केंद्र और राज्य के कई विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैंं। आप चाहें तो इनमें से किसी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए शर्त है कि आप उसके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आपके आवेदन कर रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन रद्द करने के बाद कोई फीस भी वापस नहीं दी जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 3387 जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। देश भर में इन पदों पर कुल 3387 रिक्तियां उपलब्ध हैं। भर्ती SBI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in के माध्यम से की जाएगी।

 

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आरबीआई ने नॉन-सीएसजी (RBI Non-CSG) के विभिन्न पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। पश्चिम बंगाल हेल्‍थ रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आर्युवेदिक लेक्‍चरर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में जनर्लिस्‍ट ऑफिसर और स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं।

Live Blog

Highlights

    14:32 (IST)06 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए यहां हैं नौकरी के मौके

    केरल लोक सेवा आयोग में सुपरवाइज़र, असिस्‍टेंट प्रोफेसर तथा अन्‍य पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों तक से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

    14:02 (IST)06 Jan 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: केरल लोक सेवा आयोग में 15 जनवरी तक करें आवेदन

    शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

    13:41 (IST)06 Jan 2020
    UPPSC Recruitment 2020: ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं।

    13:09 (IST)06 Jan 2020
    UPPSC Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

    ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफिसर के कुल 309 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। 21 से 40 वर्ष के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए 125/- रु, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 65/- रु तथा PH उम्‍मीदवारों के लिए 25/- रु निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।

    12:41 (IST)06 Jan 2020
    Indian Air Force Recruitment 2020: एयरमैन के पदों पर होनी है भर्ती

    भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X तथा Y ट्रेड में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। भारत और नेपाल के अविवाहित पुरुष इस भर्ती अभियान का हिस्‍सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in तथा airmenselection.cdac.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। फिलहाल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है तथा आवेदन 02 जनवरी 2020  से शुरू हो गए हैं।

    12:16 (IST)06 Jan 2020
    Indian Air Force Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन 20 जनवरी 2020 तक स्‍वीकार किए जाएंगे।ग्रुप X तथा Y के अलग अलग पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है। 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए इन पदों पर भर्ती का मौका है। इसके अतिरिक्‍त उम्‍मीदवार का जन्‍म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। यदि उम्‍मीदवार सेलेक्‍शन के सभी चरण पास कर लेता है तो इनारॉलमेंट की डेट पर अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।

    11:56 (IST)06 Jan 2020
    Indian Air Force Recruitment 2020: इतना देना होगा उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क

    च‍यनित होने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 250/- रुपए का शुल्‍क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्‍क का भुगतान उम्‍मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा चालान की मदद से कर सकते हैं।

    11:20 (IST)06 Jan 2020
    East Coast Railway Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर होनी हैं भर्तियां

    ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 1216 रिक्तियां हैं, जिनमें से 10 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे, मुख्यालय में 250 कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के लिए, मानचेश्वर भुवनेश्वर में 317 खुर्दा रोड डिवीजन के लिए, वॉल्टर्स डिवीजन के लिए 553 और संबलपुर डिवीज में 86 रिक्तियां हैं।

    11:06 (IST)06 Jan 2020
    East Coast Railway Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित शर्तें

    आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं और संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, वायरमेन और कारपेंटर के लिए - संबंधित ट्रेडों में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र के साथ 8वीं क्लास पास होना जरूरी है। इन पदों पर 15 से 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    10:48 (IST)06 Jan 2020
    East Coast Railway Recruitment 2020: इस लिंक पर कर सकते हैं अप्‍लाई

    ईस्ट कोस्ट रेलवे एप्लिकेशन 07 दिसंबर 2019 से शुरू कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी 2020 या उससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrceastcoastrailway.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    10:24 (IST)06 Jan 2020
    DSSSB Recruitment 2020: जूनियर क्‍लर्क समेत कई पदों पर होनी है भर्ती

    दिल्‍ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने जूनियर क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, हिंदी ट्रांस्‍लेटर समेत 536 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी है। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं तथा आयुसीमा अलग अलग हैं जिसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। उम्‍मीदवार 06 फरवरी तक भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    10:00 (IST)06 Jan 2020
    DSSSB Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    जूनियर क्लर्क 254
    पशु चिकित्सा पशुधन निरीक्षक 78
    सहायक इंजीनियर (सिविल) 46
    स्‍टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 38
    कार्यालय अधीक्षक 23
    अकाउंटेंट 18
    फार्मेसिस्ट 15
    इन्‍वेस्टिगेटर 15
    जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर 10
    लैब असिस्‍टेंट (जीव विज्ञान) 10
    स्टोर कीपर 01
    सेक्‍शन ऑफिसर (बागवानी) 09
    स्‍टेनोग्राफर (हिंदी) 06
    लीगल असिस्‍टेंट 04
    मैनेजर (जनसंपर्क) 01
    ड्राफ्ट्समैन 02
    हिंदी अनुवादक-सहायक 02
    लेबर वेलफेयर इंस्‍पेक्‍टर 04
    कुल 536

