बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों ने Unlock 5 में सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। कई विभागों में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों के लिए 8वीं, 10वीं 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और ITI डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए हम यहां गर्वनमेंट जॉब्स की पूरी डिटेल जैसे- डिपार्टमेंट का नाम, ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका, अंतिम तिथि से लेकर सैलरी तक जानकारी शामिल है। इन तमाम जानकारियों की मदद से सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी मनपसंद नौकरी पाने में मदद मिल सकती है। ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोजेक्ट मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। मोबाइल बैंकिंग डिपार्टमेंट और कैश मैनेजमेंट व डिजिटल बैंकिंग डिपार्टमेंट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अलग-अलग है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 अक्टूबर और 15 नवंबर 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

14:26 (IST)20 Oct 2020
आवेदन कैसे करें

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:54 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: इन पदों के लिए अलग हैं पात्रताएं

फिटर: मैट्रिकुलेशन के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से फिटर ट्रेड में पूर्णकालिक 02 वर्ष का नियमित आईटीआई.
माइनिंग: मैट्रिकुलेशन के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एक्स्कावटर ऑपरेटर (माइनिंग)/स्टोन माइनिंग मशीन ऑपरेटर /मैकेनिक माइनिंग मशीनरी /में पूर्णकालिक 02 वर्ष का नियमित आईटीआई में द्वितीय श्रेणी का प्रमाण पत्र धारक.
प्रोडक्शन: यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में 03 वर्ष का नियमित बीएससी डिग्री.

13:19 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

इलेक्ट्रीशियन: मैट्रिकुलेशन के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में पूर्णकालिक 02 वर्ष का नियमित आईटीआई.
वेल्डर: मैट्रिकुलेशन के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से वेल्डर ट्रेड में पूर्णकालिक 02 वर्ष का नियमित आईटीआई.

12:46 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

इलेक्ट्रीशियन: 05 पद
वेल्डर: 03 पद
फिटर: 04 पद
माइनिंग: 02 पद
प्रोडक्शन: 06 पद

12:21 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: सीसीई में निकलीं सरकारी नौकरी

सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) ने आर्टिसन ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:53 (IST)20 Oct 2020
आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से असम विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:21 (IST)20 Oct 2020
रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर, लाइब्रेरियन और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

ग्रुप-ए
1. रजिस्ट्रार: कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री. आयु सीमा: 30 अक्टूबर 2020 तक 57 वर्ष से अधिक नहीं.
2. फाइनेंस ऑफिसर: कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री.
ग्रुप बी
1. मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एचएसएलसी उत्तीर्ण या समकक्ष. आयु सीमा: 30 अक्टूबर 2020 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं.

10:47 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

ग्रुप ए
1.रजिस्ट्रार: 01 पद
2.फाइनेंस ऑफिसर: 01 पद
3. लाइब्रेरियन: 01 पद
4.डायरेक्टर (सीडीसी): 01 पद
5.असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 01 पद
ग्रुप-बी
1.हिंदी ट्रांसलेटर: 01 पद
ग्रुप- सी
1. मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): 02 पद

10:04 (IST)20 Oct 2020
असम विश्वविद्यालय भर्ती 2020

असम विश्वविद्यालय ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 06 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से असम विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

09:30 (IST)20 Oct 2020
बिहार मौसम सेवा केंद्र सोसाइटी भर्ती 2020 वेतन

जॉइंट डायरेक्टर (टेक्निकल) - रु 115000 / -
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सीनियर साइंटिस्ट) - रु 100000 / -
साइंटिफिक ऑफिसर (साइंटिस्ट) - रु 75000 / -
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर - रु 6000 / -
सीनियर साइंटिस्ट / असिस्टेंट / टेक्निकल असिस्टेंट - रु 55000 / -
फील्ड / टेक्निकल / साइंटिफिक असिस्टेंट - रु. 45,000 / -

09:00 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates:शैक्षणिक योग्यता

संबंधित क्षेत्र में पीएचडी के साथ पृथ्वी विज्ञान / मौसम विज्ञान / जलवायु विज्ञान / वायुमंडलीय विज्ञान में जॉइंट डायरेक्टर (टेक्निकल) -एमएससी या एमटेक.
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सीनियर साइंटिस्ट) - संबंधित क्षेत्र में पीएचडी के साथ भूविज्ञान / भूभौतिकी में एमएससी या एमटेक.

