अगर आप सरकारी नौकरी पाने की तलाश में जुटे हैं, तो एकदम सही जगह पर आ गए हैं। केन्द्र और राज्य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरियां निकली हैं जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और पूरी जानकारी के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पदों की जानकारी, पे-स्केल, निर्धारित योग्यताएं और आवेदन शुल्क जैसी जानकारी पाकर अपने यह तय कर सकते हैं कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
अक्सर ऐसा देखा गया है कि कम पदों वाली छोटी नौकरियों की जानकारी न हो पाने के कारण उम्मीदवार अपने मतलब की नौकरी के लिए आवेदन ही नहीं कर पाते हैं। ऐसे में, देशभर में निकली हर नौकरी की जानकारी हम एक ही जगह पर लेकर आए हैं। 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी पाने का मौका है जिसकी जानकारी यहां मौजूद है। तैयारी करने वाले छात्रों को सुझाव है कि वे सरकारी नौकरी से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here


Rajasthan HC Recruitment 2020: भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय के समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
Rajasthan HC Recruitment 2020: आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 अक्टूबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि - 01 नवंबर 2020
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है - 02 नवंबर 2020
Rajasthan HC Recruitment 2020: राजस्थान उच्च न्यायालय (आरएचसी) जोधपुर ने कुल 1760 रिक्तियों के लिए रोजगार अधिसूचना प्रकाशित की थी, जिसमें से 1127 रिक्तियां क्लर्क पदों के लिए हैं, जूनियर सहायक के लिए 367 रिक्तियां और जूनियर न्यायिक सहायक पदों के लिए 268 रिक्तियां हैं।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट (JA) और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक को सक्रिय कर दिया है। राजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर 01 नवंबर 2020 तक उपलब्ध है।
Army School Teacher Recruitment 2020: APS PGT / TGT / PRT पदों के लिए चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार और शिक्षण कौशल के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए CTET / TET अनिवार्य नहीं है।
फ्रेशर - 40 वर्ष से कम
अनुभवी - 57 साल से कम
Army School Teacher Recruitment 2020: पीजीटी - न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड और पोस्ट ग्रेजुएशन
टीजीटी - न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड और स्नातक
PRT - न्यूनतम 50% अंकों के साथ B Ed / दो वर्षीय डिप्लोमा ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन
Army School Teacher Recruitment 2020: आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी: 500 / -
एससी / एसटी: 500 / -
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफ़लाइन ई चालान मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
Army School Teacher Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 01/10/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/10/2020 अपराह्न 05:00 बजे तक
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 20/10/2020
परीक्षा तिथि: 21-22 नवंबर 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 04/11/2020
परिणाम घोषित: 02/12/2020
Army School Teacher Recruitment 2020: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार, APS शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए, आज से यानी 01 अक्टूबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 है। उम्मीदवार पंजीकरण पोर्टल aps-csb.in पर जाकर स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (Army Welfare Education Society (AWES)) ने प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्याम से लगभग 8000 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती `ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 'के माध्यम से की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 24 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
SSLC (पास) + रक्षा बलों में न्यूनतम 15 वर्षों की सेवा (अधिमानतः इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मर्ड कोर में). आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक सशस्त्र बलों में 28 वर्ष + की सेवा.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने हवलदार (सिक्योरिटी) / WG -III पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 24 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले लिंक http://www.cochinshipyard.com (करियर पेज) में दिए गये यूजर मैनुअल और FAQ को पढ़ना चाहिए. आवेदन में दो चरण शामिल हैं - पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद पदों के लिए आवेदन सबमिट करना होगा. आवेदक एक से अधिक आवेदन जमा नहीं करें. एक बार प्रस्तुत किया गया आवेदन अंतिम होगा.
फैब्रिकेशन असिस्टें, आउटफिट असिस्टेंट, स्केफोल्डर, एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर, सेमी-स्किल्ड रिगर, सेरांग - 30 वर्ष
सीएसएल गेस्ट हाउस के लिए कुक- 50 वर्ष
फैब्रिकेशन असिस्टें, आउटफिट असिस्टेंट, स्कैफोल्डर - SSAलसी पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई-एनटीसी.
एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर - SSAलसी पास और वैध फोर्कलिफ्ट या क्रेन ऑपरेटर ड्राइविंग लाइसेंस.
सेमी-स्किल्ड रिगर - IV स्टैण्डर्ड पास.
सेरांग - VII पास और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध सेरांग/ लस्कार-कम-सेरन प्रमाणपत्र.
कुक - सातवीं कक्षा पास.