    09:42 (IST)06 Jan 2020
    DSSSB Recruitment 2020: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा भी अलग अलग हैं। हालांकि, न्‍यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष निर्धारित है जबकि अधिकतम आयुसीमा अलग अलग हैं। पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

    09:19 (IST)06 Jan 2020
    DSSSB Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    समान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। उम्‍मीदवार किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन शुल्‍क जमा कर सकते हैं। आवेदन 07 जनवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 फरवरी है। शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि भी 06 फरवरी है।

    08:48 (IST)06 Jan 2020
    SBI Clerk 2020 Notification Released: क्‍लर्क पदों पर होनी है भर्ती

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 3387 जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छा अवसर है। देश भर में इन पदों पर कुल 3387 रिक्तियां उपलब्ध हैं। भर्ती SBI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in के माध्यम से की जाएगी।

    08:26 (IST)06 Jan 2020
    SBI Clerk 2020 Notification Released: आवेदन शुरू

    SBI Clerk 2020 रजिस्‍ट्रेशन आज 03 जनवरी 2020 से शुरू हो रहा है। सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार SBI Clerk 2020 भर्ती के लिए 26 जनवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in पर स्‍वीकार किए जाएंगे।

    08:01 (IST)06 Jan 2020
    SBI Clerk 2020 Notification Released: ये है निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता

    क्लर्क पदों के लिए SBI भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

    07:52 (IST)06 Jan 2020
    SBI Clerk 2020 Notification Released: जानें कब आयोजित की जाएगी प्रीलिम्‍स परीक्षा

    SBI Clerk प्रीलिम्‍स परीक्षा फरवरी/ मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है। इच्‍छुक उम्मीदवार SBI Clerk भर्ती 2020 से संबंधित जानकारी जैसे वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन मानदंड का विवरण आधिकारिक विज्ञप्ति में देख सकते हैं।

    07:34 (IST)06 Jan 2020
    OFB Recruitment 2020: ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर हैं मौके

    ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री बोर्ड में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। 6 हजार से अधिक रिक्तियां इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरी जाएंगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखें। आवेदन 09 फरवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    07:14 (IST)06 Jan 2020
    OFB Recruitment 2020: इन राज्‍यों में होनी है भर्ती

    ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 6060 पदों पर भर्ती होनी है। भर्तियां चंडीगढ़, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड तथा पश्चिम बंगाल के लिए हैं। हर राज्‍य में पदों की संख्‍या निर्धारित है जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    07:06 (IST)06 Jan 2020
    IOCL भर्ती 2020: ट्रेड तथा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ट्रेड तथा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में देख सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी है।

    06:43 (IST)06 Jan 2020
    IOCL भर्ती 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    अप्रेंटिस के कुल 312 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती अभियान के अंतर्गत अकाउंटेंट अप्रेंटिस, टेक्‍नीशियन अप्रेंटिस तथा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है। आवेदन 22 जनवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    06:22 (IST)06 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: 10वीं पास के लिए MTS पदों पर निकली भर्ती, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी-अराजपत्रित मंत्री पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    06:11 (IST)06 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: कुल 1817 खाली पदों के लिए 23 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1817 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार तय समय के अंदर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    05:55 (IST)06 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

    उम्मीदवारों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पास प्रमाण के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। चयनित उम्मीदवार 7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार 18,000 से 56,900 रुपये के बीच वेतनमान पाने के पात्र होंगे।

    22:28 (IST)05 Jan 2020
    IIT कानपुर में हैं रिसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर के पद हैं खाली

    IIT कानपुर में रीसर्च इस्‍टेबलिशमेंट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

    22:11 (IST)05 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

    उम्मीदवारों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) पास प्रमाण के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। चयनित उम्मीदवार 7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार 18,000 से 56,900 रुपये के बीच वेतनमान पाने के पात्र होंगे।

    21:27 (IST)05 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: कुल 1817 खाली पदों के लिए 23 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1817 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार तय समय के अंदर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    21:01 (IST)05 Jan 2020
    DRDO भर्ती 2020: 10वीं पास के लिए MTS पदों पर निकली भर्ती, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी-अराजपत्रित मंत्री पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    20:16 (IST)05 Jan 2020
    IOCL भर्ती 2020: ये हैं आवेदन से जुड़ी महत्‍वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 26 दिसंबर 2019

