केंद्र और राज्य सरकारों के कई विभागों में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आवेदन करने का यह सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनमें कुछ भर्तियां वे भी शामिल हैं, जिनपर नियुक्तियां देश में लागू लॉकडाउन के बाद होगी लेकिन आवेदन अभी करना जरूरी है। हम यहां नई सरकारी भर्तियों की जानकारी जैसे विभाग, कुल पदों की संख्या, आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां, भर्ती प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और वेतन संबंधी जानकारी दे रहे हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदनबिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 04 मई 2020 से 18 मई तक चलेंगे।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

13:56 (IST)15 May 2020
UPSC MO recruitment 2020: चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की फाइनल अंक तालिका जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों के परिणाम की फाइनल मार्कशीट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने अंक ऑनलाइन upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

13:51 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्‍वपूर्ण तिथियां और पूरी जानकारी

BPSC Recruitment 2020: रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 04 मई 2020 रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तिथि: 18 मई 2020 शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2020 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जून 2020

13:29 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

BPSC Recruitment 2020: जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी/ माइनिंग इंजीनियरिंग में मास्‍टर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2019 के आधार पर की जाएगी।

13:13 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कितने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

BPSC Recruitment 2020: आयोग द्वारा मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 20 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा चयनित उम्‍मीदवारों को लेवल-9 पे-स्‍केल के आधार पर वेतन मिलेगा। यह भर्ती पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 750/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है।

12:51 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

BPSC Recruitment 2020: भर्ती के लिए जो आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखें तथा 18 मई से पहले आवेदन करें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें और जल्‍द आवेदन करें।

12:29 (IST)15 May 2020
BPSC Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए री-ओपन

बिहार लोक सेवा आयोग ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक री-ओपन कर दिया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते आयोग ने यह फैसला लिया और कुल 20 ऑफिसर पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए लिंक को दोबारा ओपन कर दिया।

12:00 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

APSC Recruitment 2020: जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं, उनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेंबरशिप एग्जाम का पार्ट ए और बी पास किया और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से उस आशय का प्रमाण पत्र लिया होना जरूरी है।

11:40 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

APSC Recruitment 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 6 मई, 2020

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून, 2020

11:20 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कुल 567 पदों पर रिक्यिां, देखें डिटेल

APSC Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 156 + 104 पदजूनियर इंजीनियर (सिविल): 307 पदयह भर्ती अभियान में कुल 567 पदों को भरा जाना है। स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में अधिसूचनाएं अभी निलंबित कर दी गई हैं।

11:00 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: apsc.nic.in से कर सकते हैं आवेदन

APSC Recruitment 2020: जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (JE) और असिंस्टेंट इंजीनियर (AE) की नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर विजिट करना होगा।

10:31 (IST)15 May 2020
APSC Recruitment 2020: AE और JE पदों पर दोबारा आवेदन शुरू

असम लोक सेवा आयोग (Assam PSC) ने कोरोनावायरस COVID-19 प्रकोप और लॉकडाउन के चलते असिंस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए बड़ा फैसला लिया है। आयोग द्वारा नियुक्ति को फिर से शुरू किया गया है। योग्य उम्मीदवार AE और JE पदों पर दोबारा आवेदन कर सकते हैं।

10:09 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख: 20 अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2020

09:46 (IST)15 May 2020
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University, IGAU) ने सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट igau.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

09:26 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है। उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्‍तावेजों के साथ 30 मई से पहले तक Delhi Transport Corporation (DTC), I.P. Estate: New Delhi-110002 के पते पर भेजना है। नोटिफिकेशन तथा फॉर्म dtc.nic.in पर मौजूद है।

09:05 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को बस ड्राइवर के पदों पर भर्ती किया जाएगा इसलिए उम्‍मीदवारों के लिए वैध HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।

