दी गई कानून की डिग्री का धारक होना चाहिए और उच्च न्यायालय में या अधीनस्थ न्यायालय में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस करना चाहिए।
    कर्नाटक उच्च न्यायालय डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती 2020 आयु सीमा - अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के मामले में 48 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो; अन्य के मामले में 45 वर्ष।

    10:10 (IST)28 Sep 2020
    कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

    कुल रिक्तियों की सं. - 30 पद
    डिस्ट्रिक्ट जज - 30 पद

    09:32 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कर्नाटक उच्च न्यायालय भर्ती 2020

    कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सीधी भर्ती द्वारा डिस्ट्रिक्ट जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    09:16 (IST)28 Sep 2020
    आवेदन कैसे करें

    पात्र उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    08:39 (IST)28 Sep 2020
    शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    संबंधित स्पेशलिटी में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस या संबंधित विभाग में दो वर्षों के कार्य के अनुभव के साथ एमबीबीएस. आयु सीमा: 06 अक्टूबर 2020 को 37 वर्ष से अधिक नहीं.

    08:20 (IST)28 Sep 2020
    ESIC बैंगलोर सीनियर रेजिडेंट के इन पदों पर होनी है भर्ती

    OBG: 01 पद
    एनेस्थीसिया और आईसीयू: 03 पद
    पेडियाट्रिक्स: 03 पद

    07:54 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ESIC बैंगलोर नौकरी अधिसूचना

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), बैंगलोर ने सीनियर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

    07:30 (IST)28 Sep 2020
    दक्षिणी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन ईमेल covid19cmp20@gmail.com पर 6 नवंबर, 2020 को शाम 6 बजे तक या उससे पहले आवेदन भेजकर आवेदन कर सकते हैं।

    07:09 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

    दक्षिणी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2020 आयु सीमा - अधिकतम 53 वर्ष. हालांकि,ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.

    06:51 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    इंटेंसिविस्ट - इंटरनल मेडिसिन / एनेस्थेसिया / पल्मोनरी मेडिसिन / इमरजेंसी मेडिसिन में एमडी. इंटेंसिव केयर में फैलोशिप या किसी प्रतिष्ठित अस्पताल के आईसीयू में कम से कम एक वर्ष का अनुभव.
    डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजिस्ट - एमडी / डीएनबी रेडियो डायग्नोस्टिक में 3 वर्ष का अनुभव.
    फिजिशियन - किसी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में एक वर्ष का अनुभव एवं इंटरनल मेडिसिन / पल्मोनरी मेडिसिन में एमडी.

    06:32 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: दक्षिणी रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2020

    इंटेंसिविस्ट - 8 पद
    डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजिस्ट - 4 पद
    फिजिशियन - 6 पद
    जीडीएमओ - 14 पद

    06:22 (IST)28 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सदर्न रेलवे पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट 2020

    सदर्न रेलवे ने रेलवे हॉस्पिटल पेरम्बूर, चेन्नई में COVID-19 वार्डों के मैनेजमेंट के लिए इंटेंसिविस्ट, डायग्नोस्टिक, फिजिशियन और GDMO के पदों पर भर्ती के लिए 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    17:32 (IST)27 Sep 2020
    SSC CGL, JE समेत अन्‍य परीक्षाओं के लिए एग्‍जाम सिटी बदलने का मौका

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई भर्ती परीक्षाओं के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने का विकल्प खोल दिया है। जूनियर इंजीनियर से लेकर स्टेनोग्राफर तक और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2019) के लिए, उम्मीदवारों को उन शहरों के विकल्पों को भरने या बदलने करने की अनुमति दी जा रही है, जिस शहर में वे एग्‍जाम देना चाहते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे ssc.nic.in पर विजिट कर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन का मौका 29 सितंबर तक के लिए है।

    17:06 (IST)27 Sep 2020
    BPSC Recruitment 2020: बिहार में इन विभागों में नौकरी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 66 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें से 169 रिक्त पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।

    16:37 (IST)27 Sep 2020
    NHM CHO Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्य प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3800 रिक्तियां विज्ञापित हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 08 अक्टूबर तक nrhmmp.gov.in या sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    16:09 (IST)27 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

    इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्‍द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

    15:45 (IST)27 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स में इतने पदों पर होगी भर्ती

    अंग्रेजी - 253
    हिंदी - 292
    इत‍िहास - 316
    पॉलिटिकल साइंस - 280
    इकॉनामिक्‍स - 266
    साइकोलॉजी - 424
    फिजिक्‍स - 300
    केमेस्‍ट्री - 332
    गणित - 261
    जूलॉजी - 285
    बॉटनी - 333

    15:22 (IST)27 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: आवेदन करने का तरीका

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।

    14:55 (IST)27 Sep 2020
    BSUSC Recruitment 2020: 4638 असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

    बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्‍ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।

    14:16 (IST)27 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्य/ ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए निर्धारित है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 05 अक्‍टूबर है।

    13:48 (IST)27 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:20 (IST)27 Sep 2020
    TPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

    केवल पुरुष उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनपर अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 34,700/- रुपए के लेवल 10 पे- मैट्रिक्‍स के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा। वेतनमान की पूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है।

    12:54 (IST)27 Sep 2020
    TPSC Recruitment 2020: सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर होनी है भर्ती

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 22 सब इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयन और आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

    12:28 (IST)27 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: पूरी जानकारी के साथ करें आवेदन

    किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्‍टूबर 2020 है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

    12:01 (IST)27 Sep 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं पास तथा ITI परीक्षा रेगुलर पास उम्‍मीदवार ही अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदकों की आयु की गणना 20 अक्‍टूबर 2020 के आधार पर की जानी है।