देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों ने अपने यहां अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। जिन कैंडिडे्टस को सरकारी नौकरी की तलाश है वह यहां देशभर में निकलीं लगभग सभी सरकारी नौकरियों की पूरी जानकारी पा सकते हैं। जैसे कब किस नौकरी के लिए अप्लाई करना है, कैसे अप्लाई करना है और कब तक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा उस नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। उसमें देख लें कि उस नौकरी के लिए क्या क्या पात्रताएं मांगी गई हैं।

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए मांगी गई पात्रताओं को आप पूरा करते हों तभी आवेदन करें। अगर पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करेंगे तो आपके एप्लीकेशन को रद्द कर दिया जाएगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। हाईकोर्ट में नौकरी के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 17 दिसंबर तक इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने फ्रेशर और आईटीआई दोनों के लिए अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए 12वीं पास और 15 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    07:04 (IST)05 Dec 2019
    रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के हैं मौके

    साउदर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन 31 दिसंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर मौजूद है।

    06:39 (IST)05 Dec 2019
    फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक

    ओडिशा लोक सेवा आयोग में फॉरेस्‍ट गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 806 पदों पर की जानी है तथा निर्धारित योग्‍यताओं और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    22:25 (IST)04 Dec 2019
    Allahabad Bank SO Final Result 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक

    इलाहाबाद बैंक ने इलाहाबाद बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट 4 दिसंबर 2019 को जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम इलाहाबाद बैंक की आधिकारिक साइट allahabadbank.in पर जाकर देख सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है।

    22:06 (IST)04 Dec 2019
    MPPSC State Forest Service Exam 2019: जानिए कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

    इसकी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    21:31 (IST)04 Dec 2019
    MPPSC State Forest Service Exam 2019: सहायक वन संरक्षक पद पर कुल इतनी रिक्तियां

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने सहायक वन संरक्षक (राज्य वन सेवा परीक्षा 2019) के पद पर कुल 06 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

    21:07 (IST)04 Dec 2019
    MPPSC State Forest Service Exam 2019: नोटिफिकेशन जारी, 09 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPS) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में नौकरी पाने के लिए स्टेट फॉरेस्ट सर्विसेस एक अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 20 नवंबर 2019 से आवेदन शुरू हुए थे। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 09 दिसंबर 2019 तक है।

    20:32 (IST)04 Dec 2019
    RCRB Exam Admit Card 2019: जानें कब होगी भर्ती परीक्षा

    राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।

    20:03 (IST)04 Dec 2019
    RCRB Exam Admit Card 2019: इन पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए मांगे गए थे आवेदन

    राजस्थान बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 715 रिक्तियों के लिए सितंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। इनमें सीनियर मैनेजर पद पर 06, मैनेजर 114, कंप्यूटर प्रोग्रामर 10, बैंकिंग असिस्टेंट 582 और स्टेनोग्राफर पद पर कुल 03 रिक्तियां हैं।

    19:21 (IST)04 Dec 2019
    RCRB Exam Admit Card 2019: विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

    राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Rajasthan Cooperative Recruitment Board, RCRB) ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, सहायक, स्टेनोग्राफर और प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आरसीआरबी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rcrbjul19/cloea_nov19/login.php?appid=21963420b3c75e63d3d21926348f5f8d पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    18:42 (IST)04 Dec 2019
    LIC India Mains Admit Card 2019: ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

    सहायक पद की मुख्य भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी, जिसमें 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य / वित्तीय जागरूकता (40 प्रश्न), सामान्य अंग्रेजी (40 प्रश्न), मात्रात्मक योग्यता (40 प्रश्न), तर्क क्षमता / कंप्यूटर योग्यता (40 प्रश्न) और हिंदी भाषा (40 प्रश्न) से प्रश्न शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

    18:14 (IST)04 Dec 2019
    LIC India Mains Admit Card 2019: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
    होम पेज के नीचे दिए गए 'Careers Section' पर क्लिक करें।
    "Recruitment of Assistants -2019" पर क्लिक करें और फिर अगले पेज पर क्लिक करें
    होम पेज पर "LIVE LINK FOR CALL LETTER DOWNLOADING - MAIN EXAMINATION" पर क्लिक करें।
    अब मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें (DD-MM-YY)
    अब LIC असिस्टेंट मेन्स कॉल लेटर डाउनलोड करें।

    17:38 (IST)04 Dec 2019
    LIC India Mains Admit Card 2019: एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

    भारतीय जीवन बीमा निगम LIC इंडिया ने सहायक भर्ती परीक्षा 2019 मेन्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने प्री एग्जाम की भर्ती परीक्षा पास की है, वे अब मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/licastaug19/clomep2a_dec19/login.php?appid=a87b0aa2309cfe23304217ef94f961c1 पर विजिट करें।