08:45 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैसे करना है आवेदन

बता दें कि भर्ती कान्‍ट्रैक्‍ट आधार पर केवल 1 वर्ष के लिए की जाएगी। पदों की संख्‍या अथवा पे-स्‍केल की जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है। उम्‍मीदवारों को बस ड्राइवर के पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन के साथ मौजूद फॉर्म भरना होगा तथा बताए गए पते पर 30 जून तक भेजना होगा।

08:25 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: DTC ड्राइवर के पदों पर निकली हैं भर्तियां

दिल्‍ली ट्रांस्‍पोर्ट कॉर्पोरेशन ने ड्राइवर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए कुशल उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए किन बातों को उम्‍मीदवारों को ध्‍यान रखना है, ये सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन 30 जून तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

08:07 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ कर सकते हैं आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 है।

07:48 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जरूरी योग्‍यताएं

आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

07:25 (IST)15 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

07:06 (IST)15 May 2020
SEBI Recruitment 2020: ग्रेड A ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्‍टेंट मैनेजर) के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

06:48 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। शुल्‍क डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से भरा जाना है। पूरा भरा हुआ फॉर्म उम्‍मीदवारों को 15 जून 2020 से पहले Director, NIEPID, Manovikasnagar, Secunderabad 500009 के पते पर भेजना होगा। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट niepid.nic.in पर मौजूद है।

06:37 (IST)15 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

बता दें कि सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग जिसकी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन से देखनी होगी। आयुसीमा भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। पहले से सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

06:26 (IST)15 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर 01 पदस्‍टेटिकल असिस्‍टेंट 01 पदवोकेशनल इंस्‍ट्रक्‍टर 01 पदप्रिंसिपल 01 पदहोम टीचर 01 पदजूनियर स्‍पेशल एजुकेशन टीचर ग्रुप C 02 पदजूनियर अकाउंटेंट (नोएडा) 01 पदजूनियर अकाउंटेंट (मुम्‍बई) 01 पदजूनियर अकाउंटेंट (कोलकाता) 01 पदड्राइवर 01 पदकुल 11 पद

06:10 (IST)15 May 2020
NIEPID Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ पर्सन विद डिस्‍अबिलिटी ने जूनियर असिस्‍टेंट, स्‍टेटिकल असिस्‍टेंट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर 15 जून से पहले आवेदन कर दें।

23:11 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन

Bihar BPSC Recruitment 2020: बिहार बीपीएससी मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) भर्ती 2020 के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास, M.Sc. जूलॉजी/ अप्लाईड जूलॉजी/ जूलॉजी में M.Tech. या खनन इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

22:48 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: bpsc.bih.nic.in से 2 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Bihar BPSC Recruitment 2020: बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर 04 मई 2020 से आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन 18 मई तक चलेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 02 जून 2020 तक होगी। BPSC में MDO के जरिए कुल 20 खाली पद भरे जाएंगे।

22:27 (IST)14 May 2020
Bihar BPSC Recruitment 2020: मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर करें आवेदन

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदनबिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

22:01 (IST)14 May 2020
Punjabi University Recruitment 2020: प्रोजेक्ट फेलो पद के लिए आवेदन मांगे

पंजाबी यूनिवर्सिटी ने प्रोजेक्ट फेलो पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पंजाबी विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले विज्ञापन के सिलसिले में, कोर रिसर्च ग्रांट, एसईआरबी, नई दिल्ली के अनुसंधान परियोजना के तहत ईसीई विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में प्रोजेक्ट फेलो (पीएफ) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

19:33 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: रिक्ति का विवरण

NEIST Recruitment 2020: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II (OLP-2046 शुरू में छह महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है): 01 पोस्ट
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II (OLP-2046 शुरू में छह महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है): 01 पोस्ट

18:57 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तारीख

NEIST Recruitment 2020: वर्तमान में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं में बड़ी संख्या में अनुसंधान गतिविधियां की जा रही हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2020
वॉक-इन-इंटरव्यू दिनांक: 22 मई 2020