08:25 (IST)20 Oct 2020
बिहार मौसम सेवा केंद्र सोसाइटी भर्ती 2020

जॉइंट डायरेक्टर (टेक्निकल) - 1 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सीनियर साइंटिस्ट) - 2 पद
साइंटिफिक ऑफिसर (साइंटिस्ट) - 6 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर - 10 पद
सीनियर साइंटिस्ट / असिस्टेंट / टेक्निकल असिस्टेंट - 8 पद
फील्ड / टेक्निकल/ साइंटिफिक असिस्टेंट - 16 पद

08:00 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: बिहार मौसम सेवा केंद्र सोसाइटी भर्ती 2020

बिहार मौसम सेवा केंद्र सोसाइटी ने साइंटिस्ट और अन्य टेक्निकल स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:40 (IST)20 Oct 2020
WBHRB ट्यूटर / डेमोंस्ट्रेटर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbhrb.in के माध्यम से 03 नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2020, 08:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

07:22 (IST)20 Oct 2020
WBHRB ड्राइवर पदों के लिए पात्रता मानदंड

एमसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल (1956 का 102) एमबीबीएस डिग्री और स्पेशलिटी ग्रुप के अंतर्गत डिसिप्लिन में मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं समन्धित डिसिप्लिन में पोस्ट डॉक्टोरल डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को वेटेज दिया जाएगा।

07:05 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: कितनी मिलेगी सैलरी

{लेवल 16: 56100 (बीपी) + 13464 (एनपीए) + 6732 (एचआरए) + 500 (एमए)} यानी आरओपीए 2019 के अनुसार रु. 76796

06:55 (IST)20 Oct 2020
WBHRB ड्राइवर समेत इन पदों पर होनी है भर्ती

ट्यूटर / डेमोंस्ट्रेटर - 800 पद

यूआर - 165

एससी - 66

एसटी - 18

ओबीसी ए - 30

ओबीसी बी - 21

06:34 (IST)20 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020 Live Updates: WBHRB भर्ती 2020

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के तहत वेस्ट बंगाल मेडिकल एजुकेशन सर्विस कैडर में 47 विषयों में 891 ट्यूटर / डिमॉन्स्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

22:34 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित कैटेगरी के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रूपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिला कैंडिडेंट्स के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है। एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन 05 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट maharashtrapost.gov.in पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 03 नवंबर है।

22:20 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

पोस्‍टमैन तथा मेल गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना और मराठी भाषा का जानकार होना अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। मल्‍टी टास्किंग पदों पर मराठी भाषा के जानकार 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन करते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है। आयु की गणना 03 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

22:00 (IST)19 Oct 2020
India Post Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

पोस्‍टमैन 1029
मेल गार्ड 15
मल्‍टी टास्किंग 32
मल्‍टी टास्किंग (सबऑर्डिनेट ऑफिस) 295
कुल 1371

21:42 (IST)19 Oct 2020
India Post Recruitment 2020: 10वीं,12वीं पास के लिए शानदार मौका

भारतीय डाक के महाराष्‍ट्र पोस्‍टल सर्कल में पोस्‍टमैन और मल्‍टीटास्किंग के 1300 से अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 03 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार अपनी शैक्षणिक और अन्‍य योग्‍यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

21:22 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: ये होगी चयन की प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।

20:57 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।

20:29 (IST)19 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्‍मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्‍केल के अनुसार वेतन मिलेगा।

19:57 (IST)19 Oct 2020
SSC JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्‍य स्‍ट्रीम्‍स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्‍ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।

19:29 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्‍टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 20 अक्‍टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।