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22 जनवरी 2020

    आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जनवरी 2020

    परीक्षा की तिथि - 02 फरवरी 2020

    19:46 (IST)05 Jan 2020
    IOCL भर्ती 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    अप्रेंटिस के कुल 312 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। भर्ती अभियान के अंतर्गत अकाउंटेंट अप्रेंटिस, टेक्‍नीशियन अप्रेंटिस तथा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है। आवेदन 22 जनवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    19:04 (IST)05 Jan 2020
    IOCL भर्ती 2020: ट्रेड तथा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती

    इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ट्रेड तथा ग्रेजुएट अप्रेंटिस के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में देख सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी है।

    18:39 (IST)05 Jan 2020
    Assam Irrigation Department Recruitment 2020: असम सिंचाई विभाग भर्ती 2020 रिक्ति विवरण, यहां देखें

    कुल पद-643
    सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (सिविल) -21
    सबओर्डीनेट इंजीनियर, ग्रेड 1 (मैकेनिकल) -01
    जूनियर असिस्टेंट (एचओडी लेवल) -23
    जूनियर असिस्टेंट (डिस्ट्रिक्ट लेवल) -159
    सेक्शन असिस्टेंट -397
    पावर पंप ऑपरेटर -41
    प्राइमरी इन्वेस्टीगेटर -01

    18:07 (IST)05 Jan 2020
    Assam Irrigation Department Recruitment 2020: 8 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

    इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान 14000/-रूपए - 60500/-रूपए, और ग्रेड पे 6800/-रुपए इन पदों के लिए मिलेगा। आवेदन 20 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट irrigation.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    17:29 (IST)05 Jan 2020
    Assam Irrigation Department Recruitment 2020: जानें किस पद के लिए क्या चाहिए योग्यता

    असम सिंचाई विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल/ मैकेनिकल/ पॉलिटेक्निक/ इंजीनियरिंग आदि में एच.एस.एल.सी/एच.एस.एस.एल.सी/डिग्री/सिविल /मैकेनिकल /पॉलिटेक्निक /इंजीनियरिंग आदि में ड्राफ्ट्समैन शिप सर्टिफिकेट जैसी शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।

    17:07 (IST)05 Jan 2020
    Assam Irrigation Department Recruitment 2020: जानें किस पद के लिए क्या चाहिए योग्यता

    असम सिंचाई विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल/ मैकेनिकल/ पॉलिटेक्निक/ इंजीनियरिंग आदि में एच.एस.एल.सी/एच.एस.एस.एल.सी/डिग्री/सिविल /मैकेनिकल /पॉलिटेक्निक /इंजीनियरिंग आदि में ड्राफ्ट्समैन शिप सर्टिफिकेट जैसी शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।

    16:31 (IST)05 Jan 2020
    Assam Irrigation Department Recruitment 2020: असम सिंचाई विभाग में विभिन्न पदों पर कुल 643 वैकेंसी

    असम सिंचाई विभाग ने जेआर असिस्टेंट, पावर पंप ऑपरेटर, प्राइमरी इन्वेस्टीगेटर समेत विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां विभिन्न पदों पर कुल 643 वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    16:04 (IST)05 Jan 2020
    SBI बैंक में नौकरी 2020: जानें कब आयोजित की जाएगी प्रीलिम्‍स परीक्षा

    SBI Clerk प्रीलिम्‍स परीक्षा फरवरी/ मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है। इच्‍छुक उम्मीदवार SBI Clerk भर्ती 2020 से संबंधित जानकारी जैसे वेतनमान, आवेदन प्रक्रिया, चयन मानदंड का विवरण आधिकारिक विज्ञप्ति में देख सकते हैं।

    15:31 (IST)05 Jan 2020
    SBI बैंक में नौकरी 2020: ये है निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता

    क्लर्क पदों के लिए SBI भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

    15:08 (IST)05 Jan 2020
    SBI बैंक में नौकरी 2020: क्‍लर्क पदों पर आवेदन 03 जनवरी 2020 से शुरू, यहां से करें अप्लाई

    SBI Clerk 2020 के लिए रजिस्‍ट्रेशन 03 जनवरी 2020 से शुरू हो गए हैं। सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार SBI Clerk 2020 भर्ती के लिए 26 जनवरी 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in पर स्‍वीकार किए जाएंगे।