बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करने का फैसला किया है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता और योग्यता को ध्यान रखते हुए मनपसंद भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हम कई क्षेत्रों में निकली सरकारी वैकेंसी की डिटेल्स बता रहे हैं, जिसमें किस विभाग में कितने खाली पद हैं, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन कैसे करें, शैक्षणिक योग्यता और पात्रता संबंधी जानकारी के साथ वेतनमान या पे-स्केल की भी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। गवर्नमेंट जॉब्स के लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

UPSC CSE Prelims Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (Prelims 2020 Result) का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रीलिम्स में क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-1 (DAF-1) भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

13:58 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

पंजाब के SC / ST.BC - रु. 1125
भूतपूर्व सैनिक - रु. 500 / -
पीडब्ल्यूडी, पंजाब राज्य - रु. 1750 / -
अन्य - रु. 3000 / -

13:50 (IST)26 Oct 2020
PPSC BPEO, HM और प्रिंसिपल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार 02 नवंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र https://ppsc.gov.in को भरकर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

13:25 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: क्या हैं पात्रताएं

ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO)- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट.

प्रिंसिपल - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में कला, विज्ञान, वाणिज्य या इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री, न्यूनतम 50% अंक (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग या शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के लिए 45% अंक) बीएड और 2 साल का अनुभव.

13:01 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पीपीएससी ने 585 पदों पर निकालीं सरकारी नौकरी

कुल पद - 585
स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब में ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO) - 75 पद
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब में प्रिंसिपल - 173 पद
स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब सरकार में हेड मास्टर (HM) - 337 पद

12:43 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पंजाब लोक सेवा आयोग ने निकालीं नौकरी

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब के विभिन्न विभागों में ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर (BPEO), प्रिंसिपल और हेड मास्टर / हेड मिस्ट्रेस (HM) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 02 नवंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:19 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक 20 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से प्रसार भारती भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:02 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: सैलरी

संस्कृत एंकर-कम-कोरेस्पोंडेंट III: 33,000 रूपये प्रति माह.
संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर: 41,000 रूपये प्रति माह.

11:35 (IST)26 Oct 2020
संस्कृत एंकर-कम-कोरेस्पोंडेंट और संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर जॉब के लिए पात्रता मानदंड

संस्कृत एंकर-कम-कोरेस्पोंडेंट III: i। संस्कृत में पीजी,संस्कृत में लिखने बोलने (संस्कृत / हिंदी / अंग्रेजी) और स्मार्ट कम्युनिकेशन की क्षमता के साथ बुद्धिमान और स्पष्ट व्यक्तित्व वाके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. आयु सीमा: 35 वर्ष.
संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर: संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिग्री / जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा. इस क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव. आयु सीमा: 35 वर्ष.

11:02 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

संस्कृत एंकर-कम-कोरेस्पोंडेंट III: 02 पद
संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर: 02 पद

10:47 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: प्रसार भारती भर्ती 2020

प्रसार भारती ने संस्कृत एंकर-कम-कोरेस्पोंडेंट और संस्कृत बुलेटिन कॉपी एडिटर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 20 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से प्रसार भारती भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:20 (IST)26 Oct 2020
IBPS क्लर्क 2020 के लिए आवेदन शुल्क

SC / ST / PWD / EXSM उम्मीदवारों के लिए 100 / - रु.
अन्य सभी के लिए- 600 /- रुपये,

09:58 (IST)26 Oct 2020
IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में 6 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

09:32 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन सीआरपी ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा, जो दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, यानी चरण 1 - कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा (100 अंक) और चरण - 2 कंप्यूटर आधारित मेन्स परीक्षा (200 अंक) साक्षात्कार के दौर के बाद होगी. अंतिम चयन IBPS क्लर्क मेन्स और इब्स क्लर्क साक्षात्कार के आधार पर होगा।

09:00 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पात्रता और आयुसीमा

कंप्यूटर साक्षरता: कंप्यूटर का ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान होना अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की होनी चाहिए.
आयु सीमा: 20 से 28 वर्ष

08:40 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता.
उम्मीदवार के पास वैलिड मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए. ऑनलाइन पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा.

08:14 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां भी मिल सकती है पोस्टिंग

नागालैंड - 5 पद
ओडिशा - 66 पद
पुदुचेरी - 4 पद
पंजाब - 162 पद
राजस्थान - 68 पद
सिक्किम - 1 पद
तमिलनाडु - 229 पद
तेलंगाना -62 पोस्ट
त्रिपुरा - 12 पद
यूपी - 259 पद
उत्तराखंड - 30 पद
पश्चिम बंगाल - 151 पद

07:56 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन राज्यों में भी हो सकती है पोस्टिंग

हरियाणा - 72 पद
एचपी - 44 पद
जम्मू और कश्मीर - 7 पद
झारखंड - 67 पद
कर्नाटक - 221 पद
केरल - 120 पद
लक्षद्वीप - 3 पद
एमपी- 104 पद
महाराष्ट्र - 371
मणिपुर - 3 पद
मेघालय - 1 पद
मिजोरम - 1 पद

07:35 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: किस राज्य में कितने पद

आंध्र प्रदेश - 85 पद
अंडमान और निकोबार - 1 पोस्ट
अरुणाचल प्रदेश - 1 पद
असम - 24 पद
बिहार - 95 पद
चंडीगढ़ - 8 पद
छत्तीसगढ़ - 18 पद
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 4 पद
दिल्ली (NCT) - 93 पद
गोवा - 25 पद
गुजरात - 139 पोस्ट

07:16 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 6 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 17 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक
IBPS क्लर्क प्री ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 18 नवंबर 2020
IBPS क्लर्क प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 05, 12, 13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम - प्रारंभिक: 31 दिसंबर 2020
IBPS क्लर्क मेन्स एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 12 जनवरी 2021
IBPS ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य: 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलोटमेंट की तिथि: 01 अप्रैल 2021

07:00 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कब है एग्जाम

शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 05, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाना निर्धारित है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 24 जनवरी 2021 को होना निर्धारित है.

