IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर शुरू हो गई है। आवेदन दर्ज करें और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1167 रिक्तियां भरी जानी हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आगामी UPSC CDS परीक्षा II 2020 के लिए और बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस एसआई मेन्स परीक्षा 2020 के लिए जरूरी अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो करते रहें।
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकारों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। यहां हम देशभर के अलग अलग राज्यों और विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। जिसमें विभाग, आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता-पात्रता, आवेदन करने का तरीका, सैलरी और जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
NIOS ने 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 05 अगस्त को जारी कर दिए हैं और अब 10वीं के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। 10वीं के रिजल्ट आज 07 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है।
CRPF Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 20 जुलाई 2020
ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020
परीक्षा तिथि: 20 दिसंबर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: दिसंबर 2020
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भर्ती निकाली है जिसके जरिए कुल 789 पोस्ट भरी जानी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए 20 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो गए हैं।
Allahabad High Court Recruitment 2020: आवेदन शुल्क सभी कैटैगरी के कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपए है। ऐप्लिकेशन फीस डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से सभी जरूरी जानकारियां देखकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर 08 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
Allahabad High Court Recruitment 2020: किसी भी मान्यताप्राप्त लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेश्नल अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 से 26 वर्ष की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, आरक्षित उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।
Allahabad High Court Recruitment 2020: बता दें कि कुल 102 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। लॉ क्लर्क ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्मीदवारों को 15,000/- रुपए प्रतिमाह के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। नोटिफिकेशन में इस संबंध में पूरी जानकारी मौजूद है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ट्रेनी लॉ क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लॉ की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें। आवेदन 08 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।
UPPSC BEO Admit Card 2020: परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे (SC / ST उम्मीदवारों के लिए 35%)। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को UPPSC BEO Mains परीक्षा 2020 के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद साक्षात्कार का दौर होगा। हमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पदों के लिए 309 भरने के लिए भर्ती किया जा रहा है।
UPPSC BEO Admit Card 2020: UPPSC BEO प्री परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 120 प्रश्न होते हैं। परीक्षण की अवधि 3 घंटे है। परीक्षण के लिए आवंटित कुल अंक 300 अंक हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंकों का एक तिहाई (0.33) काटा जाएगा।
UPPSC BEO Admit Card 2020: UPPSC BEO परीक्षा 2019 आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बारीली, गोरखपुर, अयोध्या, गाज़ियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा सहित 18 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुरू: 13 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2020
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 10 जनवरी 2020
अंतिम तिथि फॉर्म: 13 जनवरी 2020
प्री एग्जाम डेट: 22 मार्च 2020 (स्थगित)
नई प्री परीक्षा तिथि: 16 अगस्त 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: 05 अगस्त 2020
UPPSC ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UPPSC BEO परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in से UPPSC एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
High Court Law Clerk Recruitment 2020: इलाहाबाद उच्च न्यायालय विधि लिपिक भर्ती 2020 के लिए आवेदन भरने के 2 तरीके हैं। पहला: आप इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रयागराज या लखनऊ खंडपीठ से इसके लिए 300 रुपये में खरीदा जा सकता है। या आप फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर डिमांड ड्राफ्ट के साथ भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, मार्कशीट और प्रशस्ति पत्र में कंप्यूटर ज्ञान के साथ अतिरिक्त अनुभव संबंधी गतिविधियों की विधिवत रूप से सत्यापित प्रति के साथ आवेदन पत्र शामिल है। सेल्फ अटेस्टिंड पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 40 रुपये के डाक टिकट पर रजिस्ट्रार जनरल, इलाहाबाद में उच्च न्यायालय के न्यायिक को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। उम्मीदवारों की नियुक्ति इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।
High Court Law Clerk Recruitment 2020: लॉ क्लर्क (ट्रैनी) के पद पर कुल 102 वैकेंसी हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉयर (एलएलबी 3 वर्ष / 5 वर्ष) में बैचलर डिग्री होनी चाहिए है। एलएलबी फाइनल ईयर के अभ्यर्थी भी योग्य हैं।
High Court Law Clerk Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी: 300 रुपए
एससी / एसटी: 300 रुपए
भुगतान का प्रकार: इलाहाबाद में रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय के न्याय के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
High Court Law Clerk Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 19 जुलाई 2020
ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2020