फैब्रिकेशन असिस्टेंट -159 पद
आउटफिट असिस्टेंट - 341 पद
स्कैफ़ोल्डर - 19 पोस्ट
एरियल वर्क प्लेटफॉर्म ऑपरेटर - 2 पद
सेमी स्किल्ड रिगर - 53 पद
सेरांग - 2 पद
कुक - 1 पद
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने फैब्रिकेशन असिस्टेंट, आउटफिट असिस्टेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड @ cochinshipyard.com के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तेजपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्तियों को उपरोक्त सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2020 तक भेजना चाहिए.
BE/B.Tech को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। सिविल इंजीनियरिंग के अलावा अन्य डिप्लोमा वालों को आवेदन नहीं करना चाहिए। जिन व्यक्तियों ने पहले ही डिप्लोमा पूरा कर लिया है वे केवल आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्र की सीमा: 01 जनवरी 2020 को 35 वर्ष से अधिक नहीं.
1.न्यूनतम 55% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा.
2. निर्माण में पर्यवेक्षण से संबंधित ग्रामीण विकास कार्यों में कम से कम एक वर्ष का अनुभव.
आवेदन ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2020
तेजपुर विश्वविद्यालय टेक्निकल ऑफिसर- II रिक्ति विवरण:
टेक्निकल ऑफिसर- II: 84 पद
तेजपुर विश्वविद्यालय ने टेक्निकल ऑफिसर- II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तेजपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट.iedrdo.gov.in पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और पात्र उम्मीदवार पीडीएफ में सिंगल फाइल अटैचमेंट में पीडीएफ के अनुसार अपने विधिवत भरे हुए आवेदन को वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि से पहले head.hrd@dfrl.drdo.in पर भेज सकते हैं.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 9000 / - रूपये.
तकनीशियन अप्रेंटिस - 8000 / - रूपये.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech., फूड साइंस में B.Sc. फूड टेक / फूड प्रोसेसिंग में बीटेक.
टेक्निशियन अप्रेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा.
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 14 अक्टूबर 2020
वॉक-इन-इंटरव्यू - 13 नवंबर 2020
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 3 पद
टेक्निशियन अप्रेंटिस - 12 पद
डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी (DFRL), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. ईमेल के माध्यम से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2020 है.
MPPEB Group 5 Recruitment 2020: Gen - 789
EWS- 130
OBC - 515
SC - 215
ST - 501
ग्रुप 5 के कुल पदों की संख्या - 2150
MPPEB Group 5 Recruitment 2020: स्टाफ नर्स-525
स्टाफ नर्स पुरुष - 222
ईसीजी तकनीशियन - 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन - 233
लैब अटेंडेंट- 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन- 48
प्रयोगशाला तकनीशियन- 347
O.T. तकनीशियन- 20
तकनीकी सहायक- 38
तकनीशियन सहायक- 42
व्यावसायिक चिकित्सक- 06
ऑर्थो तकनीशियन- 01
O.T. सहायक- 01
O.T. परिचारक- 16
रिसेप्शनिस्ट- 04
डायलिसिस तकनीशियन- 04 और अन्य
MPPEB Group 5 Recruitment 2020: सामान्य / अन्य राज्य: 560 / -
एससी / एसटी / ओबीसी: 310 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद के माध्यम से KIOSK या पे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही करें
MPPEB Group 5 Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 10 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2020
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2020
सुधार अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2020
परीक्षा तिथि: 16-27 दिसंबर 2020
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा बोर्ड Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें स्टाफ नर्स, तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, ओ.टी. तकनीशियन, एएनएम, लैब अटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे।
Bihar AMIN Recruitment 2020: योग्यता मानदंड शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, बिहार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा निकली AMIN पदों की भर्ती के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
Bihar AMIN Recruitment 2020:आवेदन 30 सितंबर, 2020 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 है। बिहार AMIN परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। बिहार AMIN रिक्ति कुल 40 रिक्तियां हैं जो बिहार AMIN भर्ती 2020 के तहत भरी जानी हैं।
Bihar AMIN Recruitment 2020: बिहार AMIN भर्ती 2020 के लिए आवेदन 30 सितंबर, 2020 से शुरू होंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बिहार एएमआईएन भर्ती 2020 से संबंधित सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर देखें।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने 40 AMIN पदों को भरने के लिए ऑनलाइन भर्ती अधिसूचना जारी की है। बिहार AMIN भर्ती 2020 के अनुसार, उम्मीदवारों को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत भर्ती किया जाएगा।
Bihar BTSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों और इन श्रेणियों से संबंधित महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
Bihar BTSC Recruitment 2020: आयु सीमा 01/08/2020 तक पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु: 21 वर्ष और अधिकतम आयु: 37 वर्ष। जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष है, इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।