Government jobs: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप किसी सरकारी विभाग में काम करने के इच्छुक हैं और शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी तलाश रहे हैं तो आपको ये मौका नहीं जाने देना चाहिए। देशभर के बहुत से सरकारी संस्थानों में विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकलीं हैं और संस्थानों ने आवेदन मांगे हैं।
हम आपको बता रहे हैं कि इन पदों पर आवेदन करने का तरीका क्या है और कब तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वरिष्ठ प्रबंधक (क्रेडिट), प्रबंधक (क्रेडिट), वरिष्ठ प्रबंधक (कानून), प्रबंधक (कानून), प्रबंधक (एचआरडी) और प्रबंधक (आईटी) आदि पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पीएनबी ने अधिकारी भर्ती 2019 में कुल 325 रिक्तियां के बारे में सूचना दी हैं।
संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, (SGMH) नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र उम्मीदवार 05 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
CSBC Bihar ने फॉरेस्ट गार्ड के पद पर 902 आवेदन मांगे थे। इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है। इच्छूक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbcbpinline.com या csbih.nic.in के लिंक पर जाकर आज भी आवेदन कर सकते हैं।
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआईएल): शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआईएल) ने उप महाप्रबंधक और मुख्य प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 25 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिविजन) मेन्स भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यार्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSSSC ने विभिन्न पदों पर 672 भर्तियां निकाली हैं। इनमें जनरल की 348, एससी की 128, ओबीसी की 181 एक्स आर्मी, पीएच 24, फ्रीडम फाइटर 10 और महिलाओं के लिए 131 सीटें रिजर्व होंगी। इच्छूक और योग्य उम्मीदवार 19 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी भर्ती परीक्षा की कोई जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के लिंक पर क्लिक करें।
पदों के नाम- जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक और धातुकर्म सहायक
पात्रता- B.Tech, B.E, Diploma, PG Diploma, B.Sc, BCA
पदों की संख्या- 13,487
सैलरी- 35,400 रुपए
आवदेन की आखिरी तारीख- 31/01/2019
भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर आवदेन करने की आज आखिरी तारीख है। विभिन्न पोस्ट के लिए ग्रेजुएट, फ्रेशर और डिप्लोमा होल्डर भी अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
रेलवे (Railway) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती कुल 1561 पदों पर होनी है। अगर आप 12वीं पास हैं तो विभिन्न पदों पर आवदेन कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रासायनिक जैसे अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। आवेदन की आखिरी तारीख 31/01/2019 है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के 31 के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इन पदों के लिए 31705 – 45950/- रुपये वेतन मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे ने कुल 14033 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। यहां अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट (https://www.rrbahmedabad.gov.in/) से आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रक्रिया के तहत चयन किया जाएगा। बता दें कि यहां जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर आईटी और डिपो सामग्री के पद पर नियुक्ति होगी।
ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ऋषिकेश ने मेडिको सोशल वर्कर, स्टाफ नर्स और दूसरे अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। साक्षात्कार 08 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार के लिए इस पते पर पुहंचे - Medical Superintendent Office, AIIMS Rishikesh along with the documents.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जूनियर क्लर्क के पद पर नियुक्ति होगी। कुल 85 पदों पर यह नियुक्ति होनी है। इस पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2019 है। इस पद पर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। जरुरी जानकारियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें
नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी थिरुपल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति होगी। इस पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2019 है। आयु सीमा 35 साल तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस पते पर अपना आवेदन भेजें -
The Registrar, National Institute of Technology, Tiruchirappalli - 620015.
भारतीय स्टेट बैंक में कुल 31 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार https://www.sbi.co.in पर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं। बता दें कि चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
रेलवे ने कुल 14033 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। यहां अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट (https://www.rrbahmedabad.gov.in/) से आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रक्रिया के तहत चयन किया जाएगा। बता दें कि यहां जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर आईटी और डिपो सामग्री के पद पर नियुक्ति होगी।
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने असिस्टेंट और ऑपरेटर के पद नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। योग्य उम्मीदवार 13 फरवरी 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जेनरल कैटेगरी की उम्र सीमा 28 साल तथा एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 33 साल रखी गई है।
दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर जुडिशियल ट्रांसलेटर और जुडिशियल ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2019 से लेकर 06 मार्च 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। सीनियर जुडिशियल ट्रांसलेटर के 2 पद हैं जबकि जुडिशियल ट्रांसलेटर के 14 पोस्ट हैं। उम्मीदवारों का चयन ओएमआर बेस्ड परीक्षा के जरिए होगी।
योग्य उम्मीदवार हाईकोर्ट के वेबसाइट को चेक करते रहें तथा बता दें कि इसी वेबसाइट से वो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी जेई भर्ती 2019 के तहत 13847 रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है। इसलिए पदों पर आवेदन का कल समापन होगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे रेलवे जेई भर्ती 2018-19 के लिए अपने संबंधित क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय वायु सेना (IAF) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AFCAT 2019 एडमिट कार्ड जारी करेगी। AFCAT 01/2019 एडमिट कार्ड 01 फरवरी 2019 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना AFCAT 2019 एडमिट कार्ड http://www.afcat.cda.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
सिंडिकेट बैंक ने मुख्य जोखिम अधिकारी, मुख्य अनुपालन अधिकारी और मुख्य डिजिटल अधिकारी के पदों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किए। योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एयर इंडिया, एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने ग्राहक एजेंट और जूनियर कार्यकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और 17 और 18 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
CSIR-Central Scientific Instruments Organisation (CSIR-CSIO) ने जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 7 और 8 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 08 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (HPTDCL) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 08 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
JIPMER, Puducherry Recruitment 2019: JIPMER, पुडुचेरी ने "ट्यूबरकुलोसिस: लंपटिंग ऑफ न्यूट्रिशन" नामक परियोजना के लिए रिसर्च साइंटिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 01 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक अभ्यंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 264 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in या dssb.delhigovt.nic.in के माध्यम से 30 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं..पढ़ें पूरी खबर।
UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट 2018-19 द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों का पंजीकरण आज यानि, 30 जनवरी 2019 से शुरू हो रहा है। आवेदक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय ने पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी के पदों और पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर विभिन्न अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।