देशभर के कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं जबकि कई पुरानी भर्तियों पर आवेदन की अंतिम तिथि को कोरोना वायरस COVID-19 के कारण बड़ा दिया है। विभिन्न विभागों में निकली भर्ती के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कोरोनावायर से लड़ी जा रही जंग के लिए देशभर के कई स्वास्थ्य और नगर निगम में भी कोरोना वॉरियर्स के लिए भर्ती निकली हुई हैं। देश में फिलहाल 17 मई 2020 तक लॉकडाउन लागू है, जिसमें सरकार ने सभी से अपने घरों में रहने की अपील की है। ऐसे में आप घर पर रहकर सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं। यहां हम आपको सरकारी नौकरी से जुड़ी जरूरी अपडेट दे रहे हैं, जिसमें विभाग, पद, कुल रिक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि और वेतन समेत सभी जरूरी डिटेल शामिल है।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने पुणे नगर निगम (PMC) और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) के लिए स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और ड्रग मेकर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 09 मई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    12:46 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

    डीएमई के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये आप डीएमई की ऑफिशियल वेबसाइट देख लें. यहां आपको सारी जानकारी विस्तृत रूप से मिल जाएगी।

    12:21 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इन पदों पर भी कर सकते हैं अप्लाई

    कंप्यूटर ऑपरेटर – 01 पद
    रिसेप्शनिस्ट-कम-क्लर्क – 02 पद
    लाइब्रेरियन – 01 पद
    डिप्टी लाइब्रेरियन – 01 पद
    सामाजिक कार्यकर्ता – 03 पद
    मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी – 01 पद
    वृत्तचित्र – 01 पद

    11:31 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इन पदों पर भी कर सकते हैं आवेदन

    ड्राइवर – 03 पद
    स्टोर कीपर-कम-क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर – 21 पद
    रिकॉर्ड कीपर-कम-क्लर्क-कंप्यूटर ऑपरेटर – 01 पद
    रिकॉर्ड क्लर्क – 07 पद
    सांख्यिकीविद् – 01 पद
    कोडिंग क्लर्क – 04 पद
    पुस्तकालय सहायक – 04 पद

    11:00 (IST)09 May 2020
    इन पदों पर होनी है भर्ती

    डीएमई असम में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है।
    लेखाकार – 02 पद
    खाता सहायक - 04
    कैशियर – 01 पद
    लोअर डिवीजन असिस्टेंट / कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-क्लर्क / डीटीपी ऑपरेटर – 15 पद
    आशुलिपिक – 02 पद

    10:38 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 27 मई तक करें आवेदन

    इन पदों के लिये आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 12 मई 2020 से और डीएमई असम के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 27 मई 2020.

    10:19 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इन पदों पर करें आवेदन

    इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत स्टोर कीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीज़न असिस्टेंट, कैशियर, रिकॉर्ड क्लर्क आदि पदों को भरा जाएगा ये वैकेंसीज़ लखमीर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिये हैं.

    10:00 (IST)09 May 2020
    DME Assam Recruitment 2020

    डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, ऑफिस ऑफ द प्रिंसिपल कम चीफ सुपरिटेंडेंट, गवर्नमेंट ऑफ असम ने 73 नॉन टेक्निकल ग्रेड थ्री स्टाफ के लिये वैकेंसी निकाली हैं.

    09:36 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इस आधार पर किया जाएगा सिलेक्शन

    पिछली भर्तियों के आधार ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

    09:16 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट

    आधिकारिक अधिसूचना केएसपी की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए जल्द उपलब्ध होगी। पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन देख सकते हैं. अन्य संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

    08:57 (IST)09 May 2020
    इस आधार पर जारी की जाएगी शॉर्ट लिस्ट

    कर्नाटक पुलिस द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा दोनों में एक शॉर्ट भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. विस्तृत अधिसूचना केएसआरपी वेबसाइट पर 18 मई 2020 को जारी की जाने की उम्मीद है. अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं।

    08:35 (IST)09 May 2020
    कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: जरूरी तारीखें और पद

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18 मई 2020
    आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2020
    कर्नाटक पुलिस कांस्टेबल जॉब्स 2020: वैकेंसी डिटेल्स
    स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल: 2420 पद
    बैंडमैन: 252 पद

    08:15 (IST)09 May 2020
    Karnataka Police Constable Recruitment 2020

    कर्नाटक राज्य पुलिस, केएसपी ने कांस्टेबल और बैंड्समैन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार कर्नाटक राज्य पुलिस की आधिकारिक साइट ksp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल पदों के लिए 2420 और बैंड्समैन पदों के लिए 252 रिक्तियों सहित कुल 2972 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2020 से शुरू होगी और 15 जून 2020 को समाप्त होगी. इस भर्ती अभियान से संगठन में 2672 पद भरे जाएंगे.

