राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार, 19 जून 2025 को जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सुबह 11.30 बजे शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस रिजल्ट के साथ-साथ इस साल का पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स के नाम का भी ऐलान हुआ। इस साल राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के टॉपर लड़के रहे हैं। इस दौरान RSOS ने टॉपर्स के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान किया।
Rajasthan States Open School Result 2025 Check Direct Link Here
10वीं और 12वीं में किसने किया टॉप?
इस बार कक्षा 12वीं बालोतरा के सुमित ने टॉप किया है। उनके 86% मार्क्स आए हैं। राजसमंद के प्रियांक ने 85.08% अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है। वहीं कक्षा 10वीं में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं में इस साल जोधपुर के अरमान ने टॉप किया है। अरमान के कुल 85.04 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। सिरोही के गजेंद्र सिंह ने 83.08% मार्क्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
लड़कियों में चुरू की रुखसाना बेगम रहीं टॉपर
RSOS कक्षा 12वीं की परीक्षा में लड़कियों की कैटेगरी में चूरू की रुखसाना बेगम ने 88.06% अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं डूंगरपुर की खुशबु जैन ने 88% मार्क्स आए हैं। कक्षा 10वीं में जोधपुर के अरमान ने 85.04% और सिरोही के गजेंद्र सिंह ने 83.08% अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा लड़की वर्ग में जयपुर की हीना ने 89.08%, फलोदी की ममता और जैसलमेर की चंदू कंवर ने 85% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है।
RSOS Result 2025: Live Updates
टॉपर्स को क्या मिलेगा इनाम?
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने रिजल्ट की घोषणा के दौरान ही टॉपर्स को दिए जाने वाली प्राइज मनी की भी जानकारी दे दी। बोर्ड की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स में पहला स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपए की राशि मिलेगी। दूसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को 11 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही जिले के हर टॉपर को 11 हजार की राशि मिलेगी। इस दौरान टॉपर्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
कैसा रहा रिजल्ट?
बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के मार्च-मई 2025 सत्र में आयोजित की गई परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल मिलाकर करीब 1 लाख के करीब बच्चे उपस्थित हुए थे जिसमें से 53 हजार के करीब कक्षा 10वीं के 50 हजार के करीब बच्चे कक्षा 12वीं के थे। इसमें से कक्षा 10वीं में इस बार कुल 13603 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की है तो वहीं कक्षा 12वीं में 13477 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कक्षा 10वीं में 2407 बच्चे आंशिक रूप से पास हुए हैं जबकि 12वीं में 3346 बच्चे आंशिक रूप से पास हुए हैं। RSOS 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक आयोजित की गई थीं।