उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से अच्छी खबर आई है जहां गैर शिक्षण पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
KGMU Recruitment 2024: किन पदों पर निकली हैं भर्तियां ?
उत्तर प्रदेश,लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा गैर शिक्षण पदों की जारी की गई भर्तियों में तकनीकी अधिकारी से लेकर ओटी सहायक, फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन सहित तमाम पद शामिल किए गए हैं।
KGMU Recruitment 2024: आवेदन की तिथियां
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निकली गैर शिक्षण पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है।
KGMU Recruitment 2024: कितनी है रिक्तियां
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा चलाए गए इस भर्ती अभियान के तहत कुल 332 रिक्तियों को भरना है, जिसमें ओटी सहायक, फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन सहित तमाम पद शामिल हैं।
KGMU Recruitment 2024: पद और रिक्तियों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
तकनीकी अधिकारी (मेडिकल परफ्यूजन) | 04 पद |
तकनीशियन (रेडियोलॉजी) | 49 पद |
तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) | 20 पद |
तकनीकी अधिकारी (नेत्र विज्ञान) | 04 पद |
तकनीकी अधिकारी (ईएनटी) | 04 पद |
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) | 29 पद |
जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) | 07 पद |
ओटी सहायक (ओटी) | 65 पद |
तकनीशियन (न्यूक्लियर मेडिसिन) | 04 पद |
तकनीशियन (डेंटल) | 04 पद |
तकनीशियन (डायलिसिस) | 36 पद |
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर | 23 पद |
रिसेप्शनिस्ट | 23 पद |
फार्मासिस्ट | 38 पद |
लाइब्रेरियन | 04 पद |
सहायक सुरक्षा अधिकारी | 11 पद |
कंप्यूटर प्रोग्रामर | 07 पद |
KGMU Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता कितनी चाहिए ?
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा निकाली गई इन भर्तियों के लिए अलग अलग पदों के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता रखी गई है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
तकनीकी अधिकारी (चिकित्सा)- विज्ञान में स्नातक डिग्री (BSc) परफ्यूजन सर्टिफिकेट के साथ 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस
ओटी सहायक- विज्ञान में स्नातक डिग्री (BSC) और विज्ञान के साथ 10+2 सर्टिफिकेट के साथ 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस
तकनीशियन (रेडियोलॉजी)- 10+2 (इंटर) विज्ञान के साथ रेडियोलॉजी में बीएससी जिसके साथ वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
तकनीशियन (रेडियोथेरेपी)- विज्ञान 10+2 इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट के साथ रेडियोथेरेपी में बीएससी
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट- मेडिकल लैब तकनीक में ग्रेजुएशन और 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस
तकनीशियन (परमाणु चिकित्सा- जीवन विज्ञान में स्नातक डिग्री और मेडिकल रेडिएशन और आइसोटोप तकनीक में 1 वर्ष का डिप्लोमा
तकनीकी अधिकारी (नेत्र रोग)- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नेत्र विज्ञान तकनीक में स्नातक की डिग्री
तकनीशियन (दंत चिकित्सा)- डेंटल हाइजीन/डेंटल मैकेनिक में डिप्लोमा
तकनीशियन (डायलिसिस)- विज्ञान में स्नातक डिग्री और डायलिसिस में डिप्लोमा के साथ 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस
सहायक सुरक्षा अधिकारी- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री के अलावा मांगे गए छाती और ऊंचाई माप के साथ सुरक्षा क्षेत्र में 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस
कंप्यूटर प्रोग्रामर कंप्यूटर- विज्ञान में बीई या बीटेक और कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स अनिवार्य है।
KGMU Recruitment 2024: आयु सीमा क्या है ?
यूपी सरकारी नौकरी 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आयु में छूट किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी द्वारा जारी होने वाले वाले नोटिफिकेशन में तय की जाएगी।
KGMU Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है ?
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग रखा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी- 2360 रुपये (18% जीएसटी के साथ)
एससी/एसटी- 1416 रुपए (18% जीएसटी के साथ)
KGMU Recruitment 2024: आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने खुले पेज में गैर शिक्षण पदों 2024 के लिए दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5. आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रखें।