सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए हम यहां देशभर में निकलीं हजारों सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी सरकारी 3 लाख सरकारी नौकरियां देने जा रही है। इन सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया शुरू होने के 6 महीने के भीतर ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग अलग विभागों खाली पदों को लेकर भर्ती के लिए आयोगों और बोर्डों से बैठकें भी की हैं। इसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें और भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद 6 महीने में नियुक्ति पत्र प्रदान करें।

Rajasthan BSTC Result 2020 Live Updates: Check merit list here

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट awindindia.com पर 8000 प्राइमरी ट्रेंड टीचर (PRT), ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट ‘के माध्यम से की जाएगी। CSIR -हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (IHBT) ने प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- II, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:22 (IST)08 Oct 2020
    GNDU डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, फैकल्टी मेम्बर, पोस्ट डॉक्टरल और रिसर्च फेलो रिक्ति विवरण

    डायरेक्टर (प्रोफेसर का ग्रेड): 01 पद
    डिप्टी डायरेक्टर (एसोसिएट प्रोफेसर ग्रेड): 01 पद
    फैकल्टी: 16 पद
    पोस्ट डॉक्टरल फैलो: 16 पद
    रिसर्च फेलो: 16 पद

    12:39 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: GNDU जॉब अधिसूचना

    गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU), अमृतसर ने डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, फैकल्टी मेम्बर, पोस्ट डॉक्टोरल और रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU), अमृतसर भर्ती 2020 के लिए 26 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

    11:37 (IST)08 Oct 2020
    DRDO DSIDC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन ईमेल आईडी director@desidoc.drdo.in को रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (18 अक्टूबर 2020) के भीतर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.

    11:00 (IST)08 Oct 2020
    DRDO DSIDC भर्ती 2020 वेतन

    लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - रु. 8000 / - डिप्लोमा धारकों के लिए, डिग्री धारकों के लिए 9000 / - रु.

    कंप्यूटर विज्ञान - डिग्री धारकों के लिए रु. 9000 / -

    फोटोग्राफी - रु. 8000 / -

    10:15 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में डिग्री / डिप्लोमा.

    कंप्यूटर विज्ञान - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिग्री (B.E./B.Tech).

    फोटोग्राफी - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोटोग्राफी में डिप्लोमा.

    09:38 (IST)08 Oct 2020
    DRDO में इन पदों पर होनी है भर्ती

    लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - 9 पद

    कंप्यूटर साइंस - 6 पद

    फोटोग्राफी - 1 पद

    08:59 (IST)08 Oct 2020
    DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2020

    रक्षा वैज्ञानिक सूचना और प्रलेखन केंद्र (DSIDC) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (18 अक्टूबर 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    08:13 (IST)08 Oct 2020
    आवेदन कैसे करें:


    योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

    07:36 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इस पद के लिए पात्रता

    एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट पर सीनियर रेजिडेंट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री / डिप्लोमा या एमबीबीएस डिग्री के साथ उसी डिसिप्नलिन में कम से कम 02 वर्षों के कार्य का अनुभव जिसमें वे संलग्न होने का प्रस्ताव रखते हैं.

    06:58 (IST)08 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    फुल टाइम / पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट स्पेशलिस्ट: पीजी डिग्री या 05 वर्ष के बाद डिप्लोमा अनुभव प्राप्त करने के बाद 03 वर्ष के अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री या डिप्लोमा.
    03 वर्ष से कम कार्यकाल के सीनियर रेजिडेंट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी डिग्री / डिप्लोमा या एमबीबीएस डिग्री, उसी अनुशासन में कम से कम 02 वर्ष का कार्य अनुभव जिसमें वे संलग्न होने का प्रस्ताव रखते हैं.

    06:45 (IST)08 Oct 2020
    ESIC हरियाणा स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट रिक्ति विवरण

    फुल टाइम / पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट स्पेशलिस्ट: 06 पद
    03 वर्ष से कम कार्यकाल के सीनियर रेजिडेंट : 06 पद
    एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट पर सीनियर रेजिडेंट: 04 पद

    06:33 (IST)08 Oct 2020
    ESIC हरियाणा नौकरी अधिसूचना

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद, हरियाणा ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

    22:30 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 12वीं भी पास कर सकते हैं आवेदन

    Indian Navy Recruitment 2020: फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (पीसीएम) में कम से कम 70% कुल अंकों के साथ और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक 10वीं कक्षा या कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार जो जेईई (मेन) -2020 (B.E./ B.Tech) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के लिए कॉल जेईई (मुख्य) के आधार पर जारी किया जाएगा - 2020 एनटीए द्वारा प्रकाशित अखिल भारतीय रैंक।

    22:02 (IST)07 Oct 2020
    Indian Navy Recruitment 2020: B.Tech डिग्री कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

    भारतीय नौसेना ने 10 + 2 (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम 2021 के तहत चार साल के B.Tech डिग्री कोर्स के लिए पंजीकरण शुरू किया है। अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जो जेईई (मेन) -2020 (B.E./ B.Tech) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे भारतीय नौसेना भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 20 अक्टूबर 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    21:46 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कौन कर सकता है आवेदन और आयु सीमा

    UPPCL Recruitment 2020:भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में वाणिज्य में बीकॉम की डिग्री। कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग: 30 डब्ल्यूपीएम

    आयु सीमा 01/07/2020 तक
    न्यूनतम: 21 वर्ष
    अधिकतम: 40 वर्ष
    नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त

    20:54 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

    UPPCL Recruitment 2020:
    सामान्य / ओबीसी: 1000 / -
    एससी / एसटी: 700 / -
    PH दिव्यांग: 0 / -
    डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