    17:07 (IST)04 Dec 2019
    CISF Head Constable (GD) भर्ती 2019:आवेदन शुल्क

    यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदरों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस चुकानी होगी जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवार पोस्टल ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान अधिकारी संबंधित भर्ती क्षेत्र के पक्ष में किया जाएगा और पोस्ट ऑफिस में जहां डिमांड ड्राफ्ट देना होगा।

    16:33 (IST)04 Dec 2019
    CISF Head Constable (GD) भर्ती 2019: महिला और पुरुष आवेदकों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड की शर्तें

    पुरुषों के लिए लंबाई-167cms, चेस्ट- 81cms -86cms, महिलाओं के लिए लंबाई- 153cms. वहीं हिलमैन और ट्राइब्समेन यानी गोरखाओं, गढ़वालियों, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा और आदिवासी के पुरुषों की लंबाई 160cms और महिलाओं की लंबाई 153cms होनी चाहिए।

    16:00 (IST)04 Dec 2019
    CISF Head Constable (GD) भर्ती 2019: इस आधार पर होगा चयन, देखें प्रक्रिया

    स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स इवेंट्स में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिसिएंशी टेस्ट, मेरिट के माध्यम से और आखिरी में मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का पेय स्केल- 25,500 – 81,100/- Level-4 होगा।

    15:33 (IST)04 Dec 2019
    CISF Head Constable (GD) भर्ती 2019: जानें योग्यता और आयु सीमा की शर्तें

    सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से 12वीं पास होने के साथ-साथ खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।

    15:00 (IST)04 Dec 2019
    CISF Head Constable (GD) भर्ती 2019: कुल 300 पद खाली, जानें कहां से और कब तक कर सकते हैं अप्लाई

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर आवेदन मांगे हैं। यहां हेड कांस्टेबल जीडी के 300 पद खाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 17 दिसंबर या इससे पहले तक का समय है। उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 24 दिसंबर 2019, शाम 05:00 बजे तक है।

    14:20 (IST)04 Dec 2019
    SSC ने जारी किया CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन

    स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कम्‍बाइंड हॉयर सेकेण्‍डरी लेवल (CHSL 2019) भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क तथा अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन करें। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी।

    13:13 (IST)04 Dec 2019
    DMRC Recruitment 2020: मैनेजर और असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के मौके

    Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी के लिए मांगे गए हैं। इसके लिए कैंडिडे्टस ऑनलाइन delhimetrorail.com पर आवेदन कर सकते हैं।

    12:47 (IST)04 Dec 2019
    TNPSC Recruitment 2019: ये है आवेदन की अंतिम तिथि

    उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करना होगा। कुल 1141 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2019 है।

    12:19 (IST)04 Dec 2019
    TNPSC Recruitment 2019: वेटेरिनेरी असिस्‍टेंट सर्जन के पदों पर होनी है भर्ती

    तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने वेटेरिनेरी असिस्‍टेंट सर्जन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 18 नवंबर से शुरू कर दी है। भर्तियां तमिलनाडु एनिमल हस्‍बैंड्री सर्विस विभाग में की जानी हैं जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    11:53 (IST)04 Dec 2019
    IPR Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    प्रोजेक्‍ट साइंटिफिक ऑफिसर के 12, प्रोजेक्‍ट साइंटिफिक असिस्‍टेंट के 13 तथा प्रोजेक्‍ट टेक्‍नीशियन के 05 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग है। आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200 रुपए जबकि अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबबसाइट ipr.res.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।

    11:30 (IST)04 Dec 2019
    IPR Recruitment 2020: इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए हैं नौकरी के मौके

    द इंस्टिट्यूट फॉर प्‍लॉज्‍मा रिसर्च में प्रोजेक्‍ट साइंटिफिक ऑफिसर, प्रोजेक्‍ट टेक्‍नीशियन तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में से जरूरी जानकारियां देखकर 16 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    10:58 (IST)04 Dec 2019
    BEL Recruitment 2020: आवेदन से जड़ी जरूरी जानकारी

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के कुल 05 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास कम्‍प्‍यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 27 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है।

    10:20 (IST)04 Dec 2019
    BEL Recruitment 2020: कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के पदों पर होनी है भर्ती

    भारत इलेक्‍ट्रानिक्‍स लिमिटेड में कॉन्‍ट्रैक्‍ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है।

    09:55 (IST)04 Dec 2019
    Southern Railway Recruitment 2020: आवेदन करने के लिए ये हैं निर्धारित शर्तें

    अप्रेंटिस के 3585 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कई ट्रेड में अप्रेंटिस के पद भरे जाने हैं जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है। सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रु है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

