सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस समय दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में विभिन्न पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी मनपसंद नौकरी पाने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आपक किस-किस विभाग में सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए हमारे अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें। यहां 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए भी भर्तियों की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा, पद का नाम, रिक्तियों की संख्यां, आवेदन की अंतिम तिथि से लेकर वेतनमान तक की डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मैनेजर और सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) भर्ती 2020 के लिए दिए गए प्रारूप के माध्यम से 30 जून 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा DSSSB लैब तकनीशियन की भर्ती परीक्षा दी थी, उनका फाइनल रिजल्ट 2020 घोषित किया गया है। वे सभी जो डाक कोड संख्या 07/2018 के खिलाफ डीएसएसएसबी लैब टेक्नीशियन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर परिणाम की चेक कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    19:49 (IST)19 Jun 2020
    MMMUT Recruitment 2020: 25 जून 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू, इन पदों पर रिक्तियां

    मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने रिसर्च एसोसिएट (RA), जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और तकनीकी सहायक (TA) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र व्यक्ति 25 जून 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

    18:58 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कार्यकारी (माइन प्लानिंग -RQP) के लिए जरूरी योग्यता और आयु सीमा

    NTPC Recruitment 2020: भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के मान्यता प्राप्त अर्हताप्राप्त व्यक्ति (RQP) प्रमाणन के साथ खनन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री इन जियोलॉजी / एप्लाइड जियोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री। संबंधित क्षेत्र में योग्यता के बाद के अनुभव के 14 वर्ष। सीमा: 47 वर्ष।

    17:56 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: कार्यकारी (उत्खनन) के लिए कौन कर सकता है आवेदन, जानिए

    NTPC Recruitment 2020: कार्यकारी (उत्खनन): मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / खनन मशीनरी में इंजीनियरिंग डिग्री / संबंधित क्षेत्र में योग्यता के बाद के अनुभव के कार्यकारी वर्ष। आयुसीमा: 47 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    17:25 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

    NTPC Recruitment 2020: उत्खनन के प्रमुख: मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल / खनन मशीनरी में इंजीनियरिंग डिग्री। संबंधित क्षेत्र में योग्यता के बाद के अनुभव के 8 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा: 52 वर्ष।

    16:40 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: इतने रुपये का मासिक भुगतान

    NTPC Recruitment 2020:
    उत्खनन प्रमुख: 2,27,000 रुपये
    एग्जीक्युटिव (उत्खनन): 1,70,000 रुपये
    एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP): 1,89,000 रुपये
    खदान सर्वेक्षण के प्रमुख: 1,89,000 रुपये
    खदान सर्वेक्षणकर्ता: 57,000 रुपये
    खदान सर्वेक्षणकर्ता: 76,000 रुपये

    15:57 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: रिक्तियों का विवरण

    NTPC Recruitment 2020: 
    उत्खनन प्रमुख: 1 पद
    एग्जीक्युटिव (उत्खनन): 1 पद
    एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग -RQP): 2 पद
    माइन सर्वेयर के प्रमुख: 1 पद
    सहायक खदान सर्वेक्षक/खदान सर्वेक्षक: 18 पद

    15:29 (IST)19 Jun 2020
    ntpccareers.net से कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 22 जून

    NTPC Recruitment 2020: यहां कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन करने के लिए एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट /ntpccareers.net/openings.php पर जाना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 02 जून 2020 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2020 या इससे पहले तक निर्धारित प्रारूप के हिसाब से कर सकते हैं। 

    14:45 (IST)19 Jun 2020
    NTPC Recruitment 2020: भारत की इस बड़ी कंपनी में निकली भर्ती

    भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख के पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान दिया जाएगा।

    14:10 (IST)19 Jun 2020
    SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak 2019 रिजल्‍ट जारी

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक 2019 के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कट-ऑफ के आधार पर, 1360 उम्मीदवारों ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए क्‍वालिफाई किया है। उम्‍मीदवार फौरन ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    13:48 (IST)19 Jun 2020
    UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

    13:20 (IST)19 Jun 2020
    AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

    भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    12:50 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों क‍े लिए 250/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर अप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    12:26 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री विज्ञान, कृषि, वनस्पति विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), वानिकी, भूविज्ञान या बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी अथवा समकक्ष होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:01 (IST)19 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    त्रिपुरा फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 06 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल 14 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।

    11:29 (IST)19 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 08 जुलाई तक आवेदन करें।

