राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने 2026 में होने वाली कई डायरेक्ट भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, लैब असिस्टेंट और फॉरेस्ट गार्ड सहित विभिन्न पदों की परीक्षाएं शामिल हैं।

अप्रैल से जून के बीच होंगी परीक्षाएं

बोर्ड द्वारा जारी यह शेड्यूल पहले प्रकाशित एग्जामिनेशन कैलेंडर और बाद में कुछ विशेष परीक्षाओं को लेकर जारी प्रेस रिलीज के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अनुसार, सभी परीक्षाएं अप्रैल से जून 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।

IIT JAM Admit Card 2026 Postponed: आईआईटी जेएएम एडमिट कार्ड रिलीज डेट आगे बढ़ी, जल्द जारी होगी नई डेट, यहां देखें पूरी जानकारी

CET और नॉन-CET कैटेगरी में होंगी कुल 5 परीक्षाएं

बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत CET और नॉन-CET दोनों श्रेणियों में कुल 5 परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। लैब असिस्टेंट कैडर के तहत जियोग्राफी और साइंस सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग टेस्ट शामिल हैं। पोस्ट के आधार पर एलिजिबिलिटी लेवल ग्रेजुएशन से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक है।

यहां देखें परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

परीक्षा का नामसीईटी स्टेटसपरीक्षा तिथि
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर डायरेक्ट भर्ती परीक्षा-2026नॉन सीईटी18 अप्रैल, 2026
लैब असिस्टेंट संयुक्त प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा भूगोल-2026नॉन सीईटी9 मई, 2026
लैब असिस्टेंट और जूनियर लैब असिस्टेंट के लिए संयुक्त प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा विज्ञान-2026नॉन सीईटी10 मई, 2026
सुपरवाइजर महिला डायरेक्ट भर्ती परीक्षा-2026सीईटी स्नातक18 जून, 2026
फॉरेस्ट गार्ड डायरेक्ट भर्ती परीक्षा-2026सीईटी सीनियर सेकेंडरी28 जून, 2026

पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

यह एग्जाम नोटिफाइड कैटेगरी के हिसाब से होंगे, जिसमें CET असेसमेंट ग्रेजुएशन या सीनियर सेकेंडरी स्टैंडर्ड के हिसाब से होंगे और नॉन CET टेस्ट खास भर्तियों के लिए अलग से होंगे ताकि बोर्ड द्वारा बताए गए सेंटर्स पर एक जैसा एडमिनिस्ट्रेशन हो और पूरे राज्य में तय तरीकों के तहत मॉनिटरिंग हो सके।