    07:54 (IST)09 May 2020
    mhrdnats.gov.in यहां जरूर कराें रजिस्ट्रेशन

    योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार को 05 मई से 19 मई 2020 तक डब्ल्यूसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ ले. ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना रहे.

    07:34 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: सैलरी

    ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 9,000 रुपए महीने और टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 8,000 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।

    07:15 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जरूरी तारीख और योग्यता

    ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख : 05 मई 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 19 मई 2020

    ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग में बीई, बीटेक या एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए।
    टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइनिंग और माइन सर्वेइंग में अथवा माइनिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए।

    06:53 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: WCL Recruitment 2020

    वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए 303 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई है. भर्ती अभियान ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों की 303 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिसमें से 101 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए और 202 टेक्नीशियन अपरेंटिस के लिए हैं.

    06:34 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: चेक करते रहें वेबसाइट

    कैंडिडेट्स को यह भी सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें ताकि कोई भी नया बदलाव या नयी सूचना उन तक समय से पहुंच जाये. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर भरोसा न करें.

    06:15 (IST)09 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: कैसे करें आवेदन

    इन कोर्सेस के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले ऐम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, यानी http://www.aiims.edu पर. वहां होमपेज पर स्टूडेंट नाम का लिंक दिखायी देगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद एग्जामिनेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन नाम का लिंक दिखायी देगा उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जायेगा जहां आपको बीएससी और एमएससी एग्जाम एप्लीकेशन लिंक मिलेगा. यहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर दें और सभी विवरण ठीक से भरने और उसे चेक करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें जो भविष्य में काम आ सकता है.

    06:06 (IST)09 May 2020
    AIIMS Registration For Nursing Courses 2020 Reopens

    ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने बीएस नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्सेस 2020 में एडमीशन के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक को फिर से एक्टिव कर दिया है. कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिये हुये लॉकडाउन के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वे कैंडिडेट जो इच्छुक होने के बावजूद आवेदन न कर पाये हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें ऐम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है http://www.aiims.edu. दरअसल लॉकडाउन बढ़ने के कारण यह फैसला आया है. अब इन कोर्सेस के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2020 कर दी गयी है.

    22:36 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 1,77,500 रुपये प्रति माह वेतन

    NIC Scientist recruitment 2020: वैज्ञानिकों के पद के लिए उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा और वैज्ञानिक / तकनीकी सहायकों के लिए मासिक वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये होगा।

    22:10 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    NIC Scientist recruitment 2020: आधिकारिक वेबसाइट, nielit.in पर जाएं। भर्ती पर क्लिक करें। वैज्ञानिक और वैज्ञानिक सहायक कार्यक्रम पर क्लिक करें। विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें। आवेदन पत्र भरें और भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।

    21:32 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: nielit.in से करें आवेदन, इतनी बार बढ़ी अंतिम तिथि

    NIC Scientist recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- nielit.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जून, 2020 तक बढ़ गई है। इससे पहले, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू में 26 मार्च को बंद होने वाली थी, लेकिन इसे 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था, और लॉकडाउन के कारण इसे 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया गया था।

    21:08 (IST)08 May 2020
    NIC Scientist recruitment 2020: साइंटिफिक और साइंटिफिक या टेक्निकल असिस्टेंट की वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

    राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के साइंटिफिक और साइंटिफिक या टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बढ़ा दी गई है, जिसे 30 अप्रैल, 2020 को बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया 1 जून, 2020 तक बढ़ गई है।

    20:23 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आवेदन कैसे करें?