19:04 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं उम्‍मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्‍मीदवार अपने सब्‍जेक्‍ट में मास्‍टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

18:40 (IST)19 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: इन सब्‍जेक्‍ट्स के लिए भरे जाने हैं पद

अंग्रेज़ी
हिंदी
संस्कृत
गणित
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
जैव प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान
व्यापार
कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
होम साइंस
फिजि़कल एजुकेशन

18:18 (IST)19 Oct 2020
AWES Army School Recruitment 2020: 8 हजार से ज्‍यादा टीचर्स के पद हैं खाली

आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने आर्मी स्‍कूल में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

17:56 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 200/- रुपए आवेदन शुल्‍क है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है। ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रोसेस 12 अक्‍टूबर से शुरू हो चुका है और आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 11 नवंबर है। एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सब्मिट करने की लास्‍ट डेट 21 नवंबर है।

17:25 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: ये योग्‍यता है जरूरी

उम्‍मीदवार के पास कोयला खान नियमन 1957 के तहत DGMS से वैध कॉम्पटेंसी सर्टिफिकेट या खनन में कोई अन्य प्रमाण पत्र, जो कोयला खदान विनियमन 1957 और वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र के अनुसार ओवरमैन के रूप में काम करने की अनुमति देता हो, होना जरूरी है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 10 नवंबर 2020 के आधार पर की जाएगी।

16:47 (IST)19 Oct 2020
CCL Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी डीटेल्‍स

अनारक्षित 12 पद
OBC 03 पद
SC 03 पद
ST 55 पद
EWS 02 पद
कुल 75 पद

16:20 (IST)19 Oct 2020
CCL Recruitment 2020: खास सर्टिफिकेट धारकों के लिए नौकरी

सेंट्रल कोलफील्‍ड लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं तथा 11 नवंबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन से पहले निर्धारित योग्‍यता चेक करना बेहद जरूरी है।

15:57 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: ये है जरूरी जानकारी

सामान्‍य, OBC तथा EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्‍टूबर से शुरू होगी जबकि आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 18 नवंबर है। आवेदन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट भी 18 नवंबर है।

15:25 (IST)19 Oct 2020
Sarkari Naukri Result 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से कॉमर्स/ अर्थशास्त्र/ स्‍टेटिक्‍स/ मैथ्‍स और MBA (वित्त) या सीए/ सीडब्ल्यूए या सीएस में स्नातक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके अलावा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित है जबकि महिला उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी। निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

14:54 (IST)19 Oct 2020
BPSC Auditor Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

अनारक्षित 150
EWS 37
SC 59
ST 04
EBC 67
BC 45
BC (महिला) 11
कुल 373

14:28 (IST)19 Oct 2020
BPSC Auditor Recruitment 2020: ऑडिटर के पद पर मिलेंगी सैलरी के साथ सुविधाएं भी

बिहार लोक सेवा आयोग में बिहार पंचायत ऑडिट सर्विस के लिए ऑडिटर के पदों पर भर्ती निकली है। कुल 373 ऑडिटर पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बिहार राज्‍य से स्नातक, एमबीए, सीए/ सीडब्ल्यूए, सीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे BPSC ऑडिटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार रिक्तियों का विवरण, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान, तथा अन्‍य जरूरी जानकारियां यहां देख सकते हैं।

13:46 (IST)19 Oct 2020
WBHRB ट्यूटर / डेमोंस्ट्रेटर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbhrb.in के माध्यम से 03 नवंबर 2020 से 10 नवंबर 2020, 08:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

12:58 (IST)19 Oct 2020
WBHRB ड्राइवर पदों के लिए पात्रता मानदंड

एमसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एक्ट 1956 की प्रथम या द्वितीय अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल (1956 का 102) एमबीबीएस डिग्री और स्पेशलिटी ग्रुप के अंतर्गत डिसिप्लिन में मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं समन्धित डिसिप्लिन में पोस्ट डॉक्टोरल डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों को वेटेज दिया जाएगा।