18:34 (IST)14 May 2020
NEIST Recruitment 2020: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और असिस्टेंट के पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू

CSIR –North East Institute of Science & Technology (NEIST), जोरहाट ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट -2 और प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मई 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

18:00 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

APSC Recruitment 2020: जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं, उनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेंबरशिप एग्जाम का पार्ट ए और बी पास किया और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) से उस आशय का प्रमाण पत्र लिया होना जरूरी है। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक और 38 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

17:24 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

APSC Recruitment 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 6 मई, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जून, 2020

16:53 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: रिक्ति का विवरण

APSC Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 156 + 104 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 307 पद
यह भर्ती अभियान में कुल 567 पदों को भरा जाना है। स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में अधिसूचनाएं अभी निलंबित कर दी गई हैं।

16:32 (IST)14 May 2020
APSC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर (JE) और असिंस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों की भर्ती

असम लोक सेवा आयोग (Assam PSC) ने कोरोनावायरस COVID-19 प्रकोप और लॉकडाउन के चलते जूनियर इंजीनियर (JE) और असिंस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों की भर्ती के लिए बड़ा फैसला लिया है। आयोग द्वारा नियुक्ति को फिर से शुरू किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पद के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए APSC की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर विजिट करना होगा।

16:10 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: कैसे करें आवेदन

RGSSH Recruitment 2020: उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में निर्धारित ई-मेल आईडी पर या अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।
1. असिस्टेंट प्रोफेसर - aprgssh@gmail.com
2. एसोसिएट प्रोफेसर - asprgssh@gmail.com
3. प्रोफेसर - prgssh@gmail.com
4. चिकित्सा अधिकारी - morgssh@gmail.com
5. नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स - norgssh@gmail.com
6. तकनीशियन ग्रेड -1 - tecrgssh1@gmail.com
7. तकनीशियन ग्रेड -2 - tecrgssh@gmail.com
8. डायटीशियन - ditergssh@gmail.com
9. फार्मासिस्ट - phrgssh@gmail.com
10. सामाजिक कार्यकर्ता - socrgssh@gmail.com
11. एलडीसी - ldcrgssh@gmail.com
12. कार्यालय अधीक्षक (इंजीनियरिंग सेवा) - osrgssh@gmail.com
13. फिजियोथेरेपिस्ट - Physiorgssh@gmail.com

15:35 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से कुल रिक्तियों का विवरण, यहां देखें

RGSSH Recruitment 2020: 209 पद नर्सिंग ऑफिसर / स्टाफ नर्स के लिए, तकनीशियन ग्रेड-2 के लिए 98, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 51, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 14 और एलडीसी, प्रोफेसर के लिए 11, मेडिकल ऑफिसर के लिए 8, फार्मासिस्ट के लिए 4, फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 3 पद हैं। इसके अलावा, डाइटीशियन और टेक्नीशियन ग्रेड-1 के लिए 2-2, सोशल वर्कर और ऑफिस सुपरिटेंडेंट के लिए 1-1 सीट है। हालांकि, अंतिम चयन के समय पदों की संख्या बढ़ या घट भी सकती है।

15:10 (IST)14 May 2020
Sarkari Naukari Job 2020 LIVE Updates: हॉस्पिटल में कुल 418 वैकेंसी, कोरोनावायरस महामारी के कारण आवेदकों को मिलेगा ये लाभ

RGSSH Recruitment 2020: स्टाफ नर्स, एलडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य के रिक्त 418 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। कोरोनावायरस COVID-19 महामारी को देखते हुए, अस्पताल ने निर्णय लिया है कि आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

14:37 (IST)14 May 2020
RGSSH Recruitment 2020: स्टाफ नर्स, एलडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य पदों पर वैकेंसी

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (RGSSH), दिल्ली सरकार, ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संविदा के आधार पर स्टाफ नर्स, एलडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 7 मई से 22 मई, 2020 तक ईमेल के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।