रसीद फॉर्म अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2020
परीक्षा तिथि: सितंबर 2020
एडमिट कार्ड अपलोड: सितंबर 2020
इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रयागराज और लखनऊ बेंच उत्तर प्रदेश ने लॉ क्लर्क ट्रेनी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यहां कुल 102 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती आवेदन को भरना चाहते हैं, वे पूरी भर्ती विज्ञापन को पढ़ने के बाद आवेदन भर सकते हैं।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 31 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 01सितंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। योग्य और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की जरूरी जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
UPPSC ACF RFO Mains Result 2017: चरण 1: यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, A.C.F./R.F.O. EXAM-2017 Visible upto :05/09/2020' के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा, जहां पीडीएफ फाइल में मेन्स में पास हुए उम्मीदवारों की सूची खुल जाएगी।
चरण 4: उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
चरण 5: सूची को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख लें।
UPPSC ACF RFO Mains Result 2017: सहायक वन संरक्षक पद पर रिक्तियों की संख्या: 17
वेतनमान: 15,600-39,100 रुपए
ग्रेड पे: 5,400 रुपए
रेंज वन अधिकारी पद पर रिक्तियों की संख्या: 120
वेतनमान: 9,300-34,800 रुपए
ग्रेड पे: 4,800 रुपए
UPPSC ACF RFO Mains Result 2017: प्रीलिमनरी एग्जाम के बाद कुल 1819 उम्मीदवार मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए थे, जिनके रिजल्ट आयोग ने जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। मेन्स क्लीयर करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि इंटरव्यू की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Services Commission, UPPSC) प्रयागराज ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रिय वन अधिकारी भर्ती 2017 की मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in/ पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्मीदवार फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: सामान्य 186
EWS 41
BC 125
EBC 46
BC (महिला) 07
SC 72
ST 07
कुल 484
एन्वार्यमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आBihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरीवेदन कर सकते हैं।
UPSC CMS Recruitment 2020: रेलवे में सहायक डिवीजन मेडिकल ऑफिसर ADMO: 300 पोस्टIOF में सहायक चिकित्सा अधिकारी AMO, स्वास्थ्य सेवाएं: 66 पदCHS केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पोस्ट: 182 पोस्टएनडीएमएस या ईडीएमसी या एसडीएमसी में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ ग्रेड 2: 04 पदनई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीडीएमओ: 07 पोस्ट
UPSC CMS Recruitment 2020: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।आवेदन शुल्क: सामान्य / ओबीसी: 200 रुपए, एससी / एसटी / पीएच: कोई आवेदन शुल्क नहीं, सभी श्रेणी महिला: कोई आवेदन शुल्क नहीं
UPSC CMS Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 29 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 20
अंतिम तिथि ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 18 अगस्त 2020
वापसी आवेदन पत्र: 25 अगस्त 2020
परीक्षा तिथि: 22अक्टूबर 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड: अक्टूबर 2020
UPSC CMS Recruitment 2020: UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। परीक्षा की तारीख 22 अक्टूबर, 2020 है। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को बाद में व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस साल यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए 559 रिक्तियां जारी की हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। UPSC CMS 2020 की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट - http://www.upsc.gov.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार 29 जुलाई से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
मुंबई विश्वविद्यालय आज गुरुवार, 6 अगस्त को स्नातक में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ या मेरिट सूची जारी करेगा। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट देख सकेंगे। लिस्ट सुबह 11 बजे जारी होनी थी मगर अभी तक आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव है। ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।
NIOS ने 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 05 अगस्त को जारी कर दिए हैं और अब 10वीं के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। 10वीं के रिजल्ट कल 07 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती अभियान में अपनी दावेदारी दर्ज करने के लिए महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। एप्लिकेशन का प्रोसेस 27 जुलाई से शुरू हो चुका है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।
मैट्रिक/ 10वीं/ SSC अथवा समकक्ष में कम से कम 45 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबरों से पास महिलाएं ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। आयुसीमा 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी क्वालिफाई करना होगा।
इंडियन आर्मी वूमन मिलिट्री पुलिस में यह भर्ती होनी है जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। कुल 99 पद रिक्त हैं जो इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना के नियमानुसार तय पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
भारतीय सेना ने वूमन मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्जर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बतां दें कि सोल्जर के पदों पर केवल महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 10वीं पास उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के साथ 31 अगस्त तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।
भर्ती अभियान के माध्यम से अकाउंटेंट, असिस्टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, लेबोरेट्री असिस्टेंट तथा कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।