देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी आपके लिए एक ही जगह मौजूद है। यहां हम नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए केन्द्र और राज्य सरकार में निकली हर नौकरी की जानकारी लेकर आए हैं। नौकरी के अपडेट के साथ ही हम ये भी बताते चलेंगे कि आवेदन करने के लिए निर्धारित शर्तें क्या हैं। कितनी शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है या फिर कितनी आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस सब जानकारियों के साथ उम्मीदवार ये तय कर पाएंगे कि कौन सी नौकरी उनके लिए परफेक्ट है।
रक्षा मंत्रालय ने अपने यहां 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। Bihar Urban Development JE के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 463 पदों को भरा जाना है। इनके साथ साथ और भी कई सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हुई हैं जिनकी ताजा अपडेट्स देखने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।
मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 1326 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसमें कई सारे पद शामिल हैं। सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है। अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर आवेदन 19 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी की 1 हजार से भी अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। वे सभी छात्र जो आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 है।
आवेदन शुल्क- अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250/- रु है। आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
स्टेनो टाइपिस्ट के 20 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा कम्प्यूटर ऑपरेशंस में दक्षता होनी भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्टेनो टाइपिस्ट के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
LDC पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग आना भी अनिवार्य है। आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 100 रु निर्धारित है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी है।
फीमेल सुपरवाइज़र के 07 तथा लोअर डिवीज़नल क्लर्क के कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है। दोनो ही पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं और संबंधित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, वायरमेन और कारपेंटर के लिए - संबंधित ट्रेडों में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र के साथ 8वीं क्लास पास होना जरूरी है। इन पदों पर 15 से 24 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे एप्लिकेशन 07 दिसंबर 2019 से शुरू कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी 2020 या उससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrceastcoastrailway.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 1216 रिक्तियां हैं, जिनमें से 10 पद ईस्ट कोस्ट रेलवे, मुख्यालय में 250 कैरेज रिपेयर वर्कशॉप के लिए, मानचेश्वर भुवनेश्वर में 317 खुर्दा रोड डिवीजन के लिए, वॉल्टर्स डिवीजन के लिए 553 और संबलपुर डिवीज में 86 रिक्तियां हैं।
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (PSCWB) ने असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं तथा आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (नॉन-मेडिकल) के 05 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। अधिकतम 36 वर्षीय ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 160/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में स्टेनो टाइपिस्ट के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
RRC Recruitment 2019: ये है जारी रिक्तियों का विवरण
जूनियर क्लर्क: 171
सीनियर क्लर्क: 80
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrrccr.com पर विजिट कर 19 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज 20 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुकी है।
इस प्रक्रिया में एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, इसके बाद एक टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी। CBT में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न (MCQ) होंगे। CBT में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के उम्मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित है, ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 47 वर्ष निर्धारित है।
भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई होने पर उम्मीदवारों को C-One (Cee-I) में फिट होना होगा। यदि उम्मीदवारों की मौजूदा मेडिकल स्टेटस C-Two (Cee-2) होगा, उन्हें C-One के लिए भेजा जाएगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा पास करने वालों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। जूनियर क्लर्क के पदों पर कुल 171 रिक्तियां हैं और सीनियर क्लर्क पद के लिए 80 रिक्तियां हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी, 2020 को बंद कर दी जाएगी।
सिपाही (ड्राईवर) पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को स्केल 3 के तहत सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,110/- प्रतिमाह दिया जाएगा।भर्ती से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए http://www.sbc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 साल है। पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधितम 27 साल है। वहीं महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियां हैं, इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।
सिपाही (चालक) के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है। सिपाही (चालक) के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना आवश्यक है।
शुक्रवार (20 दिसंबर 2019) को राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, की ओर से जारी नोटिस के जरिए यूपीटीईटी 2019 स्थगित होने की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को रद्द कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे अपरेंटिस 2019-20 लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे दिए गए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 4: अपनी जानकारी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।स्टेप 5: अब रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।स्टेप 6: पूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें और अपनी फोटो अपलोड करें।स्टेप 7: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें।
उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, जिनमें एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार शामिल हैं, महिलाओं को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
इन भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1104 पद भरे जाने हैं। जिन पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ITI प्रमाण पत्र के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु कम से कम 15 वर्ष तथा अधिकतम 24 वर्ष हो। अन्य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हुई थी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट, टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सपोर्ट में कार्य करने का 1 वर्षो का अनुभव और 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आयु सीमा की अगर बात करें तो 35 वर्ष से अधिक के उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य नहीं हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ग्रेजुएट उम्मीदवार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा, 10वीं कक्षा 75% अंकों के साथ एवं 12वीं कक्षा 70% अंकों के साथ पास की हो और टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सपोर्ट में कार्य करने का 2 वर्षो का अनुभव होना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग (GNCTD), दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019, रात 12 बजे से पहले तक आधिकारिक वेबसाइट- cams.wcddel.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग (GNCTD), दिल्ली ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन (विज्ञापन नंबर DIP/Shabdarth/1149/19-20) जारी किया है। यहां कुल 190 पदों पर वैकेंसी है, जिसमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के 95 पद और ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 95 पद खाली हैं।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस के रिक्त 158 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है तथा उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। इंटरव्यू का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाना है।
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से अलग अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद है। आयु सीमा भी सभी पदों के लिए अलग अलग है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है जबकि अधिकतम आयु पदानुसार अलग अलग है। जनर्लिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी मांगा गया है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनर्लिस्ट ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जनर्लिस्ट ऑफिसर के स्केल II तथा स्केल III के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर विजिट कर सकते हैं।
सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू मुंबई में होगा। इंटरव्यू 13 जनवरी 2020 से शुरू होगा और मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में समाप्त होगा। साक्षात्कार कॉल लेटर (न्यू रोल नंबरों के साथ) साक्षात्कार की तारीख, समय और स्थान को इंगित करते हुए अलग से शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, जो उम्मीदवार को अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर चरणों में (नियत समय में) मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर-