देश में केन्द्र और राज्‍य सरकार के अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। उम्‍मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता और आयु के मुताबिक तय कर सकते हैं कि वह किस नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। सभी नौकरियों की पात्रताएं अलग अलग होती हैं जिसकी जानकारी के बगैर यदि उम्‍मीदवार आवेदन करते हैं, तो आवेदन रद्द भी किया जा सकता है। आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए तभी आवेदन करें जब आप उसकी जरूरी शर्तों को पूरा करते हों। आधिकारिक विज्ञप्ति के अतिरिक्‍त सभी जानकारियां उम्‍मीदवार यहां भी देख सकते हैं।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

नौकरी के अतिरिक्‍त सरकारी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड और आंसर की जारी होने की जानकारी भी हम उम्‍मीदवारों को देते रहते हैं। कुल मिलाकर, सरकारी नौकरी की तलाश में उम्‍मीदवारों को कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है। सभी जरूरी जानकारियां तथा नौकरी के लिए आवेदन करने का डायरेक्‍ट लिंक उम्‍मीदवारों को यहीं उपलब्‍ध रहेगा। ताजा अपडेट्स देखते रहने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

12:04 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इरकॉन इंटरनेशन में नौकरी के लिए करें आवेदन

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 15 फरवरी 2020 तक या उससे पहले राष्ट्रीय इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

11:40 (IST)31 Jan 2020
केंद्रीय विद्यालय पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार no4jalandhar.kvs.ac.in के माध्यम से या विद्यालय कार्यालय से बायोडाटा डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन 15 फरवरी 2020 तक जमा कर देना चाहिए।

11:14 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए योग्यता

• आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर - ड्राइंग/आर्ट एंड क्राफ्ट में डिग्री/डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और अनुभव।
• योग टीचर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग में एक वर्ष की ट्रेनिंग।
• आया - 12वीं पास।

10:46 (IST)31 Jan 2020
स्पोर्ट्स कोच, म्यूजिक टीचर एसेंशियल के पद के लिए योग्यता

• स्पोर्ट्स कोच – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और बी.पी.एड.एड.ईडी।
• म्यूजिक टीचर एसेंशियल - 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में बैचलर डिग्री।
2) अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता।

10:14 (IST)31 Jan 2020
पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

• काउंसलर - बीए/बीएससी (साइकोलॉजी) के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा स्कूलों में छात्रों को करियर/शैक्षणिक परामर्श प्रदान करने या भारत की रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ वोकेशनल काउंसलर के रूप में पंजीकरण का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव.
• नर्स - बीएलएस प्रमाण पत्र के साथ डिग्री या डिप्लोमा धारक

09:54 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन खाली पदों पर होनी है भर्ती

• पीआरटीएस
• पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस , ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस , कंप्यूटर साइंस
• मिसलेनियस - डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर , म्यूजिक टीचर , डांस टीचर , जर्मन टीचर , काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया.

09:34 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें

• आवेदन करने की आखिरी तारीख - 15 फरवरी 2020
- चयनित उम्मीदवारों की सूची - 23 फरवरी 2020
• टीजीटी, पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तारीख- 22 फरवरी 2020
• पीजीटी/टीजीटी लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तारीख- 24 फरवरी 2020
• पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तारीख - 25 फरवरी 2020
• विविध श्रेणियां लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तारीख - 26 फरवरी 2020
• समय - सुबह 09.00 बजे

09:12 (IST)31 Jan 2020
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय नंबर 4, जालंधर कैंट ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर, म्यूजिक टीचर, डांस टीचर, जर्मन टीचर, काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

08:48 (IST)31 Jan 2020
DEE असम टीचर नौकरी 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

पात्र उम्मीदवार DEE टीचर नौकरियां 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dee.assam.gov.in/ के माध्यम से 27 जनवरी से 11 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

08:26 (IST)31 Jan 2020
DEE असम टीचर पदों के लिए पात्रता मानदंड

असिस्टेंट टीचर (यूपीएस) - यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी बीए / बी एससी एवं यूपी टीईटी और एलीमेंट्री एजुकेशन 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डीएड (विशेष शिक्षा) होना चाहिए।

08:02 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: उच्च प्राथमिक विद्यालय - 4120 पद

• असिस्टेंट टीचर: 2068
• साइंस टीचर: 299
• हिंदी टीचर: 1285
• अरबी टीचर: 154
• असमिया भाषा टीचर 292
• मणिपुरी भाषा टीचर 22 कुल:

07:50 (IST)31 Jan 2020
DEE असम टीचर के पदों की डिटेल्स

प्राइमरी स्कूल टीचर - 8 पद
• गेस्ट बाला सेविका - 180 पद
• गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 64 पद
• गेस्ट कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - 18 पद
• गेस्ट लेक्चरर - 45 पद

07:27 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पदों के लिए आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आवेदन की शुरूआत 27 जनवरी 2020 से हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2020 है।

07:04 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: योग्यता और आयुसीमा

DEE टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार टीईटी पास होने चाहिए और DEE, असम के अनुसार अन्य सभी अपेक्षित योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष तक होनी चाहिए.