    Arogya department Recruitment 2020: स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और ड्रग मेकर पोस्ट जॉब्स 2020 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 09 मई 2020 तक तक इस ई-मेल आईडी cpmhrpunercircle@gmail.com पर भेज सकते हैं।

    19:55 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: पद के हिसाब से जानें कितनी मिलेगी सैलरी

    Arogya department Recruitment 2020: स्टाफ नर्स - 20,000 रुपये
    चिकित्सा अधिकारी - 60,000 रुपये
    ड्रग निर्माता - 27,000 रुपये

    19:25 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: इन पदों पर 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

    Arogya department Recruitment 2020: एसओ - इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
    स्टाफ नर्स - 12वीं पास और जीएनएम या बी.एससी. नर्सिंग कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
    ड्रग निर्माता - D.Pharm MSPC / PCI होनी चाहिए।

    19:04 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: आरोग्य विभाग में रिक्ति विवरण

    Arogya department Recruitment 2020: पुणे मुनीपाल निगम (पीएमसी) - 34 पद
    स्टाफ नर्स - 22 पद
    मेडिकल ऑफिसर - 6 पद
    ड्रग मेकर - 6 पद
    पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) - 43 पद
    स्टाफ नर्स - 17 पद
    मेडिकल ऑफिसर - 7 पद
    ड्रग मेकर - 1 पोस्ट

    18:22 (IST)08 May 2020
    Arogya department Recruitment 2020: स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

    आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने पुणे नगर निगम (PMC) और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) के लिए स्टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और ड्रग मेकर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 09 मई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    17:49 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: पद के हिसाब से मांगी गई शैक्षणिक योग्यता, जानें

    IGAU Recruitment 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ कम से कम 55% अंकों (या 10:00 स्केल में इसके समकक्ष ग्रेड 6.50) के साथ प्रासंगिक सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होना चाहिए.
    प्रोग्राम असिस्टेंट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों (या इसके समकक्ष ग्रेड 6.50 को 10:00 डराने में) के साथ संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री.

    15:59 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 39,000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

    IGAU Recruitment 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट - 15600-39100 रुपए
    प्रोग्राम असिस्टेंट - 9,300-34,800 रुपए

    15:29 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: सब्जेक्ट मैटर और प्रोग्रामर असिस्टेंट पद पर कुल रिक्तियां

    IGAU Recruitment 2020:भर्ती अभियान विषय विशेषज्ञ और प्रोग्रामर सहायक के 38 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें से 31 रिक्तियां विषय विशेषज्ञ के लिए, और 7 प्रोग्रामर सहायक के लिए हैं।

    14:57 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    IGAU Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख: 20 अप्रैल 2020
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2020

    14:32 (IST)08 May 2020
    IGAU Recruitment 2020: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर नौकरी

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University, IGAU) ने सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट और प्रोग्रामर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट igau.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    14:14 (IST)08 May 2020
    OSCB Recruitment 2020: बैंकिंग असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट मैनेजर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती, एप्लिकेशन डेट बढ़ी

    ओडिशा स्‍टेट कोऑपरेटिव बैंक ने बैंकिंग असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट मैनेजर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अब बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है।

    13:54 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 2500 एग्जाम सेंटर चाहिए

    इस परीक्षा के करीब 2500 परीक्षा केन्द्रों की आवश्यकता होती है. इसके आयोजन में करीब 1.6 लाख लोग लगते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को आयोजित करने के लिए करीब 6 महीने पहले से तैयारी शुरू कर देनी पड़ती है

    13:26 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 7 लाख के शामिल होने की उम्मीद

    इसके पहले यूपीएससी के सदस्य ने बताया था कि यह परीक्षा पूरे देश में होती है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसमें लगभग 7 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

    13:06 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: जारी होने वाले थे एडमिट कार्ड

    इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए टिकट बुक करने का प्रयाप्त समय मिल सके इसके लिए भी आश्वस्त होना होगा, जो कि 31 मई तक अत्यंत मुश्किल है. विदित हो कि यूपीएससी प्री परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होने वाला था. अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है।

    12:47 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: एग्जाम 20 मई के बाद

    यदि देशव्यापी लॉकडाउन न बढ़ा तो यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 मई के बाद जल्द ही आयोजित करवाई जाएगी. आयोग के अधिकारी ने बताया कि देश के सभी स्कूल बंद है और अधिकतर स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान क्वॉरंटीन सेंटर बना दिया गया है। जिसके कारण परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता नहीं है।

    12:25 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 20 मई के बाद घोषणा

    यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के बारे में यूपीएससी के एक अधिकारी ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आयोग ने अभी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि पर फैसला नहीं लिया है. परिस्थितियों को देखते हुए आयोग 20 मई के बाद नई तारीखों की घोषणा करेगा। यहीं आपको यह भी बता दें कि लॉकडाउन फेज -3 आज दिनांक 4 मई से लागू हो गया है, यह 17 मई 2020 तक चलेगा।

    12:03 (IST)08 May 2020
    Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: 3 मई के बाद निर्णय के लिए कहा था

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रारंभिक परीक्षा के बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह 3 मई 2020 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस संबंध में निर्णय लेगा।