ऐसा देखा गया है कि सरकारी नौकरी आजकल के युवाओं की पहली पसंद है। छात्र अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी अपनी पसंद की सरकारी नौकरी के मुताबिक ही करते हैं। लेकिन सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए सबसे जरूरी होता है कि निकली हुई हर सरकारी नौकरी के बारे में उम्मीदवारों को जानकारी मिलती रहे। छात्रों की इस समस्या का समाधान हम यहां कर रहे हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि देश में कहां कहां सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। इनकी पात्रताएं क्या क्या हैं। इनके लिए कब तक और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है, जिसका असर भारत की शिक्षा प्रणाली पर भी पड़ा है। लगभग सभी राज्यों में एंट्रेस एग्जाम से लेकर बाकी दूसरी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। उम्मीदवारों को नई तारीखों का इंतजार है, ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यूपी बी.एड. 2020 परीक्षा (UP B.Ed exam 2020) की संशोधित तारीख जारी कर दी है। जो एग्जाम पहले 8 अप्रैल को होने थे वे अब 22 अप्रैल 2020 को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।
Highlights
हिमाचल प्रदेश सरकार के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रकोप के चलते सभी परीक्षाएं स्थतिग करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री (Education Minister) सुरेश भारद्वाज ने भी की है। आधिकारिक नोटिफिकेश के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) की 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, जिन्हें 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS I 2020) परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना लिखित परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा 02 फरवरी, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हैं जिसमें जेईई मेंस और नीट यूजी एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।
NEET 2020 परीक्षा 03 मई को आयोजित की जानी है तथा परीक्षा स्थगित या निरस्त होने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल तक है इसलिए यह माना जा रहा है कि परीक्षा तय समय पर आयोजित की जा सकती है। किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।
जारी एक परिपत्र में, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने कहा, “कोरोनोवायरस के प्रसार की जांच करने के लिए, सामाजिक विज्ञान के पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को आयोजित संशोधित समय सारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी। "
स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने SSC परीक्षाओं के अंतिम पेपर को स्थगित कर दिया था। इसे पुनर्निर्धारित करने के बारे में निर्णय 31 मार्च के बाद लिया जाएगा। 23 मार्च को भूगोल के पेपर के लिए 17 लाख से अधिक छात्रों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि, 'राज्य में स्थिति के बारे में प्राप्त जानकारी के मद्देनजर, सोमवार को होने वाली अंतिम एसएससी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी। इसे पुनर्निर्धारित करने पर फैसला 31 मार्च के बाद लिया जाएगा।'
देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है। लगभग सभी राज्यों में एंट्रेस एग्जाम से लेकर बाकी दूसरी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यूपी बी.एड. 2020 परीक्षा (UP B.Ed exam 2020) की संशोधित तारीख जारी कर दी है। जो एग्जाम पहले 8 अप्रैल को होने थे वे अब 22 अप्रैल 2020 को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।
NALCO Engineer Recruitment 2020 अपडेट 3: मैकेनिकल इंजीनियर - 45 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 21 पद इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 15 पद केमिकल इंजीनियर - 1 पद धातुकर्म इंजीनियर - 13 पद सिविल इंजीनियर - 15 पद माइनिंग इंजीनियर - 5 पद
NALCO Engineer Recruitment 2020 अपडेट 4: इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंन किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री पास होनी चाहिए और गेट 2020 परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को उनके GATE 2020 स्कोर और कंपनी की आवश्यकता के आधार पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले एक साल का नौकरी-प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन है। लगभग सभी राज्यों में एंट्रेस एग्जाम से लेकर बाकी दूसरी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यूपी बी.एड. 2020 परीक्षा (UP B.Ed exam 2020) की संशोधित तारीख जारी कर दी है। जो एग्जाम पहले 8 अप्रैल को होने थे वे अब 22 अप्रैल 2020 को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।
भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्थगित हैं जिसमें जेईई मेंस और नीट यूजी एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।
योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च से अपने आवेदन दर्ज कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2020 निर्धारित है। उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 22 अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं। भर्तियां हरियाणा राज्य के लिए की जानी हैं।
सभी पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं। उम्मीदवार जिस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता धारक होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 24 मार्च 2020 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे देखें।
