सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम एक ही जगह पर देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी दे रहे हैं। उम्‍मीदवार अपनी पढ़ाई के मुताबिक इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्र यह जानेंगे कि किस नौकरी के लिए निर्धारित पात्रताएं क्या-क्या हैं और आवेदन करते वक्त किन किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। जब आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें तो उस पद के लिए संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लें। उसमें आपको सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

छात्रों की नौकरी ढ़ूंढ़ने की परेशानी को सुलझाने के लिए हम देशभर में निकली हर छोटी बड़ी सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आए हैं। यहां हम बताने वाले हैं कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्‍या हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन कैसे किए जा सकते हैं। बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (Bihar Police Subordinate Selection Commission, BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 से 16 सितंबर 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check here

Live Blog

20:34 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कुल पद - 161, यहां देखें विवरण

Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: राज्य चयन बोर्ड (SSB), ओडिशा ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर कुल 161 रिक्तियां हैं। इनमें जूनियर आशुलिपिक - 11 पद + 1 पद, जूनियर असिस्टेंट - 125 पोस्ट + 25 पोस्ट + 9 पोस्ट शामिल हैं।

19:59 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: एसएसबी ओडिशा महत्वपूर्ण तिथियां

SSB Odisha Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 01 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अगस्त 2020

19:35 (IST)13 Aug 2020
SSB Odisha Recruitment 2020: जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों पर नौकरी

राज्य चयन बोर्ड (SSB), ओडिशा ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है। एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट पोस्ट और एसएसबी ओडिशा जूनियर असिस्टेंट पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 या उससे पहले एसएसबी ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

19:07 (IST)13 Aug 2020
rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक करें कट-ऑफ

RPSC Merit List 2020: वे सभी उम्मीदवार जो कृषि अनुसंधान अधिकारी पदों के लिए साक्षात्कार के दौर में उपस्थित हुए हैं, वे अपनी मेरिट सूची / रिजर्व सूची / साक्षात्कार और कट-ऑफ आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

18:35 (IST)13 Aug 2020
RPSC Merit List 2020: कृषि अनुसंधान अधिकारी के पदों के लिए मेरिट सूची जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन संख्या - 07 / 2015-16 के तहत कृषि अनुसंधान अधिकारी के पदों के लिए मेरिट सूची / रिजर्व सूची / साक्षात्कार अंक / कट ऑफ अंक जारी किए हैं।

18:00 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 12400 रुपए वेतनमान, कुल रिक्तियां 43

Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: इस भर्ती अभियान में फॉरेस्ट में कुल 43 रेंज ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट के आधर पर किया जाएगा। हालांकि परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35400 रुपए -112400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

17:28 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री या पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी एवं जन्तु विज्ञान विषयों में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होगी या कृषि स्नातक, वानिकी स्नातक या किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग होनी चाहिए। पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

17:07 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है जबकि एससी / एसटी उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ऑफलाइन ई चालान मोड के माध्यम से करें।

16:33 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 13 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2020
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 16 सितंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

16:04 (IST)13 Aug 2020
bpssc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 16 सितंबर

Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट के आधर पर किया जाएगा। 16 सितंबर 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

15:26 (IST)13 Aug 2020
Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती

बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (Bihar Police Subordinate Selection Commission, BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

14:51 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

14:20 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 200/- रुपए है। PHC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 05 अगस्‍त है तथा आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एग्‍जाम 01 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

13:47 (IST)13 Aug 2020
JKPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के 900 पदों पर भर्ती का मौका

जम्‍मू कश्‍मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

13:25 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए जरूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्‍मीदवार को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। जो उम्‍मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताओं को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर 16 अगस्‍त से पहले तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन 17 जुलाई से शुरू हो चुके हैं।

12:51 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI डिप्‍लोमा होना आवश्‍यक है। वेल्‍डर के पद के लिए 8वीं पास तथा अन्‍य पदों के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 16 से 24 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।

12:31 (IST)13 Aug 2020
NCL Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 100
फिटर 800
इलेक्ट्रीशियन 500
मोटर मैकेनिक 100
कुल 1500

11:45 (IST)13 Aug 2020
NCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस के 1500 पदों पर होनी है भर्ती

नॉर्दन कोलफील्‍ड लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 1500 अप्रेंटिस के पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। विस्‍तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।

11:07 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।

10:45 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्‍मीदवार फॉरेस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

10:15 (IST)13 Aug 2020
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य 186
EWS 41
BC 125
EBC 46
BC (महिला) 07
SC 72
ST 07
कुल 484

09:51 (IST)13 Aug 2020
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी

एन्‍वार्यमेंट, फॉरेस्‍ट एंड क्‍लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्‍छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

09:29 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी उम्‍मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा उम्‍मीदवार अपना निशुल्‍क आवेदन 09 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।

09:05 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 70% अंकों के न्यूनतम कुल 10 + 2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 महीने से 19 वर्ष 6 महीने के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।

08:40 (IST)13 Aug 2020
Indian Army Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर की जाएगी भर्ती

10+2 टेक्निकल एंट्री स्‍कीम 44 (TES 44) के तहत आवेदन मांगे गए हैं जिसमें जनवरी 2021 से शुरू हो रहे कोर्स के लिए उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल 90 रिक्‍तियां भरी जानी हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को 56100 – 1,77,500 रुपए के लेवल 10 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