    20:08 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: नवंबर में हो सकती है भर्ती परीक्षा, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    UPPCL Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06/10/2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/10/2020
    अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 27/10/2020
    परीक्षा तिथि: नवंबर लास्ट वीक 2020
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: नवंबर 2020

    20:08 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: नवंबर में हो सकती है भर्ती परीक्षा, देखें महत्वपूर्ण तिथियां

    UPPCL Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06/10/2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/10/2020
    अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 27/10/2020
    परीक्षा तिथि: नवंबर लास्ट वीक 2020
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: नवंबर 2020

    19:44 (IST)07 Oct 2020
    UPPCL Recruitment 2020: लिपिक अकाउंट क्लर्क पदों पर निकली भर्ती

    उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPPCL (Lekha) लिपिक अकाउंट क्लर्क रिक्तियों 2020 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppcl.org या http://www.upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 102 लेखा लिपिक पद भरे जाने हैं।

    19:05 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    OPSC Recruitment 2020: अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    18:33 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कौन कर सकता है आवेदन

    OPSC Recruitment 2020: किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    18:00 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    OPSC Recruitment 2020: अनारक्षित 105

    SEBC 24

    SC 34

    ST 47

    कुल 210

    17:30 (IST)07 Oct 2020
    OPSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पद, आवेदन का आखिरी मौका

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    17:08 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा

    SAIL Recruitment 2020: 35 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा में छूट ओबीसी के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष)

    16:31 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्स ट्रेनी - ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से सेल नर्सिंग यूनिट या बी.एससी नर्सिंग द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से जनरल नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. नर्सिंग परिषद द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र.मेडिकल लैब-टेक्निशियन ट्रेनी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा(डीएमएलटी)।

    15:52 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पद के हिसाब जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

    SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए- रु. 9000 प्रति माह, मेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - रु. 8000 प्रति माह, एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - रु. 9000 प्रति माह, एनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - रु. 7000 प्रति माह, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - रु. 11000 प्रति माह

    15:31 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए - 55 सीटेंमेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - 10 सीटेंएडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - 4 सीटेंएनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - 6 सीटेंहॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - 1 सीटें

    14:48 (IST)07 Oct 2020
    SAIL Recruitment 2020: 'ट्रेनीज' के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) न्यू ओपीडी बिल्डिंग, सेक्टर -19, राउरकेला -769005 (ओडिशा) के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में 1 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम लिए 'ट्रेनीज' के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 09 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 03 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    14:31 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आयु सीमा और सैलरी

    यूपी विधान परिषद सचिवालय एआरओ भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष
    यूपी विधान परिषद सचिवालय एआरओ भर्ती 2020 वेतनमान: वेतन मैट्रिक्स स्तर 7, रु. 44,900 से रु. 1, 42, 400 / -

    14:04 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    NILIET से ओ लेवल सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. अभ्यर्थी की हिंदी में कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए. अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

    13:41 (IST)07 Oct 2020
    यूपी विधान परिषद सचिवालय एआरओ भर्ती 2020

    उत्तर प्रदेश विधान सचिवालय ने सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    13:12 (IST)07 Oct 2020
    WEBCSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 28 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले webcsc.org पर आवेदन कर सकते हैं।

    12:43 (IST)07 Oct 2020
    WEBCSC भर्ती 2020 सैलरी

    असिस्टेंट जनरल मैनेजर - ₹ 58,428.00
    मैनेजर- ,9 43,915.00
    डिप्टी मैनेजर (Acct.) जीआर- I - 5 57,005.00
    असिस्टेंट-कम-सुपरवाइजर- 21,859.00
    स्टाफ ऑफिसर कैडर - 70 47052.14 (सीसीए क्षेत्र के लिए) .1 46578.14 (गैर-सीसीए क्षेत्र के लिए)
    क्लेरिकल कैडर - रूपये 26,513.83
    WEBCSC भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    12:07 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    मैनेजर - लॉ ग्रेजुएट डिग्री.
    डिप्टी मैनेजर (एसीटी) जीआर- I - ग्रेजुएट और चार्टर्ड एकाउंटेंट.
    असिस्टेंट-कम-सुपरवाइजर- कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल कम इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री.

    11:26 (IST)07 Oct 2020
    WEBCSC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

    असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 1 पद
    मैनेजर- 5 पद
    डिप्टी मैनेजर (एसीटी) जीआर- I - 1 पद
    असिस्टेंट-कम-सुपरवाइजर- 5 पद
    स्टाफ ऑफिसर कैडर - 20 पद
    क्लेरिकल कैडर - 60 पद

    10:13 (IST)07 Oct 2020
    WEBCSC भर्ती 2020

    पश्चिम बंगाल सहकारी सेवा आयोग (WEBCSC) ने क्लर्क, स्टाफ ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित विषयों में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र हैं. उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर 2020 से 28 अक्टूबर 2020 तक webcsc.org पर जारी रहेगी।

    09:10 (IST)07 Oct 2020
    DRDO DSIDC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन ईमेल आईडी director@desidoc.drdo.in को रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (18 अक्टूबर 2020) के भीतर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

    08:32 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: DRDO DSIDC भर्ती 2020 वेतन

    लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - रु. 8000 / - डिप्लोमा धारकों के लिए, डिग्री धारकों के लिए 9000 / - रु.

    कंप्यूटर विज्ञान - डिग्री धारकों के लिए रु. 9000 / -

    फोटोग्राफी - रु. 8000 / -

    08:11 (IST)07 Oct 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

    लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में डिग्री / डिप्लोमा.

    कंप्यूटर विज्ञान - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिग्री (B.E./B.Tech).

    फोटोग्राफी - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फोटोग्राफी में डिप्लोमा.

    07:53 (IST)07 Oct 2020
    DRDO DSIDC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

    लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस - 9 पद

    कंप्यूटर साइंस - 6 पद

    फोटोग्राफी - 1 पद