    09:29 (IST)04 Dec 2019
    Southern Railway Recruitment 2020: भरे जाने हैं ट्रेड अप्रेंटिस के पद

    साउदर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन 31 दिसंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे। विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर मौजूद है।

    08:43 (IST)04 Dec 2019
    MAHAGENCO Recruitment 2020: ये हैं आवेदन से जुड़ी जानकारियां

    कुल 122 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा अलग अलग है। विस्‍तार से जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को mahagenco.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। आवेदन शुल्‍क भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित है। आवेदन आज 28 नवंबर से शुरू हो गए हैं तथा 18 दिसंबर तक जारी रहेंगे।

    08:09 (IST)04 Dec 2019
    MAHAGENCO Recruitment 2020: लैब केमिस्‍ट समेत अन्‍य पदों पर की जानी हैं भर्तियां

    महाराष्‍ट्र स्‍टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने लैब केमिस्‍ट, ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है। सभी भर्तियां महाराष्‍ट्र राज्‍य में की जानी हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन के लिए निर्धारित सभी योग्‍यताएं तथा शर्तें आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 18 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    07:44 (IST)04 Dec 2019
    फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक

    ओडिशा लोक सेवा आयोग में फॉरेस्‍ट गार्ड के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 806 पदों पर की जानी है तथा निर्धारित योग्‍यताओं और आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 29 दिसंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।

    07:22 (IST)04 Dec 2019
    IDBI बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के मौके

    IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

    06:54 (IST)04 Dec 2019
    MSCWB Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सब-असिस्‍टेंट इंजीनियर के 82 तथा असिस्‍टेंट इंजी‍नियर के 07 पदों पर भर्ती की जानी है। इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा धारक अधिकतम 37 वर्ष के उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्‍क अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 220/- रुपए तथा आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 70/- रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

    06:29 (IST)04 Dec 2019
    MSCWB Recruitment 2020: बीई/बीटेक डिग्री धारकों के लिए नौकरी का मौका

    पश्चिम बंगाल म्‍यूनिसिपल सर्विस कमीशन में सब-असिस्‍टेंट इंजीनियर तथा असिस्‍टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए बीई/बीटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर जारी विज्ञप्ति देखें।

    22:00 (IST)03 Dec 2019
    UKPSC Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    पर्सनल असिस्‍टेंट के कुल 12 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। लॉ में बैचलर्स की डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को एक टाइपिंग टेस्‍ट से भी गुज़रना होगा तथा उन्‍हें कम्‍प्‍यूटर का बेसिक ज्ञान होना भी जरूरी है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी/EWS के लिए 176.55 रुपए, एससी/एसटी के लिए 86.55 रुपए तथा PH के लिए 26.55 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है।

    21:42 (IST)03 Dec 2019
    UKPSC Recruitment 2020: पर्सनल असिस्‍टेंट के पदों पर हैं मौके

    उत्‍तराखण्‍ड लोक सेवा आयोग में पर्सनल असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। LLB डिग्री धारक उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं तथा आवेदन 23 दिसंबर तक ही स्‍वीकार किए जाएंगे।

    21:10 (IST)03 Dec 2019
    UKMSSB Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    ऑर्डिनरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर के 314 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए तथा आयुसीमा 21 से 42 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के लिए 2 हजार रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 1 हजार रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी है।

    20:29 (IST)03 Dec 2019
    SSC CHSL 2019 के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

    स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कम्‍बाइंड हॉयर सेकेण्‍डरी लेवल (CHSL 2019) भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क तथा अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां देखकर आवेदन करें। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी।

    19:49 (IST)03 Dec 2019
    UKMSSB Recruitment 2020: ऑर्डिनरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर के पदों पर मौके

    उत्‍तराखण्‍ड मेडिकल सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड में ऑर्डिनरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए MBBS डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क, वेतन आदि सभी जानकारियों के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें। आवेदन 02 जनवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    19:12 (IST)03 Dec 2019
    LICHFL Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी ये है पूरी जानकारी

    देशभर के राज्‍यों में असिस्‍टेंट मैनेजर के कुल 35 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 23 से 30 वर्ष तथा न्‍यूनतम 55प्रतिशत अंकों के साथ LLB की डिग्री अनिवार्य है। आवेदन शुल्‍क सभी उम्‍मीदवारों के लिए 500 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर आवेदन 16 दिसंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे। परीक्षा की संभावित तिथि 27 जनवरी 2020 है।

    18:45 (IST)03 Dec 2019
    LICHFL Recruitment 2020: असिस्‍टेंट मैनेजर के पद हैं रिक्‍त

    LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में असिस्‍टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है। LLB डिग्री धारक उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।