08:17 (IST)13 Aug 2020
Indian Army Recruitment 2020: 10+2 टेक्निकल एंट्री स्‍कीम के तहत भर्तियां

भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्‍कीम 44 के तहत जनवरी 2021 के कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो रहे हैं। कुल 90 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए विस्‍तृत जानकारी के साथ एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 09 सितंबर से पहले आवेदन दर्ज करें।

07:44 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्‍त से शुरू हो गए हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित है।

07:12 (IST)13 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पशुपालन, पशु पैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या बीसीए डिग्री के साथ विज्ञान में बैचलर डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम आयु में आरक्षित उम्‍मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020 के आधार पर की जाएगी।

06:40 (IST)13 Aug 2020
BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

सामान्‍य (अनारक्षित) 25
EWS 04
SC 01
ST 01
EBC 09
बैकवर्ड 01
बैकवर्ड फीमेल 02
कुल 43

06:17 (IST)13 Aug 2020
BPSSC Bihar Police Recruitment 2020: भरे जाने हैं रेंज ऑफिसर के पद

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ कमीशन ने बिहार पुलिस में रेंज ऑफिसर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कमीशन ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 16 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

22:33 (IST)12 Aug 2020
UPSC CMS Recruitment 2020: एग्जाम एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं।

22:06 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां ICTS में खाली पदों की जानकारी

ICTS Recruitment 2020: वैज्ञानिक अधिकारी सी (वेब): 01 पदवैज्ञानिक सहायक बी (ऑडियो विजुअल): 02 पदवैज्ञानिक सहायक बी (लैब्स): 01 पदप्रशासनिक अधिकारी डी (प्रमुख प्रशासन और वित्त): 01 पदप्रशासनिक अधिकारी सी (लेखा और वित्त): 01 पदप्रशासनिक सहायक बी (लेखा और वित्त): 01 पद

21:34 (IST)12 Aug 2020
ICTS Recruitment 2020: साइंटिफिक ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव समेत अन्य पदों पर भर्ती

इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (ICTS -TIFR) ने साइंटिफिक ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक आवेदक 31 अगस्त 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज (ICTS -TIFR) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

21:11 (IST)12 Aug 2020
apprenticeship.gov.in से करें आवेदन, जानें भर्ती प्रक्रिया

RRC Railway Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 या उससे पहले apprenticeship.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। दोनों मैट्रिकुलेशन (न्यूनतम 50% (एग्रीगेट) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा) में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किए गए% आयु के औसत को देखते हुए दोनों को समान वेटेज दिया जाएगा।

20:34 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 10वीं पास कर सकते हैं रेलवे भर्ती के लिए अप्लाई

RRC Railway Recruitment 2020: 10 2 प्रणाली या इसके समकक्ष 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो।किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेडों में आईटीआई पाठ्यक्रम पास होना चाहिए।

19:59 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रेलवे में कुल पद - 432 खाली, देखें विवरण

RRC Railway Recruitment 2020: कोपा - 90 पदस्टेनोग्राफर (हिंदी) - 25 पदस्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 25 पदफिटर - 80 पदइलेक्ट्रीशियन - 50 पदवायरमैन - 50 पदइलेक्ट्रॉनिक / मैकेनिक - 1 पोस्टआरएसी मैकेनिक - 1 पदवेल्डर - 40 पदप्लम्बर - 10 पदमेसन - 10 पदपेंटर - 5 पदबढ़ई - 10 पदमशीनिस्ट - 5 पदटर्नर - 10 पदशीट मेटल वर्कर - 10 पद

19:31 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त

RRC Railway Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 01 अगस्त 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020

परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

19:04 (IST)12 Aug 2020
RRC Railway Recruitment 2020: भारतीय रेलवे ने 432 विभिन्न अपरेंटिस पदों पर निकाली भर्ती

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR बिलासपुर भारतीय रेलवे ने 432 विभिन्न अपरेंटिस पदों पर आयोजित अपरेंटिस भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। सभी पात्र उम्मीदवार जो रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 ऑनलाइन फॉर्म भरने के इच्छुक हैं, उन्हें पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही पहले रेलवे भर्ती विज्ञापन के लिए आवेदन करना चाहिए।

18:28 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ट्रैड के हिसाब से रिक्ति पदों का विवरण

CISF Constable Recruitment 2020 Exam: कुल 914 वैकेंस में, कुक – 350, मोची – 13, नाई – 109, वॉशर-मैन – 133, कारपेंटर- 13, स्वीपर – 270, पेंटर- 05, मेसन – 05, प्लम्बर – 04, माली -04 और इलेक्ट्रीशियन – 03 रिक्तियां है। वहीं बैक-लॉग वैकेंसी में मोची – 01 और नाई – 02 के पद शामिल हैं।

17:55 (IST)12 Aug 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 06 सितंबर को होनी थी लिखित परीक्षा

CISF Constable Recruitment 2020 Exam: जिन उम्मीदवारों ने CISF में कांस्टेबल या ट्रेड्समैन भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया था वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरा विवरण पढ़ सकते हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 06 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर लिखित परीक्षा को स्थिति ठीक होने तक स्थगित कर दिया गया है।