    10:59 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।

    10:36 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जानी है।

    10:07 (IST)19 Jun 2020
    HPSEB Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    जूनियर T-मेट 1500 पद
    जूनियर हेल्‍पर (सब-स्‍टेशन) 392 पद
    कुल 1892 पद
    चयनित उम्‍मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    09:39 (IST)19 Jun 2020
    HPSEB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हेल्‍पर समेत अन्‍य पदों पर मौके

    हिमाचल प्रदेश स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर T-मेट और हेल्‍पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लगभग 2 हजार पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

    09:15 (IST)19 Jun 2020
    AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

    भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    08:49 (IST)19 Jun 2020
    UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

    08:18 (IST)19 Jun 2020
    UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी

    संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 06 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

    07:54 (IST)19 Jun 2020
    SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak 2019 रिजल्‍ट जारी

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक 2019 के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कट-ऑफ के आधार पर, 1360 उम्मीदवारों ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए क्‍वालिफाई किया है। उम्‍मीदवार फौरन ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    07:33 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 150/- रुपए है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क में छूट का प्रावधान नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2020 है।

    07:05 (IST)19 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर वे उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से MBBS की डिग्री है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 17 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

    06:43 (IST)19 Jun 2020
    APPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

    जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्‍हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    06:20 (IST)19 Jun 2020
    APPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें भर्ती अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    22:36 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: एनएचएम चंडीगढ़ भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

    NHM Chandigarh Recruitment 2020: मेडिसिन विभाग - 7 पद
    मेडिसिन (ICU) - 4 पद
    सर्जरी विभाग - 6 पद
    ऑर्थो विभाग - 2 पद
    ज्ञान विभाग - 6 पद
    बाल रोग विभाग - 6 पद
    नेत्र विभाग - 2 पद
    त्वचा विभाग - 2 पद
    ईएनटी विभाग - 2 पद

    कुला खाली पदों की संख्या- 37

    22:23 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    NHM Chandigarh Recruitment 2020:
    अधिसूचना तिथि: 13 जून 2020
    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 जून 2020
    साक्षात्कार तिथि: 24 जून 2020

    22:03 (IST)18 Jun 2020
    NHM Chandigarh Recruitment 2020: हाउस सर्जन के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में हाउस सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून को होने वाले साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2020 तक छह महीने के कार्यकाल के लिए किया जाएगा।

    21:44 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: सहायक प्रोफेसर पद के लिए कौन कर सकता है आवेदन, जानें

    TISS Recruitment 2020: सहायक प्रोफेसर - भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / विषय में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री (या जहां भी ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है) के समकक्ष पद (जिसके समकक्ष ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है) या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

    20:32 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के शैक्षणिक योग्यता

    TISS Recruitment 2020: प्रोफेसर - संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 55% अंकों के साथ पीएचडी की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
    एसोसिएट प्रोफेसर - संबंधित / प्रासंगिक विषयों में पीएचडी डिग्री रखने वाले और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    20:01 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: खाली पदों का विवरण

    TISS Recruitment 2020: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में खाली पदों का विवरण
    प्रोफेसर - 7 पद
    एसोसिएट प्रोफेसर - 6 पद
    असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 8 पद

    19:31 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां:

    TISS Recruitment 2020:
    TISS भर्ती 2020: 16 जून 2020 से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था शुरू
    TISS भर्ती 2020: 10 जुलाई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

    19:03 (IST)18 Jun 2020
    TISS Recruitment 2020: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी

    टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार TISS की आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    18:36 (IST)18 Jun 2020
    UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

    संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

    17:54 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: जारी पदों का विवरण

    UPRVUNL Recruitment 2020: असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) E&M 28 पद असिस्‍टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल 13 पद अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेनी) 04 पद असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफिसर 10 पद स्‍टाफ नर्स 18 पद फॉर्मासिस्‍ट 17 पद ग्रेड-II टेक्‍नीशियन 263 पद कुल 353 पद

    17:40 (IST)18 Jun 2020
    UPRVUNL Recruitment 2020: टेक्‍नीशियन समेत कई पदों पर हैं मौके

    उत्‍तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्‍पादन निगम लिमिटेड में ग्रेड-II टेक्‍नीशियन तथा स्‍टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। 10वीं पास के लिए भी इन पदों पर भर्ती का मौका है। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है तथा आवेदन 30 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    16:59 (IST)18 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

    पदों के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रासंगिक अनुशासन में पीएचडी या समकक्ष डिग्री के साथ स्नातकोत्तर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    16:31 (IST)18 Jun 2020
    आईबीपीएस भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत: 10 जून

    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जून

    भर्ती परीक्षा की तिथि: 19 जुलाई 2020