केंद्र और राज्य सरकारों ने अपने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरी निकली रखी है। अब सबसे जरूरी बात कि आप इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं या नहीं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं कर सकते हैं। सबसे पहले आप यह तय कर लें कि आप किस तरह की नौकरी करना चाहते हैं, उसके बाद तय करें कि उस नौकरी को किस विभाग में करना चाहते हैं। दरअसल आप जब तक इन चीजों को तय नहीं करेंगे तब तक आपको नौकरी चुनने में दिक्कत आएगी।
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लें। जब आप किसी नौकरी के लिए मांगी गईं पात्रताएं पूरी करते हों तभी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें। अगर जरूरी पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन कर दिया तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Highlights
जिन कैंडिडेट्स को इसके लिए अप्लाई करना है वह bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 212 पद भरे जाने हैं।
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) ने एन्फोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर नौकरी पाने वालों के लिए 1.12 लाख रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। इन नौकरियों के लिए 8 दिसंबर से 6 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा।
सिपाही (ड्राईवर) पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को स्केल 3 के तहत सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,110/- प्रतिमाह दिया जाएगा।
गोरखा के लिए न्यूनतम 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना अनिवार्य माना गया है। महिला उम्मीदवारों के लिए यह लागू नहीं होगा। जबकि उनका वजन कम से कम 48 कोलोग्राम होना चाहिए।
सामान्य वर्ग के लिए बिना फुलाए 81 सेमी. और फुलाकर 86 सेमी.होना चाहिए। जबकि ईबीएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेमी. और फुलाकर 86 सेमी.होना चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना अनिवार्य है।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी. होना चाहिए। ईबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. अनिवार्य माना गया है। गोरखा बटालियन के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी. है जबकि महिला के लिए 155 सेमी. है।
महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 साल है। पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधितम 27 साल है।
सिपाही (चालक) के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।लिखित परीक्षा: इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है। सिपाही (चालक) के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना आवश्यक है।
पुलिस विभाग में काम करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 15 साल होनी चाहिए। वहीं फ्रेशर की आयु 22/24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मैट्रिक में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त नंबरों के औसत के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा और दोनों को बराबर वेटेज देने वाली आईटीआई परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। फ्रेशर के लिए SSLC / मैट्रिकुलेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत के आधार पर।
3429 पदों के लिए दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं कक्षा पास और संबंधित ट्रेडों में आईटीआई पास होना चाहिए। इसके लिए कैंडिडेट्स कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। कैंडिडेट्स किसी NCVT/SCVT अप्रूवड इंस्टिट्यूट से ITI पास होना चाहिए। कैंडिडेट MLT के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बाइलॉजी से 12वीं पास होना चाहिए।
दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस भर्ती आधिकारिक वेबसाइट http://www.sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार जो दक्षिणी रेलवे के भौगोलिक अधिकार क्षेत्र के निवासी हैं अर्थात् तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश कर्नाटक, पुदुचेरी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के हैं वह 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
दक्षिण रेलवे ने फ्रेशर और आईटीआई दोनों के लिए अपरेंटिस के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 3429 पदों को अधिसूचित किया गया है, जिसमें 1654 पद सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप, पोदनूर, कोयम्बटूर के लिए हैं, 1108 पद कैरिज एंड वैगन वर्क्स पेरम्बूर के लिए हैं और 667 सेंट्रल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक के लिए हैं।
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। इसमें रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य महिला उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों का आयु में 10 साल की छूट मिलेगी।
इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सिलेक्शन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जनरल, ईबीसी, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को 150 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी पड़ेगी।
इस भर्ती के बाद जिन कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्श हो जाएगा उन्हें पहले प्रोबेशनरी ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा। ट्रेनी रहने के दौरान 12,400 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। वहीं ट्रेनी प्रोबेशनरी का समय खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स को 17,700 रुपए महीने सैलरी मिलेगी।
कैंडिडेट्स 17 दिसंबर तक इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जिला अदालतों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में ग्रेड 4 के 3678 पदों को भरना है। गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए 3159 और राजस्थान जिला न्यायालय में टीएसपी क्षेत्र के लिए 151 पद हैं, जबकि गैर टीएसपी क्षेत्र में 345 पद हैं, और टीएसपी क्षेत्र में 23 राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। हाईकोर्ट में नौकरी के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। अप्लाई करने के लिए http://www.hcraj.nic.in पर जाना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
TNPSC ने 25 अक्टूबर 2019 को मेन्स परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए थे और चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था। इंटरव्यू 6 से 30 नवंबर 2019 तक आयोजित किए गए थे। उम्मीदवारों को उनके रिजल्ट या नंबर डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अब रिजल्ट पेज पर दिख रहे ‘संयुक्त सिविल सेवा समूह II परिणाम’ पर क्लिक करें। स्टेप 4: उम्मीदवारों के मार्क्स वाला एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। स्टेप 5: अपने नंबरों की जाँच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड कर लें।
TNPSC Group 2 Services भर्ती परीक्षा के रिजल्ट एक पीडीएफ के रूप में घोषित किए गए हैं, जहां प्रत्येक उम्मीदवार के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा के अंकों के साथ कुल अंक दिए गए हैं। लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी और 6 से 30 नवंबर 2019 तक मौखिक परीक्षा आयोजित की गई थी।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने TNPSC Group 2 Services परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं और लिखित और मौखिक परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ग्रुप- 'ए', ग्रुप- 'बी' और ग्रुप- 'सी' के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर और एसआरपीएफ आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जुड़ी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि कुल 300 हेड कांस्टेबल (जीडी) स्पोर्ट कोटा के तहत ये भर्तियां होने जा रही हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2019 निर्धारित की गई है।
कुल 382 सीनियर तथा असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। अलग-अलग ट्रेड पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग है जिसकी जानकारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सीनियर प्रोग्रामर तथा असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखनी होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर है।
ड्राइवर कांस्टेबल के कुल 1722 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 112 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
बिहार पुलिस विभाग में ड्राइवर कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। भर्ती 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए है तथा बिहार राज्य के लिए ही है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति पर मौजूद हैं। आवेदन 30 दिसंबर से पहले तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
अप्रेंटिस के 3585 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कई ट्रेड में अप्रेंटिस के पद भरे जाने हैं जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रु है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
साउदर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर मौजूद है।
इंर्फोसमेंट सब-इंस्पेक्टर के कुल 212 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा पुरुष उम्मीदवारों के लिए 21 से 42 वर्ष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 21 से 45 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्क अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 06 जनवरी है।
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 06 जनवरी से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर क्लर्क के कुल 30 रिक्त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी विज्ञप्ति में मौजूद है। आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000/- रुपए है। आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो चुके हैं तथा akoladccbank.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
अकोला डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि सभी जानकारियां उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मिल जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
फॉरेस्ट गार्ड के कुल 806 पद रिक्त हैं जिनपर आवेदन करने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है। आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में फॉरेस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं तथा आवेदन से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन करें।
कोचीन पोर्ट ट्रस्ट (सीपीटी) ने सीनियर स्पोर्ट्स ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति 07 दिसंबर 2019 को conduct किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।