नायब तहसीलदार 06 चुनाव कानूनगो 21वर्क सुपरवाइज़र 117ऑटो डीजल मैकेनिक 39कार्पेंटर 33प्लम्बर 04रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर 09सर्वेयर 01पेंटर 27मेसन 23मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 07लिफ्ट ऑपरेटर 02चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन) 02चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) 10इलेक्ट्रीशियन 115मशीन टूल ऑपरेटर 07ऑटो इलेक्ट्रीशियन 11चार्जमैन (विविध) 11दुकानदार 15फिटर हैवी मशीन 39पर्यवेक्षक 12लोहार 06कार्यशाला मशीनरी संचालक 14चार्जमैन हैवी प्लांट 14इंस्पेक्टर 32अनुभाग अधिकारी 05सब स्टेशन जेनरेटर अटेंडेंट 02इलेक्ट्रीशियन 04जूनियर मैकेनिक 10लेखा लिपिक 11स्टोर कीपर 03स्टोर क्लर्क 06सहायक बीज उत्पादन अधिकारी 31खाता सहायक 02वरिष्ठ मैकेनिक 02विपणन सहायक 04टीजीटी पंजाबी 176टर्नर प्रशिक्षक, सिद्धांत 93फिटर इंस्ट्रक्टर, थ्योरी 144बढ़ई प्रशिक्षक, व्यावहारिक 14फार्मेसिस्ट 25प्रयोगशाला तकनीशियन 28 कुल 1137
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने वर्क सुपरवाइज़र, इलेक्ट्रीशियन तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखें तथा 17 अप्रैल से पहले आवेदन करें।
जनरल 80, लॉ 34, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 22, इंजीनियरिंग (सिविल) 01, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04, रिसर्च 05, ऑफिशियल लैंग्वेज 01, कुल 147
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को स्टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
जूनियर असिस्टेंट 185 स्टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19 कुल 204
असम पुलिस में जूनियर असिस्टेंट तथा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 30 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 29 फरवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
जनरल 80, लॉ 34, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 22, इंजीनियरिंग (सिविल) 01, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) 04, रिसर्च 05, ऑफिशियल लैंग्वेज 01, कुल 147
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में ग्रेड A ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी का शानदार मौका है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए तथा नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को शारिरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ तथा बलिष्ठ होना चाहिए।
परिबेश बंधू के 90 तथा डोम के 03 पदों पर भर्ती की जानी है। कुल 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। चयनित होने पर उम्मीदवारों को लेवल-1 पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
पश्चिम बंगाल म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन में परीबेश बंधू तथा डोम पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 5: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर, इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in/ पर जाना होगा।
AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 4: प्रोफेसर, लेवल 14-A (168900-220400 रुपये), एडिशनल प्रोफेसर, लेवल 13A-2 (148200-211400 रुपये), एसोसिएट प्रोफेसर, लेवल - 13 ए -1 (1,38300-209200 रुपये), आसिस्टेंट प्रोफेसर, लेवल 12 (101500-167400 रुपये)
AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 3: प्रोफ़ेसर: मेडिकल उम्मीदवारों के लिए: एमएड / एम.एस. के बाद उम्मीदवार के पास 14 साल का शिक्षण या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए.नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए: पीएचडी प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय में चौदह साल के शिक्षण और / या अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए.
AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 2: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर कुल 17 रिक्तियां है। इनमें-
असिस्टेंट प्रोफेसर - 15 पदप्रोफेसर - 2 पद
AIIMS Recruitment 2020 अपडेट 1: AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया: 15 अप्रैल 2020
AIIMS ऋषिकेश भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
दुनियाभर के तमाम बड़े देश इस समय नॉवेल कोरोनावायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं। जानलेवा वायरस से बचने के लिए भारत ने एहतिहात के तौर पर कई बड़े कदम उठाए हैं और 24 मार्च से 21 दिन के लिए देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है, जिसे दूसरे देश भी अपना रहा हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में रोजाना कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर, किसान और बड़ी संख्या में अन्य लोग आर्थिक रूप से अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन्हीं लोगों की मदद करने के लिए गुरुवार (26 मार्च 2020) को 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
COOPWB Recruitment 2020 अपडेट 2: किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विज्ञप्ति देखें। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
COOPWB Recruitment 2020 अपडेट 1: क्लर्क (ग्रेड- III) 13बैंक असिस्टेंट (ग्रेड- III) 34सहायक प्रबंधक (जीआर-बी) (ग्रेड- III बी) 02सहायक-सह-कैशियर-सह-पर्यवेक्षक (ग्रेड- III) 02खाता सहायक 01जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट 02फील्ड सुपरवाइजर (पुरुष) ग्रेड- III 01जूनियर असिस्टेंट (महिला) ग्रेड- III 01कुल 56
पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन ने क्लर्क, बैंक असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में सभी जरूरी डीटेल्स देखें। आवेदन केवल 03 अप्रैल 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।
UKSSSC Recruitment 2020 अपडेट 2: सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150/- रुपए निर्धारित है। नोटिफिकेशन 06 मार्च को जारी किया गया है तथा ऑनलाइन आवेदन कल 12 मार्च 2020 से शुरू होंगे। आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 है।
UKSSSC Recruitment 2020 अपडेट 1: इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं। उम्मीदवारों को टाइपिंग भी आनी चाहिए। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने टैक्स कलेक्टर, सर्वे एकाउंटेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 746 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।