06:48 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: यहां कर सकते हैं आवेदन

इससे पहले, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम ने 2018 में टीचर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी. अब, 27 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक और एलपी और यूपी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग टीचर भर्ती के लिए वेबसाइट http://www.dee.assam.gov.in पर जाकर 11 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

06:33 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इतने पदों पर होनी है भर्ती

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय, असम ने असिस्टेंट टीचर, अरबी टीचर, असमिया भाषा टीचर, मणिपुरी भाषा टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। कुल 9513 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 5515 लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं और 4120 उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं।

06:13 (IST)31 Jan 2020
9000 से ज्यादा टीचर्स के पदों पर नौकरी

टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय गोल्डन चांस लेकर आया है। DEE, असम ने 9000+ विभिन्न विषयों के टीचर पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

19:15 (IST)30 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को संबंधित विषय के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। हालांकि, आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।

19:15 (IST)30 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

मुख्य प्रबंधक (MM III) 02
प्रबंधक (MM II) 08
उप प्रबंधक (JM I) 05
प्रशासनिक अधिकारी 04
अनुबंध पर अधिकारी - आईटी 03
कुल 22

18:36 (IST)30 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2020: मैनेजर समेत अन्‍य पदों पर मौके

एक्सिम बैंक में मैनेजेरियल लेवल के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें तथा 22 फरवरी से पहले आवेदन करें।

17:56 (IST)30 Jan 2020
West Central Railway Recruitment 2020: इस जानकारी के साथ कर सकेंगे आवेदन

सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 170/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए 70/- रुपए है। आवेदन शुल्‍क उम्‍मीदवार ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन 27 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है।

17:03 (IST)30 Jan 2020
West Central Railway Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

10वीं अथवा 12वीं पास वे उम्‍मीदवार जिनके पास ITI डिप्‍लोमा है, वे आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 21 जनवरी 2020 को की जाएगी। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

16:35 (IST)30 Jan 2020
West Central Railway Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

फिटर 50
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 20
इलेक्ट्रीशियन 60
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग Asst 10
सचिवीय सहायक 05
पेंटर 30
लाइट मोटर वाहन 05
वाहन की मरम्मत और रखरखाव 10
सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर 10
कुल 200

16:03 (IST)30 Jan 2020
West Central Railway Recruitment 2020: अप्रेंटिस के 200 पदों पर मौके

वेस्‍ट सेंट्रल रेलवे में एक्‍ट अप्रेंटिस के 200 पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन wcr.indianrailways.gov.in पर मौजूद है।

15:34 (IST)30 Jan 2020
CUG Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है। ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए जबकि अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cug.ac.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2020 है।

14:59 (IST)30 Jan 2020
CUG Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को पोस्‍ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्‍यता की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार पूरी विज्ञप्ति ठीक से पढ़ें। आयुसीमा गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नियमानुसार निर्धारित है।

14:17 (IST)30 Jan 2020
CUG Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोफेसर 17
एसोसिएट प्रोफेसर 28
असिस्टेंट प्रोफेसर 25
कुल 70

13:08 (IST)30 Jan 2020
CUG Recruitment 2020: प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का शानदार मौका

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात में प्रोफसर, असोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 70 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां विज्ञप्ति में दी गई हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार फौरन cug.ac.in पर विजिट करें।

12:41 (IST)30 Jan 2020
HCL Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

आवेदन करने के लिए किसी भी उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट 25 फरवरी को जारी की जाएगी।

12:12 (IST)30 Jan 2020
HCL Recruitment 2020: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है तथा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ITI डिप्‍लोमा भी अनिवार्य है। आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 28 जनवरी को की जाएगी।

11:37 (IST)30 Jan 2020
HCL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

मेट (खान) 30
ब्लास्टर (माइन्स) 30
फिटर 25
टर्नर 05
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 15
इलेक्ट्रीशियन 30
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 06
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 03
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) 02
मैकेनिक डीजल 10
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक 01
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक 02
वायरमैन 02
कुल 161

10:50 (IST)30 Jan 2020
HCL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर हैं भर्ती के मौके

हिंदुस्‍तान कॉपर लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी शर्तें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार विज्ञप्ति देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर विजिट करें।

06:52 (IST)30 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: कानपुर विश्‍वविद्यालय में प्रोफेसर के पदों पर होनी है भर्ती

छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होगी जिसकी जानकारी विज्ञप्ति में मौजूद है। फॉर्म केवल ऑफलाइन ही स्‍वीकार किए जाएंगे। फॉर्म डाउनलोड करने तथा नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें।

16:50 (IST)29 Jan 2020
Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: MPTET परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी


मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test, (MPTET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब 4 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

16:30 (IST)29 Jan 2020
IIT Kanpur Recruitment 2020: इस जानकारी के साथ कर सकेंगे आवेदन

आवेदन से जुड़ी सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन 27 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है।

16:02 (IST)29 Jan 2020
IIT Kanpur Recruitment 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

प्रोजेक्‍ट इंजीनियर के रिक्‍त 2 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए बीटेक/एमटेक डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्‍त आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क भी नहीं देना है।

15:34 (IST)29 Jan 2020
IIT Kanpur Recruitment 2020: प्रोजेक्‍ट इंजीनियर के पदों पर करें आवेदन

IIT कानपुर में प्रोजेक्‍ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।

15:11 (IST)29 Jan 2020
Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: पुलिस विभाग में निकली हैं बंपर भर्तियां

अगर आप पुलिस की नौकरी चाहते हैं तो अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB), अरुणाचल प्रदेश सरकार, इटानगर ने जीडी कांस्टेबल, आईआरबीएन कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 944 रिक्तियां निकाली हैं। आवेदन की पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार विज्ञप्ति देखें।

14:44 (IST)29 Jan 2020
IIT Hyderabad Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए शुल्‍क नहीं देना है। आवेदन शुरू होने की तिथि 23 जनवरी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।

14:13 (IST)29 Jan 2020
IIT Hyderabad Recruitment 2020: पदानुसार अलग अलग हैं निर्धारित योग्‍यताएं

निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। आयुसीमा भी पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। उम्‍मीदवार योग्‍यताओं की पूरी जानकारी विज्ञप्ति में देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को कोई शुल्‍क नहीं देना है। सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है।