06:52 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: इन बैंकों में मिलेगी नौकरी

बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब, और सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 2557 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

06:34 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 6 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस प्रकार वैसे सभी उम्मीदवार जो 02 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक सफलतापूर्वक पंजीकरण नहीं कर सके थे, वे आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के लिए ibps.in पर 06 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

06:24 (IST)26 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: IBPS ने निकालीं सरकारी नौकरी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) द्वारा क्लर्क पदों के लिए पूर्व में निकाली नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से आरम्भ किया जा रहा है। 23 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार) से क्लर्क के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

22:32 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रिक्ति का विवरण

Sikkim University Recruitment 2020: फाइनेंस ऑफिसर: 01 पद
परीक्षा नियंत्रक: 01 पद
लाइब्रेरियन: 01 पद
डिप्टी लाइब्रेरियन: 01 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी): 03 पद
लैबोरेट्री अटेंडेंट: 01 पद

22:07 (IST)25 Oct 2020
Sikkim University Recruitment 2020: लाइब्रेरियन, डीआई लाइब्रेरियन, एलडीसी और लैब अटेंडेंट पदों पर वैकेंसी

सिक्किम विश्वविद्यालय ने वित्त अधिकारी, नियंत्रक, लाइब्रेरियन, डीआई लाइब्रेरियन, एलडीसी और लैब अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक 16 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सिक्किम विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

21:31 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

RMLH Recritment 2020:मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित पीजी डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी के साथ एमबीबीएस (साथ ही एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त / मान्यता प्राप्त) दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

21:01 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

RMLH Recritment 2020: साक्षात्कार तिथि - 02, 03, 06, 06, 09, 10, 11 और 12 नवंबर 2020 (दिए गए नोटिफिकेशन में सटीक तिथि की जांच करें)

20:38 (IST)25 Oct 2020
RMLH Recritment 2020: सीनियर रेजिडेंट पदों के नौकरी पाने का मौका

अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल अस्पताल) ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 02, 03, 06, 06, 09, 10, 11 और 12 नवंबर 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

19:56 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: SSC CHSL चयन प्रक्रिया

SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL चयन के आधार पर किया जाएगा-

टियर 1 परीक्षा - कंप्यूटर आधारित परीक्षा
टियर 2 - वर्णनात्मक पेपर
टीयर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट।

19:30 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

SSC CHSL Recruitment 2020: LDC / JSA, PA / SA, DEO (C & AG में DEO को छोड़कर) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा।
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C & AG) के कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए: 12 वीं गणित में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ पास होनी चाहिए।

18:28 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 27 वर्ष तक के 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उनकी उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

18:03 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: टियर 1, टियर 2 और टियर 3 की डिटेल

SSC CHSL Recruitment 2020:  SSC CHSL टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली है। जो अभ्यर्थी SSC CHSL टियर 1 में क्वालीफाई होंगे, उन्हें SSC CHSL टियर 2 2021 के लिए बुलाया जाएगा, जो एक डिस्क्रप्टिव टाइप पेपर है। टियर 2 में क्वालीफाई प्राप्त करने वालों को SSC CHSL टियर 3 - टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

17:38 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 15 दिसंबर 2020 तक कर सकेंगे आवेदन

SSC CHSL Recruitment 2020: SSC CHSL पंजीकरण भी 06 नवंबर 2020 (शुक्रवार) से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL परीक्षा 2021 के लिए 15 दिसंबर 2020 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

17:03 (IST)25 Oct 2020
SSC CHSL Recruitment 2020: LDC, JSA, PA, SA समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और अटेच्ड और अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

16:45 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां देखें चयन प्रक्रिया

UCO Bank Recruitment 2020: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। उम्मीदवारों का अंतिम चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन की अंतिम सूची साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

16:18 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

UCO Bank Recruitment 2020: वेतनमान - JMGS - 1 - 23700 -980/7 -30560 -1145 / 2-32850-1310 / 7-
42020 रुपये है।

MMGC - 2 31705 -1145/1 - 32850 -1310/10 - 45950 रुपये है।

15:45 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 40 वर्षीय ये उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

UCO Bank Recruitment 2020: UCO बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 01/10/2020 तक
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष। (सुरक्षा अधिकारी)
अधिकतम आयु: 30 वर्ष। (सभी अन्य पोस्ट)

15:18 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

UCO Bank Recruitment 2020:
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1180 / -
एससी / एसटी /: 118 / -
PH (दिव्यांग): 118 / -
डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

14:40 (IST)25 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: बैंक में नौकरी के लिए जरूरी तारीखें

UCO Bank Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 27 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2020
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 17 नवंबर 2020
परीक्षा तिथि: दिसंबर 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

14:20 (IST)25 Oct 2020
UCO Bank Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

UCO बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं तथा अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां भी नोटिफिकेशन में दी गई हैं। बता दें कि भर्ती गुजरात के वड़ोदरा के लिए हैं। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे सभी जरूरी जानकारियां देखकर 17 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें।